ETV Bharat / state

लोहरदगा में मध्याह्न भोजन खाने से 16 बच्चे बीमार, सभी की हालत स्थिर - Food poisoning - FOOD POISONING

Children fell sick after eating mid meal. लोहरदगा में फूड प्वाइजनिंग का मामला सामने आया है. भंडरा थाना क्षेत्र के अपग्रेड मध्य विद्यालय कुंदों में मिड मील खाने से स्कूल के कई बच्चे बीमार हो गये. सभी बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं शिक्षा विभाग ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

Many school children fell sick after eating mid meal in Lohardaga
फूड प्वाइजनिंग के बाद अस्पताल में इलाजरत बच्चे (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 5, 2024, 6:26 PM IST

लोहरदगा: जिला के एक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले 16 बच्चे मध्याह्न भोजन में अंडा खाने के बाद बीमार पड़ गए. इसके बाद बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर उन सभी का इलाज किया गया है.

मिड डे मील में बच्चों को दिया गया था अंडा

जिला के भंडरा थाना क्षेत्र के अपग्रेड मध्य विद्यालय कुंदों में शुक्रवार को मध्याह्न भोजन के दौरान बच्चों को अंडा दिया गया था. जिसे खाने के बाद स्कूल के 16 बच्चे बीमार पड़ गए. स्कूल प्रबंधन द्वारा सभी बच्चों को इलाज के लिए भंडरा अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर बच्चों का इलाज किया गया है. सूचना मिलने के साथ ही बच्चों के अभिभावक भी अस्पताल पहुंच गए. इस घटना को लेकर प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर संजय कुमार का कहना है कि ये मामला फूड प्वाइजनिंग से जुड़ा हुआ है. बच्चों ने पेट दर्द के साथ उल्टी की शिकायत भी की थी फिलहाल सभी बच्चे स्वस्थ हैं.

Many school children fell sick after eating mid meal in Lohardaga
लोहरदगा में फूड प्वाइजनिंग के बाद इलाजरत बच्चे (ETV Bharat)

इसको लेकर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जयनाथ महतो का कहना है कि अंडा खाने से बच्चों की सेहत बिगड़ी है, इस मामले में जांच की जाएगी. मध्याह्न भोजन के बचे हुए अंडों को सीज कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि अपग्रेटेड मिडिल स्कूल कुंदों में बच्चों को मध्याह्न भोजन के रूप में अंडा दिया गया था. जिसको खाने के बाद बच्चे पेट दर्द और उल्टी की शिकायत करने लगे. यह देखकर शेष बच्चों ने अंडा नहीं खाया. आनन-फानन में बच्चों को इलाज के लिए भंडरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां पर बच्चों का इलाज किया गया है. इस घटना के बाद हड़कंप मच गया है.

इसे भी पढ़ें- Food poisoning in Latehar: मिड डे मील के बदले बच्चों को खिला दिया बासी बुंदिया, फूड प्वाइजनिंग से 10 बच्चे बीमार, अस्पताल में भर्ती

इसे भी पढ़ें- लातेहार के स्कूल में दूषित पानी पीने से 20 बच्चों की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में चल रहा इलाज - School Children Health Deteriorated

इसे भी पढ़ें- पलामू में जेट्रोफा का फल खाने से स्कूली बच्चे हो गए थे बीमार, अब इलाज के बाद ठीक

लोहरदगा: जिला के एक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले 16 बच्चे मध्याह्न भोजन में अंडा खाने के बाद बीमार पड़ गए. इसके बाद बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर उन सभी का इलाज किया गया है.

मिड डे मील में बच्चों को दिया गया था अंडा

जिला के भंडरा थाना क्षेत्र के अपग्रेड मध्य विद्यालय कुंदों में शुक्रवार को मध्याह्न भोजन के दौरान बच्चों को अंडा दिया गया था. जिसे खाने के बाद स्कूल के 16 बच्चे बीमार पड़ गए. स्कूल प्रबंधन द्वारा सभी बच्चों को इलाज के लिए भंडरा अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर बच्चों का इलाज किया गया है. सूचना मिलने के साथ ही बच्चों के अभिभावक भी अस्पताल पहुंच गए. इस घटना को लेकर प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर संजय कुमार का कहना है कि ये मामला फूड प्वाइजनिंग से जुड़ा हुआ है. बच्चों ने पेट दर्द के साथ उल्टी की शिकायत भी की थी फिलहाल सभी बच्चे स्वस्थ हैं.

Many school children fell sick after eating mid meal in Lohardaga
लोहरदगा में फूड प्वाइजनिंग के बाद इलाजरत बच्चे (ETV Bharat)

इसको लेकर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जयनाथ महतो का कहना है कि अंडा खाने से बच्चों की सेहत बिगड़ी है, इस मामले में जांच की जाएगी. मध्याह्न भोजन के बचे हुए अंडों को सीज कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि अपग्रेटेड मिडिल स्कूल कुंदों में बच्चों को मध्याह्न भोजन के रूप में अंडा दिया गया था. जिसको खाने के बाद बच्चे पेट दर्द और उल्टी की शिकायत करने लगे. यह देखकर शेष बच्चों ने अंडा नहीं खाया. आनन-फानन में बच्चों को इलाज के लिए भंडरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां पर बच्चों का इलाज किया गया है. इस घटना के बाद हड़कंप मच गया है.

इसे भी पढ़ें- Food poisoning in Latehar: मिड डे मील के बदले बच्चों को खिला दिया बासी बुंदिया, फूड प्वाइजनिंग से 10 बच्चे बीमार, अस्पताल में भर्ती

इसे भी पढ़ें- लातेहार के स्कूल में दूषित पानी पीने से 20 बच्चों की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में चल रहा इलाज - School Children Health Deteriorated

इसे भी पढ़ें- पलामू में जेट्रोफा का फल खाने से स्कूली बच्चे हो गए थे बीमार, अब इलाज के बाद ठीक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.