जमुई: बिहार के जमुई में सड़क दुर्घटना हुई है, जहां ई-रिक्शा और बाइक की टक्कर में चार लोग जख्मी हो गए हैं. सिकंदरा- नवादा मुख्य मार्ग पर रामडीह पुल पर शुक्रवार की देर रात तेज ये हादसा हुआ है. इस दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक और ई- रिक्शा पर सवार दो युवक, कुल चार युवक बुरी तरह घायल हो गए. सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां तीन युवकों की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने प्रारंभिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है.
तीन युवक पटना रेफर: घायल बाइक सवार युवकों की पहचान सिकंदरा थाना क्षेत्र के रामडीह गांव निवासी सुबोध कुमार और सकेंद्र यादव के रूप में हुई है. जबकि ई-रिक्शा पर सवार घायलों की पहचान लखीसराय जिले के विद्यापीठ गांव निवासी निवास कुमार और मिथुन कुमार के रूप में हुई है. इधर पूरे मामले की जानकारी देते हो सिकंदर थाना अध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में चार लोग घायल हुए थे, सभी को सदर अस्पताल भेजा गया है.
"सिकंदरा- नवादा मुख्य मार्ग पर रामडीह पुल पर ई-रिक्शा और बाइक की टक्कर में चार युवक जख्मी हो गए, सभी युवकों का इलाज चल रहा है. तीन युवक को बेहतर इलाज के लिए पटना भेजा गया है."-चंदन कुमार, थानाध्यक्ष
दो की हालत गंभीर: बताया जा रहा है कि बाइक सवार दोनों युवक सिकंदरा की ओर से अपने घर जा रहे थे, जबकि अलीगंज की ओर से ई रिक्शा पर सवार छह लोग लखीसराय की ओर जा रहे थे इसी दौरान रामडीह पुल पर दोनों के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई .जिससे ई-रिक्शा पर सवार दो युवक और बाइक सवार दो युवक बुरी तरह घायल हो गया. रेफर हुए तीन युवकों में से दो युवक की हालत गंभीर बनी हुई है.
पढ़ें-Jamui SI Murder: अवैध बालू लदे ट्रैक्टर ने पुलिस वाहन को मारी टक्कर, दारोगा की मौत, एक की हालत गंभीर