अलवर. जिले के गोविन्दगढ़ थाने क्षेत्र के एक गांव से दो बच्चों की मां अपने से उम्र में 5 वर्ष छोटे अपने मौसेरे भाई के साथ भाग गई. बाद में विवाहिता और उसके प्रेमी को परिजनों ने पकड़ लिया और प्रेमी की पिटाई कर दी. पुलिस ने युवक की पिटाई के मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है.
नाशवारी चौकी इंचार्ज रमेश मीणा ने बताया कि विवाहिता के भाई ने गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया था. इस बीच विवाहिता के परिजन उसे अपने स्तर पर ढूंढते रहे. उन्हें विवाहिता अपने प्रेमी के साथ अलवर के एमआईए थाना क्षेत्र में मिल गई. परिजन विवाहिता को अपने साथ ले गए और तिलवाड़ के समीप प्रेमी युवक के साथ बेहरमी से मारपीट की. मीणा ने बताया कि युवक के साथ मारपीट की सूचना मिलने पर गोविंदगढ़ थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोविंदगढ़ पहुंचाया. वहीं इस मामले में 7 युवकों को शांति भंग में गिरफ्तार किया गया.
पढ़ें: प्रेमिका का शादी से इनकार, नाराज प्रेमी ने माता-पिता को उतारा मौत के घाट
विवाह समारोह में हुई थी दोस्ती: पुलिस ने बताया कि विवाहिता और युवक कुछ दिन पहले नगली में हुई शादी में मिले थे. वहीं से दोनों के बीच दोस्ती हुई थी. युवक रिश्ते में विवाहिता के मौसी का लड़का लगता है. नाशवारी चौकी इंचार्ज ने बताया कि 23 वर्षीय पीड़ित युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोविंदगढ़ में भर्ती कराया था, वहां से उसे अलवर रैफर कर दिया गया है.