ETV Bharat / state

यात्रीगण ध्यान दें! 6 जुलाई से रोककर चलाई जाएंगी अमृतसर-कटिहार समेत कई ट्रेनें, जानिए शेड्यूल - RAILWAY News - RAILWAY NEWS

मुंडेरवा यार्ड में इंजीनियरिंग कार्य की वजह से कई ट्रेनों को रोककर संचालित (RAILWAY NEWS) किया जाएगा. जानिए आनन्द विहार से छह जुलाई को चलने वाली कौन-कौन सी ट्रेनें होंगी.

ट्रेनों का संचालन (फाइल फोटो)
ट्रेनों का संचालन (फाइल फोटो) (फोटो क्रेडिट : Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 4, 2024, 10:46 PM IST

लखनऊ : रेलवे प्रशासन की तरफ से मुंडेरवा यार्ड में इंजीनियरिंग कार्य की वजह से कई ट्रेनों को रोककर संचालित किया जाएगा. इस दौरान आनन्द विहार से छह जुलाई को चलने वाली 14010 आनन्द विहार-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस दो घंटे, सात व आठ जुलाई को कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस 30 मिनट, अमृतसर से आठ जुलाई को चलने वाली 15078 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस गोमतीनगर से एक घंटे और सात जुलाई को एर्नाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस 50 मिनट रोककर संचालित की जाएंगी.

गोरखपुर-महबूबनगर वाया ऐशबाग ट्रेन छह जुलाई से : ट्रेन नंबर 05303 गोरखपुर से महबूबनगर के बीच विशेष ट्रेन 6 से 27 जुलाई तक हर शनिवार को सुबह 8.30 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन ऐशबाग में दोहपर 01.35 बजे पहुंचकर दूसरे दिन शाम महबूबनगर 07.15 बजे पहुंचेगी. वापसी में 05304 महबूबनगर से सात से 28 जुलाई तक हर रविवार को रात 10.10 बजे चलकर तीसरे दिन सुबह 07.25 बजे ऐशबाग पहुंचेगी.

मुंबई के लिए बादशाहनगर से गुजरेंगी विशेष ट्रेन : पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे प्रशासन यात्रियों की भीड़ को देखते हुए मुंबई के लिए विशेष ट्रेन 12 से 26 जुलाई तक चलाने जा रहा है. 05053 गोरखपुर से हर शुक्रवार को 9.30 बजे चलकर बादशाहनगर और ऐशबाग में ठहराव करते हुए दूसरे दिन शाम को छह बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. वापसी में 05054 बांद्रा से हर शनिवार को रात 09.15 बजे चलकर तीसरे दिन मध्यरात्रि बादशाहनगर में ठहराव करते हुए गोरखपुर तड़के 6.25 बजे पहुंचेगी.

यह भी पढ़ें : उन्नत शिंकानसेन तकनीक से लैस होगा मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन कॉरिडोर, नहीं होगी रेल दुर्घटना - Bullet Train Corridor

यह भी पढ़ें : यात्रीगण ध्यान दें! 48 ट्रेनें निरस्त; कई के रूट बदले, महाकुंभ में चलेगी स्पेशल ट्रेन - RAILWAY News

लखनऊ : रेलवे प्रशासन की तरफ से मुंडेरवा यार्ड में इंजीनियरिंग कार्य की वजह से कई ट्रेनों को रोककर संचालित किया जाएगा. इस दौरान आनन्द विहार से छह जुलाई को चलने वाली 14010 आनन्द विहार-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस दो घंटे, सात व आठ जुलाई को कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस 30 मिनट, अमृतसर से आठ जुलाई को चलने वाली 15078 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस गोमतीनगर से एक घंटे और सात जुलाई को एर्नाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस 50 मिनट रोककर संचालित की जाएंगी.

गोरखपुर-महबूबनगर वाया ऐशबाग ट्रेन छह जुलाई से : ट्रेन नंबर 05303 गोरखपुर से महबूबनगर के बीच विशेष ट्रेन 6 से 27 जुलाई तक हर शनिवार को सुबह 8.30 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन ऐशबाग में दोहपर 01.35 बजे पहुंचकर दूसरे दिन शाम महबूबनगर 07.15 बजे पहुंचेगी. वापसी में 05304 महबूबनगर से सात से 28 जुलाई तक हर रविवार को रात 10.10 बजे चलकर तीसरे दिन सुबह 07.25 बजे ऐशबाग पहुंचेगी.

मुंबई के लिए बादशाहनगर से गुजरेंगी विशेष ट्रेन : पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे प्रशासन यात्रियों की भीड़ को देखते हुए मुंबई के लिए विशेष ट्रेन 12 से 26 जुलाई तक चलाने जा रहा है. 05053 गोरखपुर से हर शुक्रवार को 9.30 बजे चलकर बादशाहनगर और ऐशबाग में ठहराव करते हुए दूसरे दिन शाम को छह बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. वापसी में 05054 बांद्रा से हर शनिवार को रात 09.15 बजे चलकर तीसरे दिन मध्यरात्रि बादशाहनगर में ठहराव करते हुए गोरखपुर तड़के 6.25 बजे पहुंचेगी.

यह भी पढ़ें : उन्नत शिंकानसेन तकनीक से लैस होगा मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन कॉरिडोर, नहीं होगी रेल दुर्घटना - Bullet Train Corridor

यह भी पढ़ें : यात्रीगण ध्यान दें! 48 ट्रेनें निरस्त; कई के रूट बदले, महाकुंभ में चलेगी स्पेशल ट्रेन - RAILWAY News

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.