ETV Bharat / state

शहीद जवान चौहन के ससुराल स्थित घर पर लटका रहा ताला, असम सीएम के आने से पहले कहां चली गई दिवंगत की पत्नी और बच्चे - Murder of policeman Chauhan Hembram - MURDER OF POLICEMAN CHAUHAN HEMBRAM

Himanta Biswa Sarma in Giridih. असम के सीएम हिमंता बिस्वा शर्मा गिरिडीह के बेंगाबाद में स्थित शहीद पुलिस कांस्टेबल चौहन हेम्ब्रम के घर पर पहुंचे. लेकिन दिवंगत की पत्नी और बच्चे से मुलाकात नहीं हो सकी. आखिर एक दिन पहले जिस परिवार ने मुलाकात पर सहमति जताई थी वह परिवार अचानक कहां चला गया. भाजपा ने इसे राजनीतिक साजिश बताया है.

Murder of policeman Chauhan Hembram
चौहन हेंब्रम के ससुराल में ताला (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 17, 2024, 4:35 PM IST

गिरिडीह: हजारीबाग में जिस कांस्टेबल चौहन हेम्ब्रम की हत्या सजायाफ्ता अपराधी शाहिद अंसारी ने कर दी थी उस शहीद के बेंगाबाद स्थित घर (शहीद के ससुराल में बने घर) पर ताला लटका हुआ है. घरवाले कल शाम तक यहीं थे लेकिन शनिवार को घर पर कोई नहीं था. यहां पता चला कि रात एक बजे ही दिवंगत की पत्नी, बेटा और बेटी को ले जाया गया. संभवतः दिवंगत के परिजन को अनुकम्पा के आधार पर मिलने वाली सहायता का लाभ दिलवाने के लिए ले जाया गया.

संवाददाता अमरनाथ सिन्हा की रिपोर्ट (ईटीवी भारत)
इधर असम सीएम के आने से पहले पत्नी-बच्चों के घर पर नहीं पाने पर ईटीवी भारत ने शुक्रवार को उनके घर आये भाजपा नेता सिकन्दर हेम्ब्रम से बात की. सिकंदर ने बताया कि शनिवार को असम के सीएम के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दिवंगत के परिजनों से मिलने आने वाले हैं इसकी सूचना देने वे कल ही पार्टी के साथी के साथ दिवंगत के बेंगाबाद स्थित घर पर पहुंचे थे. यहां पर उनकी मुलाकात दिवंगत की पत्नी मोती मराण्डी, पुत्र महेश हेम्ब्रम, बेटी स्वाति, ससुर चूड़ा मरांडी, सास बड़की देवी से हुई थी.

सभी को बताया गया था कि असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी मिलने आयेंगे. परिजनों ने मिलने की इच्छा भी जाहिर की थी लेकिन जब शनिवार की सुबह 8 बजे हमलोग पहुंचे तो यह पता चला कि घर पर ताला लगा हुआ है और कोई है ही नहीं. इनका कहना है कि साजिश के तहत पत्नी और बच्चों को हटाया गया ताकि असम के सीएम और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात नहीं हो सके.

घटना के बाद आया था प्रशासन

दूसरी तरफ दिवंगत के पैतृक गांव से बेंगाबाद पहुंचे एक ग्रामीण ने बताया कि हजारीबाग में घटना घटने के बाद मृतक के पार्थिव शरीर को लेकर प्रशासन के लोग आए थे. प्रशासन के लोगों ने घरवालों से बात की थी.

ये भी पढ़ें-

शहीद कांस्टेबल चौहन हेम्ब्रम की मां से मिले असम के सीएम, कहा हत्यारे को गिरफ्तार कर फांसी की सजा दिलवाएं हेमंत - Chauhan Hembram murder case

बांग्लदेशी घुसपैठ के बाद हवलदार हत्या मामले पर बीजेपी लाल, हिमंता ने कहा- तुष्टिकरण के कारण नहीं पकड़ा गया आरोपी - Himanta Biswa Sarma

गिरिडीह: हजारीबाग में जिस कांस्टेबल चौहन हेम्ब्रम की हत्या सजायाफ्ता अपराधी शाहिद अंसारी ने कर दी थी उस शहीद के बेंगाबाद स्थित घर (शहीद के ससुराल में बने घर) पर ताला लटका हुआ है. घरवाले कल शाम तक यहीं थे लेकिन शनिवार को घर पर कोई नहीं था. यहां पता चला कि रात एक बजे ही दिवंगत की पत्नी, बेटा और बेटी को ले जाया गया. संभवतः दिवंगत के परिजन को अनुकम्पा के आधार पर मिलने वाली सहायता का लाभ दिलवाने के लिए ले जाया गया.

संवाददाता अमरनाथ सिन्हा की रिपोर्ट (ईटीवी भारत)
इधर असम सीएम के आने से पहले पत्नी-बच्चों के घर पर नहीं पाने पर ईटीवी भारत ने शुक्रवार को उनके घर आये भाजपा नेता सिकन्दर हेम्ब्रम से बात की. सिकंदर ने बताया कि शनिवार को असम के सीएम के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दिवंगत के परिजनों से मिलने आने वाले हैं इसकी सूचना देने वे कल ही पार्टी के साथी के साथ दिवंगत के बेंगाबाद स्थित घर पर पहुंचे थे. यहां पर उनकी मुलाकात दिवंगत की पत्नी मोती मराण्डी, पुत्र महेश हेम्ब्रम, बेटी स्वाति, ससुर चूड़ा मरांडी, सास बड़की देवी से हुई थी.

सभी को बताया गया था कि असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी मिलने आयेंगे. परिजनों ने मिलने की इच्छा भी जाहिर की थी लेकिन जब शनिवार की सुबह 8 बजे हमलोग पहुंचे तो यह पता चला कि घर पर ताला लगा हुआ है और कोई है ही नहीं. इनका कहना है कि साजिश के तहत पत्नी और बच्चों को हटाया गया ताकि असम के सीएम और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात नहीं हो सके.

घटना के बाद आया था प्रशासन

दूसरी तरफ दिवंगत के पैतृक गांव से बेंगाबाद पहुंचे एक ग्रामीण ने बताया कि हजारीबाग में घटना घटने के बाद मृतक के पार्थिव शरीर को लेकर प्रशासन के लोग आए थे. प्रशासन के लोगों ने घरवालों से बात की थी.

ये भी पढ़ें-

शहीद कांस्टेबल चौहन हेम्ब्रम की मां से मिले असम के सीएम, कहा हत्यारे को गिरफ्तार कर फांसी की सजा दिलवाएं हेमंत - Chauhan Hembram murder case

बांग्लदेशी घुसपैठ के बाद हवलदार हत्या मामले पर बीजेपी लाल, हिमंता ने कहा- तुष्टिकरण के कारण नहीं पकड़ा गया आरोपी - Himanta Biswa Sarma

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.