गौरेला पेण्ड्रा मरवाही: जिले में बढ़ते सड़क दुर्घटनाओं को लेकर एक बच्ची ने बड़ा कदम उठाया है. मरवाही की रहने वाली 11वीं की छात्रा शाताक्षी ने 16 लोगों को अपने जन्मदिन पर हेलमेट बांटा है. शाताक्षी ने अपने 16वें जन्मदिन पर मरवाही थाने पहुचकर बिना हेलमेट बाइक चलाने वाले 16 लोगों को हेलमेट बांटा. इस उत्कृष्ट काम को लेकर जिले की पुलिस कप्तान ने प्रशस्ति पत्र और अवॉर्ड देकर शाताक्षी को सम्मानित किया है.
अपने जन्मदिन पर 16 लोगों को बांटे हेलमेट: डीएवी स्कूल की 11वीं की छात्रा शताक्षी तिवारी ने जिले में बढ़ते सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एक नेक पहल की. शाताक्षी ने अपने जन्मदिन के मौके पर बगैर हेलमेट के मोटरसाइकिल चलाने वालों को हेलमेट वितरण किया. साथ ही हेलमेट वितरण कर यातायात सुरक्षा मुहिम अभियान चलाकर एक अनोखी मिसाल पेश की है. शताक्षी अपने जन्मदिन के मौके पर मरवाही थाने में अपने परिजनों के साथ पहुंची. यहां शाताक्षी ने बगैर हेलमेट वाले 16 मोटरसाइकिल चालकों को हेलमेट वितरण किया.
बढ़ते रोड एक्सीडेंट को रोकने के लिए होनहार छात्र शताक्षी तिवारी गौरेला पेंड्रा मरवाही में युवा आईकन की तरह काम कर रही है. जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के बच्चों के लिए वो रोल मॉडल की तरह काम कर रही है. -भावना गुप्ता, एसपी, गौरेला पेंड्रा मरवाही
एसपी ने किया सम्मानित: पुलिस कप्तान भावना गुप्ता ने सुगम यातायात को लेकर हेलमेट मुहिम को बढ़ावा देने के लिए प्रशस्ति पत्र और अवॉर्ड देकर उन्हें सम्मानित किया है. शाताक्षी ने भी एसपी भावना गुप्ता से सम्मानित होने पर एसपी का अभार जताया है.