कानपुर : जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. नवाबगंज इलाके के एक परिवार ने बेटी के लिए मैट्रिमोनियल साइट पर लड़का ढूंढा. खोजबीन में युवक बेरोजगार निकला. इसके बाद परिजनों ने शादी से मना कर दिया. हालांकि, लड़के ने फोन पर बात कर लड़की को अपने प्यार के झांसे में फंसा लिया. इसके बाद उसे लेकर फरार हो गया. लड़की के परिजनों ने लड़के और उसके परिवार वालों के खिलाफ नवाबगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक कॉलोनी में रहने वाले व्यक्ति ने बताया कि उनकी बेटी की 28 साल की है. उसकी शादी के लिए परिवार के लोगों ने मैट्रिमोनियल साइट से लड़के की तलाश शुरू की. साइट से एस दुबे नाम के लड़के से उनका संपर्क हुआ. इसके बाद लड़की के परिवार वाले लड़के के घर उसे देखने के लिए पहुंचे. इस दौरान लड़के के बेरोजगार होने व घर वालों की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के चलते लड़की के घर वालों ने शादी से मना कर दिया.
आरोप है कि इसके बावजूद युवक उनकी बेटी से फोन पर लगातार बात करता रहा. उसने युवती को प्रेम जाल में फंसा लिया. इसके बाद वह उनकी बेटी को 14 जनवरी की रात लेकर फरार हो गया. बेटी की काफी खोजबीन करने के बाद भी जब उसका कुछ भी पता ना चल सका तो परिजनों ने इस की शिकायत नवाबगंज थाने में दर्ज कराई.
डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी युवक की तलाश की जा रही है. लड़की की सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस की टीमें लगाई गईं हैं. फिलहाल दोनों के मोबाइल अभी बंद बता रहे हैं.
यह भी पढ़ें: कानपुर में स्कूल संचालक से क्रेडिट कार्ड अपडेट करने के नाम पर 59 लाख की ठगी
यह भी पढ़ें: कानपुर में महिला से रेप और ब्लैकमेलिंग, आरोपी ई-रिक्शा ड्राइवर के खिलाफ FIR दर्ज