ETV Bharat / state

दरभंगा में कोसी नदी की तेजधारा में पलटी नाव, कई लापता, 8 लोग थे सवार - Boat Accident In Darbhanga

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 18, 2024, 1:47 PM IST

Updated : Jul 18, 2024, 2:08 PM IST

Boat Capsized In Darbhanga: दरभंगा में कोसी नदी की उपधारा में एक नाव पलटने की सूचना आ रही है. बताया जा रहा कि नाव पर 8 लोग सवार थे. फिलहाल गोताखोरों की मदद से लोगों की तलाश जारी है.

Boat Capsized In Darbhanga
दरभंगा में नाव पलटी (ETV Bharat)

दरभंगा: बिहार के दरभंगा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां जिले के कुशेश्वरस्थान के पास कोसी नदी में अचानक एक नाव पलट गई. इस हादसे में कई लोगों की डूबने की खबर सामने आ रही है. फिलहाल सूचना मिलते ही स्थानीय गोताखोर मौके पर पहुंच गए है. साथ ही डूबे लोगों की तलाश की जा रही है.

नाव पर 8 लोग सवार थे: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के कुशेश्वरस्थान स्थित पूर्वी प्रखंड के गोलमा डीह से गोलमा घाट जाने के दौरान कोसी नदी के उपधारा में एक नाव पलट गई है. सूत्रों के अनुसार नाव पर लगभग 8 लोग सवार थे. इसके साथ ही दो बाइक भी नाव पर रखी गई थी. घटना के बाद से इलाके में सनसनी मच गई है.

गोताखोरों की मदद से बाइक निकला: वहीं, हादसे में एक 23 वर्षीय युवक लापता है. अभी तक स्थानीय गोताखोर की मदद से बाइक को निकाला गया. लेकिन अन्य लोग अभी भी लापता है. लापता लोगों में गोलमा निवासी बिंदेश्वरी राय के 23 वर्षीय पुत्र राजा कुमार की भी तलाश जारी. वहीं, मौके पर बीडीओ अशोक कुमार जिज्ञासु, तिलकेश्वर थानाध्यक्ष शैलेश कुमार घटना स्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य मे जुट गए है.

पटना में भी पलटी थी नाव: बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही पटना में 17 लोगों से भरी नाव गंगा नदी में पलट गई थी. इस घटना में एक ही परिवार के 17 लोग डूब गए थे. जिसमें से एसडीआएफ की टीम ने 13 लोगों को बचा लिया था, वहीं 4 लोग लापता हो गए थे. एसडीआरएफ की टीम ने दो दिनों तक लगातार रेस्क्यू अभियान चलाया था.

इसे भी पढ़े- Bagaha News: गंडक नदी में नाव पलटी, महिला लापता.. 20 लोग थे सवार

दरभंगा: बिहार के दरभंगा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां जिले के कुशेश्वरस्थान के पास कोसी नदी में अचानक एक नाव पलट गई. इस हादसे में कई लोगों की डूबने की खबर सामने आ रही है. फिलहाल सूचना मिलते ही स्थानीय गोताखोर मौके पर पहुंच गए है. साथ ही डूबे लोगों की तलाश की जा रही है.

नाव पर 8 लोग सवार थे: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के कुशेश्वरस्थान स्थित पूर्वी प्रखंड के गोलमा डीह से गोलमा घाट जाने के दौरान कोसी नदी के उपधारा में एक नाव पलट गई है. सूत्रों के अनुसार नाव पर लगभग 8 लोग सवार थे. इसके साथ ही दो बाइक भी नाव पर रखी गई थी. घटना के बाद से इलाके में सनसनी मच गई है.

गोताखोरों की मदद से बाइक निकला: वहीं, हादसे में एक 23 वर्षीय युवक लापता है. अभी तक स्थानीय गोताखोर की मदद से बाइक को निकाला गया. लेकिन अन्य लोग अभी भी लापता है. लापता लोगों में गोलमा निवासी बिंदेश्वरी राय के 23 वर्षीय पुत्र राजा कुमार की भी तलाश जारी. वहीं, मौके पर बीडीओ अशोक कुमार जिज्ञासु, तिलकेश्वर थानाध्यक्ष शैलेश कुमार घटना स्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य मे जुट गए है.

पटना में भी पलटी थी नाव: बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही पटना में 17 लोगों से भरी नाव गंगा नदी में पलट गई थी. इस घटना में एक ही परिवार के 17 लोग डूब गए थे. जिसमें से एसडीआएफ की टीम ने 13 लोगों को बचा लिया था, वहीं 4 लोग लापता हो गए थे. एसडीआरएफ की टीम ने दो दिनों तक लगातार रेस्क्यू अभियान चलाया था.

इसे भी पढ़े- Bagaha News: गंडक नदी में नाव पलटी, महिला लापता.. 20 लोग थे सवार

Last Updated : Jul 18, 2024, 2:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.