पटना : पटना के मसौढ़ी थाना क्षेत्र में सिलेंडर ब्लास्ट के मामले में राहत और बचाव कार्य में जुट गया है. अनुमंडल पदाधिकारी ने दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर भेजा है. इसके अलावा 4 एंबुलेंस को भी तैनात किया है. घटना स्थल पर कई लोग घायल हुए थे जिन्हें एंबुलेंस के जरिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया.
अग्निकांड पीड़ितों के लिए प्रशासन ने किया इंताजम: घायलों में एक घायल व्यक्ति को PMCH पटना रेफर किया गया. शेष सभी को प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर जाने दिया गया. इसके पाश्चात् अनुमंडल पदाधिकारी, मसौढ़ी/ प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी, मसौढ़ी के साथ घटना स्थल का भ्रमण किया गया. पीड़ित परिवार को अनाज उपलब्ध कराया गया एवं तत्काल आवास के लिए मनरेगा भवन में व्यव्स्था करायी गयी.
अंचलाधिकारी कर रहे त्वरित कार्रवाई: प्रशासन ने अग्निकांड में हुई क्षति के तहत मिलने वाली सहायता अनुदान के संबंध में घटना स्थल पर से ही अंचलाधिकारी, मसौढ़ी को तत्काल ही आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया, ताकि जल्द से जल्द सहायता अनुदान राशि पीड़ित परिवार को मिल जाय. अंचलाधिकारी, मसौढ़ी द्वारा इस पर कार्रवाई की जा रही है.
कई लोग हुए थे जख्मी : चपौर अग्निकांड में कई लोग जख्मी हुए हैं. जिसमें दो की हालत गंभीर है, जिसे पीएमसीएच भेजा गया है. सभी अग्निपिड़ितों को फिलहाल मनरेगा भवन में ठहरने के लिए जगह बनाई गई है. सबको राशन पानी की व्यवस्था की गई है. अन्य सभी बचाव राहत कर चलाए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
- पटना के होटल में लगी आग से 6 की गई जान, करोड़ों का होटल भी स्वाहा, क्या नहीं थे फायर सेफ्टी के इंतजाम? - Fire In Patna
- पटना अगलगी मामले में पाल और अमृत होटल के मालिकों पर FIR, सामने आई हादसे की बड़ी लापरवाही - fire in patna hotel
- बच्चों से भरी स्कूल वैन में लगी आग, 5 बच्चे गंभीर रूप से झुलसे - Saran School Van Fire