जैसलमेर. राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक की नाचना शाखा में हुए गबर का खुलासा करते हुए जैसलमेर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने बताया कि गत 29 जून 2023 को जैसलमेर जिले की राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक ने जिले के पुलिस थाना नाचना पर रिपोर्ट पेश कर बताया कि बैंक के पदाधिकारियों समेत कुछ अन्य व्यक्तियों ने मिलीभगत कर कूटरचित दस्तावेज तैयार किए. साथ ही उन दस्तावेजों के आधार पर अयोग्य व्यक्तियों को नियम विरुद्ध जानबूझकर अवैध तरीके से ऋण स्वीकृत व वितरित किए हैं.
रिपोर्ट में बताया गया कि जिन लोगों को ऋण स्वीकृत व वितरित किए जा रहा हैं, वे लोग बैंक की ओर से जारी ऋण प्राप्ति के नियमों व शर्तों को पूरा नहीं करते हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि बैंक के पदाधिकारियों समेत कुछ अन्य व्यक्तियों ने पूर्व नियोजित आपराधिक षड्यंत्र के तहत आपसी मिलीभगत कर स्वयं अवैध लाभ प्राप्त करने के उद्धेश्य से तथा बैंक को अवैध हानि पहुंचाने के उद्देश्य से अयोग्य व्यक्तियों के कूटरचित दस्तावेज तैयार किए एवं उन दस्तावेजों के आधार पर आपराधिक षड्यंत्र के तहत ऋण प्राप्त करने के लिए अयोग्य व्यक्तियों को भी जानबूझकर अवैध तरीके से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बैंक के नियमों के विपरित जाकर ऋण स्वीकृत एवं वितरित किया. जिसकी वजह से बैंक शाखा को करीब 70 लाख 65 हजार 900 रुपये से अधिक की हानि एवं अपूर्तनीय क्षति हुई है.
पढ़ें : आरजीएचएस राशि का गबन करने के आरोपी की जमानत खारिज
राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज करवाए जाने के बाद पुलिस द्वारा इस मामले में अनुसंधान शुरू किया गया. वहीं, प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार राजोरा के निर्देशन व गिरधर सिंह पुलिस उप अधीक्षक व थानाधिकारी पुलिस थाना साइबर क्राइम जैसलमेर प्रकरण की जांच कर मुल्जिम की तलाश शुरू की गई.
जिसके बाद जैसलमेर साइबर क्राइम पुलिस थाना की टीम ने प्रकरण के मास्टर माइंड रघुनाथराम पुत्र भीखाराम उम्र 34 साल निवासी आसकन्द्रा पुलिस थाना नाचना जैसलमेर को दस्तयाब कर पूछताछ की. पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार किया गया. वहीं, पुलिस अधीक्षक सांगवान ने बताया कि मुल्जिम को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया है. उन्होंने बताया कि मुल्जिम से पूछताछ व विस्तृत अनुसंधान जारी है.