ETV Bharat / state

माओवादी सीताराम रजवार ने थाना में जवानों की हत्या कर लूट लिए थे सभी हथियार, बिहार-झारखंड में दर्ज हैं 51 मामले - Maoist Sitaram Rajwar - MAOIST SITARAM RAJWAR

Rewarded Naxalite arrested. 13 लाख का इनामी माओवादी सीताराम रजवार ने 2001 में बिहार के औरंगाबाद के माली थाना में हमला कर छह जवानों की हत्या कर दी थी. जवानों की हत्या के बाद थाना में मौजूद सभी हथियार को लूट लिया था. सीताराम रजवार पर झारखंड सरकार ने 10 लाख जबकि बिहार की सरकार ने तीन लाख रुपए का इनाम रखा हुआ था.

Rewarded Naxalite arrested
पुलिस की गिरफ्त में माओवादी (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 9, 2024, 2:52 PM IST

Updated : Aug 9, 2024, 3:28 PM IST

पलामू: पलामू पुलिस ने सर्च अभियान चला कर इनामी माओवादी सीताराम रजवार को गिरफ्तार किया है. सीताराम रजवार ने पलामू पुलिस के समक्ष कई खुलासे किए हैं. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि सीताराम रजवार के पास से एक पत्र बरामद हुआ है जिसमें कई बातों का जिक्र है. सीताराम रजवार माओवादियों का जोनल कमांडर है और झारखंड बिहार सीमावर्ती इलाके में सक्रिय था. पलामू पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है. एसपी ने बताया कि सीताराम रजवार माओवादी नितेश यादव के दस्ते का सदस्य था. पुलिस को कई बातों की जानकारी मिली है जिसके बाद आगे का सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जमा हुए थे माओवादी

पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के झरगड़ा के झपिया पहाड़ के पास जमे हुए हैं. इसी सूचना के आलोक में पुलिस ने सर्च अभियान शुरू किया था. पुलिस के पहाड़ पर पहुंचने के बाद कुछ लोग अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति को पकड़ा तो पता चला कि यह सीताराम रजवार है. पुलिस की छापेमारी में हुसैनाबाद एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो हुसैनाबाद थाना प्रभारी संजय कुमार यादव, लठेया पिकेट प्रभारी धर्मवीर कुमार यादव शामिल थे.

जन अदालत लगाकर पूरे परिवार को चढ़ा दिया था फांसी

संजय गोदराम पर झारखंड और बिहार में 51 से अधिक नक्सल हमले को अंजाम देने का आरोप है. 2021-22 में बिहार के औरंगाबाद के इलाके में माओवादियों ने जन अदालत लगाकर एक ही परिवार के दो महिला और पुरुष को फांसी पर चढ़ा दिया था. सीताराम रजवार के नेतृत्व में ही माओवादियों ने जन अदालत लगाया था. 2018-19 में बिहार के देव थाना क्षेत्र में एक जमींदार की हत्या करने की घटना में सीताराम रजवार शामिल था. राजेंद्र खरवार पर झारखंड में 28 और बिहार में 23 नक्सली हमले को अंजाम देने का आरोप है.

पलामू: पलामू पुलिस ने सर्च अभियान चला कर इनामी माओवादी सीताराम रजवार को गिरफ्तार किया है. सीताराम रजवार ने पलामू पुलिस के समक्ष कई खुलासे किए हैं. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि सीताराम रजवार के पास से एक पत्र बरामद हुआ है जिसमें कई बातों का जिक्र है. सीताराम रजवार माओवादियों का जोनल कमांडर है और झारखंड बिहार सीमावर्ती इलाके में सक्रिय था. पलामू पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है. एसपी ने बताया कि सीताराम रजवार माओवादी नितेश यादव के दस्ते का सदस्य था. पुलिस को कई बातों की जानकारी मिली है जिसके बाद आगे का सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जमा हुए थे माओवादी

पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के झरगड़ा के झपिया पहाड़ के पास जमे हुए हैं. इसी सूचना के आलोक में पुलिस ने सर्च अभियान शुरू किया था. पुलिस के पहाड़ पर पहुंचने के बाद कुछ लोग अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति को पकड़ा तो पता चला कि यह सीताराम रजवार है. पुलिस की छापेमारी में हुसैनाबाद एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो हुसैनाबाद थाना प्रभारी संजय कुमार यादव, लठेया पिकेट प्रभारी धर्मवीर कुमार यादव शामिल थे.

जन अदालत लगाकर पूरे परिवार को चढ़ा दिया था फांसी

संजय गोदराम पर झारखंड और बिहार में 51 से अधिक नक्सल हमले को अंजाम देने का आरोप है. 2021-22 में बिहार के औरंगाबाद के इलाके में माओवादियों ने जन अदालत लगाकर एक ही परिवार के दो महिला और पुरुष को फांसी पर चढ़ा दिया था. सीताराम रजवार के नेतृत्व में ही माओवादियों ने जन अदालत लगाया था. 2018-19 में बिहार के देव थाना क्षेत्र में एक जमींदार की हत्या करने की घटना में सीताराम रजवार शामिल था. राजेंद्र खरवार पर झारखंड में 28 और बिहार में 23 नक्सली हमले को अंजाम देने का आरोप है.

ये भी पढ़ें-

10 लाख का इनामी माओवादी जोनल कमांडर गिरफ्तार, 70 अधिक हमले का है आरोपी - Naxalite arrested

नक्सली के नाम पर लेवी मांगने वाला शख्स पकड़ाया, आपराधिक संगठन का एक सदस्य भी गिरफ्तार - Criminals arrested

Last Updated : Aug 9, 2024, 3:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.