धौलपुर: राजाखेड़ा थाना क्षेत्र के नादौली गांव में शनिवार को 26 साल की विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया. पिता ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है.
मुंबई निवासी पिता चंद्रभान सोलंकी ने बताया कि 3 वर्ष पूर्व पुत्री निकिता की शादी राजाखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव नादौली निवासी पवन ठाकुर के साथ संपन्न की थी. तत्कालीन समय पर ससुराल पक्ष के लोगों की डिमांड के मुताबिक शादी में नगदी, आभूषण, कपड़े, बर्तन आदि दहेज के रूप में दिया था. आरोप लगाते हुए कहा शादी के कुछ समय पश्चात ही ससुराल पक्ष के लोग निकिता के साथ मारपीट कर अतिरिक्त दहेज में कार की डिमांड करने लगे. इसके कारण बेटी के साथ मारपीट करने लगे.
समाज के पंच-पटेलों को बिठाकर कई मर्तबा पंचायतों का भी आयोजन किया. पिता ने बताया ससुराल पक्ष के लोग नहीं माने और बेटी के साथ आए दिन मारपीट करते रहे. शनिवार तड़के बेटी की हत्या कर दी और डेड बॉडी को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की. घटना को लेकर मनिया सीओ राजेश शर्मा ने बताया कि संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता ने आत्महत्या की है. उन्होंने बताया कि मृतका का मायके पक्ष की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया. पिता की रिपोर्ट पर ससुराल पक्ष के करीब आधा दर्जन लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है.
शुक्रवार रात को पिता से की थी बात: मृतका निकिता ने शुक्रवार रात्रि को अपने पिता चंद्रभान सोलंकी से मोबाइल पर बात की थी. पिता ने बताया पति चाचा ससुर, सास एवं ननद द्वारा बेरहमी से मारपीट की जा रही थी. इसके बाद फोन कट गया था. शनिवार सुबह बेटी की मौत होने की सूचना मिली थी. घटना के कारणों की पुलिस जांच कर रही है.