पटना/जमुई: बिहार में इतनी गर्मी के बावजूद सरकारी स्कूलों को बंद नहीं किया. इसका नतीजा बुधवार को देखने को मिला. राज्य के कई जिलों में सरकारी स्कूल के बच्चे बेहोश होकर गिर पड़े. इस गर्मी में पुलिसकर्मी और शिक्षक की भी तबीयत खराब हो रही है. बावजूद अभी तक शिक्षा विभाग की ओर से कोई एक्शन नहीं लिया गया है. इससे स्कूली बच्चों के परिजनों में आक्रोश देखने को मिल रहा है.
100 से अधिक बच्चे बीमारः हीट वेव के कारण बिहार में अधिकतम तापमान 42 से 45 डिग्री दर्ज किया गया है. बढ़ती गर्मी के कारण बेगूसराय, जमुई, नालंदा, शेखपुरा, मोतिहारी, मुंगेर, बांका, शिवहर जिले के करीब 100 से अधिक बच्चे गर्मी के कारण स्कूल में ही बेहोश हो गए. सभी को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. सभी की हालत ठीक है लेकिन अभिभावक की ओर से शिक्षा विभाग पर सवाल उठाए जा रहे हैं.
बेगूसराय में 14 बच्चे बेहोशः बेगूसराय में एक दर्जन से अधिक छात्राएं बेहोश होकर गिर गई. आनन-फानन में छात्राओं को इलाज के लिए मटिहानी पीएचसी में भर्ती कराया. मामला मटिहानी थाना क्षेत्र के मटिहानी मध्य विद्यालय का है. इस घटना से शिक्षकों के बीच हड़कंप मच गयी है. अभिभावक ने इस गर्मी में बच्चों को स्कूल भेजने से साफ मना कर दिया है.
मुंगेर में छात्र और शिक्षक बेहोशः मुंगेर में भी कई छात्राओं के बेहोश होने की सूचना है. धरहरा प्रखंड के तीन स्कूलों में करीब आधा दर्जन छात्र बेहोश हो गए हैं जिसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. हेमराजपुर में परीक्षा के दौरान एक शिक्षक की भी बेहोश होने का मामला सामने आया है. शिक्षकों को भी प्राथमिकी उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.
बांका में रसोइया बेहोशः बांका जिले में सरकारी स्कूल के एक रसोइया भी बेहोश होकर गिर गई है. मामला जिले शंभूगंज प्रखंड के मिर्जापुर प्रोन्नत मध्य विद्यालय का है. खाना बनाने के दौरान रसोइया अचानक बेहोश होकर किचन में ही गिर गई. शिक्षकों की नजर पड़ी तो उसे आनन-फानन में इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. रयोइया की तबीयत ठीक है. रजौन प्रखंड में 2 छात्र, अमरपुर में दो छात्र, शंभूगंज में 5 छात्र और चांदन में एक छात्र बेहोश हो गए हैं.
शेखपुरा दो दर्जन छात्राएं बेहोशः जिले के मध्य विद्यालय मनकोल में एक के बाद एक दो दर्जन छात्रा बेहोश होकर विद्यालय परिसर में गिरने लगी. जमुई में 10 छात्राएं और 2 शिक्षिका के बेहोश होने की सूचना है. मामला जिले के टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत विठलपुर का है. सभी को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
जमुई में भी तबीयत बिगड़ीः जमुई के सरकारी स्कूल उत्क्रमित मध्य विद्यालय के कुल बच्चे और दूसरा जमुई के बरहट में कन्या मध्य विद्यालय के तकरीबन 10 छात्राएं और इसी स्कूल की शिक्षिका सीमा कुमारी और स्वीटी कुमारी भी गर्मी के कारण बेहोश हो गई. इस घटना के बाद से स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. प्राथमिकी इलाज के बाद सभी की हालत ठीक है.
मुंगेर में आधा दर्जन छात्र छात्राएं बेहोशः मुंगेर जिले के धरहरा प्रखंड के कई स्कूलों में बुधवार को आधा दर्जन से अधिक छात्र छात्राएं बेहोश हो गई. छात्र-छात्राओं को पानी पिलाया गया और फिर स्थिति सामान्य होने पर उन्हें घर भेज दिया गया. घर पहुंचने पर अभिभावकों ने साफ मना कर दिया है कि जब तक स्कूल की टाइमिंग नहीं सुधारी जाएगी बच्चों को स्कूल नहीं भेजा जाएगा.
नालंदा में दो महिला पुलिसकर्मी बेहोशः इसके अलावे नालंदा में दो महिला पुलिसकर्मी और एक स्कूली छात्रा बेहोश हो गई. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मोतिहारी के सरकारी स्कूल में एक प्रिंसिपल की भी बेहोश होने का मामला सामने आया है. शिवहर में भी दो बच्चे के बेहोश होने की घटना सामने आयी है.
यह भी पढ़ेंः
- बिहार में आसमान से आग बरस रही है, औरंगाबाद का टेम्परेचर पहुंचा 47 डिग्री, जानिए कब होगी बारिश - Heat Wave In Bihar
- 'केके पाठक की मानसिक हालत ठीक नहीं, मानसिक आरोग्यशाला में भर्ती कराने की जरूरत'- बोले, BJP MLC - Uproar over KK Pathak
- 'स्कूल की टाइमिंग को लेकर CM की बात नहीं सुनते अधिकारी', गर्मी से बच्चों के बीमार पड़ने पर बोले तेजस्वी - Tejashwi Yadav
- 'हम समझते थे केके पाठक अच्छे ऑफिसर हैं, लेकिन..' गर्मी से बच्चों के बीमार पड़ने पर भड़के मुकेश सहनी - Mukesh Sahani