पटना: बिहार में ठंड का प्रकोप जारी है, इस ठंड के मौसम में कोहरे के कारण रेल यात्रा काफी प्रभावित हो रही है. कोहरे के कारण ट्रेनों के पहिए की रफ्तार धीमी हो गई है. पूर्व मध्य रेल के दर्जनों ट्रेन प्रतिदिन अपने निर्धारित समय से 1 घंटे से लेकर 15 घंटे तक विलंब से चल रही है. जिसका नतीजा है कि जो रेल यात्री ट्रेन में सफर कर रहे हैं उनको अपने गंतव्य तक पहुंचने में काफी समय लग रहा है. ट्रेन लेट होने के कारण रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है.
ये ट्रेनें चल रही है लेट: ट्रेन संख्या 12394 नई दिल्ली राजेंद्र नगर संपूर्ण क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से आज 8 घंटा लेट चल रही है. पटना जंक्शन पर इस गाड़ी के आने का समय सुबह 6:35 बजे है. यह गाड़ी लगातार लेट आ रही है. 12310 तेजस राजधानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से आज 8 घंटा 30 मिनट लेट चल रही है. पटना जंक्शन पर इस गाड़ी के आने का समय सुबह 4:40 बजे है.
नई दिल्ली इस्लामपुर मगधसुपर फास्ट लेट: 13202 लोकमान्य तिलक पटना कुर्ला एक्सप्रेस 9 घंटा लेट चल रही है. पटना जंक्शन पर इस गाड़ी के आने का समय सुबह 23:45 में है. 20802 नई दिल्ली इस्लामपुर मगधसुपर फास्ट 8 घंटा लेट चल रही है. पटना जंक्शन पर इस गाड़ी के आने का समय 12:40 बजे है. 12274 नई दिल्ली हावड़ा दूरंतो सुपरफास्ट 10 घंटा 30 मिनट लेट चल रही है. पटना जंक्शन पर इस गाड़ी के आने का समय 12:50 बजे है.
आनंद विहार जयनगर गरीब रथ लेट: 12392 नई दिल्ली राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस 2 घंटा 50 मिनट लेट से चल रही है. पटना जंक्शन पर इस गाड़ी के आने का समय 7:05 में था. 12374 प्रयागराज हावड़ा विभूति एक्सप्रेस 8 घंटा 30 मिनट लेट से चल रही है. 12436 आनंद विहार जयनगर गरीब रथ 45 मिनट लेट से चल रही है. 12318 अमृतसर कोलकाता अकाल तख्त एक्सप्रेस एक घंटा लेट से चल रही है. 13483 मालदा टाउन दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस 13 घंटा लेट से चल रही है.
पढ़ें-कोहरे के कारण ट्रेन की रफ्तार धीमी, राजधानी तेजस 5 घंटा और संपूर्ण क्रांति 4 घंटे विलंब