चूरू. जिले की राजगढ़ तहसील में उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले की एक 25 वर्षीय विवाहिता से उसके जेठ के द्वारा दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है. विवाहिता ने अपने पति पर भी गंदा काम करने का आरोप लगाया है. राजगढ़ थानाधिकारी पुष्पेंद्र झांझड़िया ने बताया कि पुलिस ने आईपीसी की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पीड़िता का चूरू के राजकीय भारतीय जिला अस्पताल में मेडिकल करवाया.
पीड़िता ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के मेरठ की रहने वाली है. अप्रैल 2023 में उसकी शादी राजगढ़ तहसील के पहाड़सर गांव निवासी एक व्यक्ति से हुई थी. शादी के बाद वह राजगढ़ में रह रही थी. शादी के बाद पति और ससुराल पक्ष के लोग उससे 2 लाख रुपए की मांग करते थे. उसे कुरूप बताकर उसे प्रताड़ित किया जाता था. पति उसके साथ मारपीट करता था. 2 लाख रुपए की मांग पूरी नहीं करने की वजह से उसका जेठ भी उसे पर गंदी नजर रखता था. एक दिन जब एक कमरे में अकेली थी, तो जेठ ने जबरदस्ती उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. जब उसने पति और जेठानी को इसकी शिकायत की, तो उन्होंने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी.
पढ़ें: विवाहिता से दुष्कर्म करने वाले जेठ को 10 साल का कारावास
विवाहिता ने आरोप लगाया कि पति उससे पीछा छुड़ाने के लिए अप्राकृतिक तौर पर उसके साथ गंदे काम करता था. जब वह गर्भवती थी तो उसके जेठ ने मारपीट के दौरान उसके पेट पर लात मारी, जिसकी वजह से उसका गर्भपात हो गया. उनके इस प्रताड़ना के बाद भी पीड़िता ने घर नहीं छोड़ा, तो आरोपी पति और ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया. उसके बार-बार प्रार्थना करने के बावजूद घर में नहीं घुसने दिया गया. राजगढ़ पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया है. पीड़िता का चूरू के राजकीय भारतीय जिला अस्पताल में मेडिकल करवाया गया.