ETV Bharat / state

मसौढ़ी चपौर अग्निकांड : सिलेंडर ब्लास्ट मामले में घटना स्थल का SDM ने लिया जायजा, कई लोग हुए थे जख्मी - Masaurhi cylinder blast case

मसौढ़ी थाना क्षेत्र के चकोर के अग्निकांड में पीड़ितों के लिए अनुमंडल प्रशासन ने मनरेगा भवन कार्यालय में ठहरने की व्यवस्था की है इसके अलावा राशन पानी की व्यवस्था करते हुए राहत कार्य चलाए हैं.

मसौढ़ी चपौर अग्निकांड
मसौढ़ी चपौर अग्निकांड
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 26, 2024, 10:37 PM IST

Updated : Apr 27, 2024, 9:18 AM IST

पटना : पटना के मसौढ़ी थाना क्षेत्र में सिलेंडर ब्लास्ट के मामले में राहत और बचाव कार्य में जुट गया है. अनुमंडल पदाधिकारी ने दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर भेजा है. इसके अलावा 4 एंबुलेंस को भी तैनात किया है. घटना स्थल पर कई लोग घायल हुए थे जिन्हें एंबुलेंस के जरिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया.

अग्निकांड पीड़ितों के लिए प्रशासन ने किया इंताजम: घायलों में एक घायल व्यक्ति को PMCH पटना रेफर किया गया. शेष सभी को प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर जाने दिया गया. इसके पाश्चात् अनुमंडल पदाधिकारी, मसौढ़ी/ प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी, मसौढ़ी के साथ घटना स्थल का भ्रमण किया गया. पीड़ित परिवार को अनाज उपलब्ध कराया गया एवं तत्काल आवास के लिए मनरेगा भवन में व्यव्स्था करायी गयी.

अंचलाधिकारी कर रहे त्वरित कार्रवाई: प्रशासन ने अग्निकांड में हुई क्षति के तहत मिलने वाली सहायता अनुदान के संबंध में घटना स्थल पर से ही अंचलाधिकारी, मसौढ़ी को तत्काल ही आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया, ताकि जल्द से जल्द सहायता अनुदान राशि पीड़ित परिवार को मिल जाय. अंचलाधिकारी, मसौढ़ी द्वारा इस पर कार्रवाई की जा रही है.

कई लोग हुए थे जख्मी : चपौर अग्निकांड में कई लोग जख्मी हुए हैं. जिसमें दो की हालत गंभीर है, जिसे पीएमसीएच भेजा गया है. सभी अग्निपिड़ितों को फिलहाल मनरेगा भवन में ठहरने के लिए जगह बनाई गई है. सबको राशन पानी की व्यवस्था की गई है. अन्य सभी बचाव राहत कर चलाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

पटना : पटना के मसौढ़ी थाना क्षेत्र में सिलेंडर ब्लास्ट के मामले में राहत और बचाव कार्य में जुट गया है. अनुमंडल पदाधिकारी ने दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर भेजा है. इसके अलावा 4 एंबुलेंस को भी तैनात किया है. घटना स्थल पर कई लोग घायल हुए थे जिन्हें एंबुलेंस के जरिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया.

अग्निकांड पीड़ितों के लिए प्रशासन ने किया इंताजम: घायलों में एक घायल व्यक्ति को PMCH पटना रेफर किया गया. शेष सभी को प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर जाने दिया गया. इसके पाश्चात् अनुमंडल पदाधिकारी, मसौढ़ी/ प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी, मसौढ़ी के साथ घटना स्थल का भ्रमण किया गया. पीड़ित परिवार को अनाज उपलब्ध कराया गया एवं तत्काल आवास के लिए मनरेगा भवन में व्यव्स्था करायी गयी.

अंचलाधिकारी कर रहे त्वरित कार्रवाई: प्रशासन ने अग्निकांड में हुई क्षति के तहत मिलने वाली सहायता अनुदान के संबंध में घटना स्थल पर से ही अंचलाधिकारी, मसौढ़ी को तत्काल ही आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया, ताकि जल्द से जल्द सहायता अनुदान राशि पीड़ित परिवार को मिल जाय. अंचलाधिकारी, मसौढ़ी द्वारा इस पर कार्रवाई की जा रही है.

कई लोग हुए थे जख्मी : चपौर अग्निकांड में कई लोग जख्मी हुए हैं. जिसमें दो की हालत गंभीर है, जिसे पीएमसीएच भेजा गया है. सभी अग्निपिड़ितों को फिलहाल मनरेगा भवन में ठहरने के लिए जगह बनाई गई है. सबको राशन पानी की व्यवस्था की गई है. अन्य सभी बचाव राहत कर चलाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Apr 27, 2024, 9:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.