ETV Bharat / state

NI कार्य के कारण कई ट्रेनें रद्द, इस रूट में चलेंगी बिहार से समर स्पेशल ट्रेन, देखें लिस्ट - Summer Special Train

Many Trains From Bihar Canceled: यात्री सुविधाओं के उन्नयन सुगमता के लिए लखनऊ मण्डल के टिनिच स्टेशन पर एनसीएमएल गतिशक्ति साइडिंग कनेक्टिविटी कार्य के लिए नॉन इण्टरलॉक कार्य किया जा रहा है, जिस कारण से ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. वहीं, गर्मी की छुट्टी को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए पटना से नई दिल्ली और बरौनी से नंदुरबार के लिए एक-एक वन-वे स्पेशल ट्रेन का भी परिचालन किया जाएगा.

Trains Cancelled
समर स्पेशल ट्रेन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 23, 2024, 7:26 AM IST

पटना: लखनऊ मण्डल के टिनिच स्टेशन पर एनआई कार्य के कारण जिन ट्रनों को रद्द किया गया है, उनमें लखनऊ और पाटलीपुत्र से 26 जून को चलने वाली 12530 ,12529 लखनऊ -पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस, आनन्द विहार से 24 जून को चलने वाली 04058 आनन्द विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल और मुजफ्फरपुर से 25 जून को चलने वाली 04057 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार स्पेशल शामिल है.

ये ट्रेनें होंगी रद्द: वहीं, आनन्द विहार से 25 जून को चलने वाली 04010 आनन्द विहार-जोगबनी स्पेशल रद्द है. जोगबनी से 27 जून को चलने वाली 04009 जोगबनी-आनन्द विहार स्पेशल भी रद्द है. नई दिल्ली से 25 जून को चलने वाली 04004 नई दिल्ली-सीतामढ़ी स्पेशल रद्द है. इसके अलावे सीतामढ़ी से 25 जून को चलने वाली 04003 सीतामढ़ी-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन को भी रद्द कर दिया गया है.

परिवर्तित मार्ग से चलाये जाने वाली ट्रेनें: बरौनी से 25 एवं 26 जून को चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जाएगी. दरभंगा से 25 और 26 जून को चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जाएगी. नई दिल्ली से 25 और 26 जून को चलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी. गुवाहाटी से 24 जून को चलने वाली 05656 गुवाहाटी-जम्मूतवी स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जाएगी. गुवाहाटी से 24 जून को चलने वाली 04679 गुवाहाटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जाएगी.

पुनर्निर्धारित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें: अमृतसर से 25 जून को चलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस अमृतसर से 150 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी. काठगोदाम से 25 जून को चलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस काठगोदाम से 105 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी. इसके अलावे काठगोदाम से 24 जून को चलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस मार्ग में 45 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी.

बिहार से समर स्पेशल ट्रेन खुलेगी: वहीं, पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि गर्मी की छुट्टी में लोग अपने परिवार रिश्तेदार के साथ बाहर प्रदेश घूमने जा रहे हैं, जिससे ट्रेनों में भीड़ बढ़ी हुई है. ऐसे में पटना से नई दिल्ली और बरौनी से नंदुरबार के लिए वन वे स्पेशल ट्रेन का भी परिचालन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: इस रूट में चलेंगी बिहार से समर स्पेशल ट्रेन, देखें समय सारणी - Summer Special Train

पटना: लखनऊ मण्डल के टिनिच स्टेशन पर एनआई कार्य के कारण जिन ट्रनों को रद्द किया गया है, उनमें लखनऊ और पाटलीपुत्र से 26 जून को चलने वाली 12530 ,12529 लखनऊ -पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस, आनन्द विहार से 24 जून को चलने वाली 04058 आनन्द विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल और मुजफ्फरपुर से 25 जून को चलने वाली 04057 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार स्पेशल शामिल है.

ये ट्रेनें होंगी रद्द: वहीं, आनन्द विहार से 25 जून को चलने वाली 04010 आनन्द विहार-जोगबनी स्पेशल रद्द है. जोगबनी से 27 जून को चलने वाली 04009 जोगबनी-आनन्द विहार स्पेशल भी रद्द है. नई दिल्ली से 25 जून को चलने वाली 04004 नई दिल्ली-सीतामढ़ी स्पेशल रद्द है. इसके अलावे सीतामढ़ी से 25 जून को चलने वाली 04003 सीतामढ़ी-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन को भी रद्द कर दिया गया है.

परिवर्तित मार्ग से चलाये जाने वाली ट्रेनें: बरौनी से 25 एवं 26 जून को चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जाएगी. दरभंगा से 25 और 26 जून को चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जाएगी. नई दिल्ली से 25 और 26 जून को चलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी. गुवाहाटी से 24 जून को चलने वाली 05656 गुवाहाटी-जम्मूतवी स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जाएगी. गुवाहाटी से 24 जून को चलने वाली 04679 गुवाहाटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जाएगी.

पुनर्निर्धारित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें: अमृतसर से 25 जून को चलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस अमृतसर से 150 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी. काठगोदाम से 25 जून को चलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस काठगोदाम से 105 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी. इसके अलावे काठगोदाम से 24 जून को चलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस मार्ग में 45 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी.

बिहार से समर स्पेशल ट्रेन खुलेगी: वहीं, पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि गर्मी की छुट्टी में लोग अपने परिवार रिश्तेदार के साथ बाहर प्रदेश घूमने जा रहे हैं, जिससे ट्रेनों में भीड़ बढ़ी हुई है. ऐसे में पटना से नई दिल्ली और बरौनी से नंदुरबार के लिए वन वे स्पेशल ट्रेन का भी परिचालन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: इस रूट में चलेंगी बिहार से समर स्पेशल ट्रेन, देखें समय सारणी - Summer Special Train

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.