ETV Bharat / state

नोएडा में कुट्टू का आटा खाने से कई लोग बीमार, कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज - people ill after eating kuttu flour

people ill after eating kuttu flour: नोएडा के थाना सेक्टर 49 क्षेत्र और थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में कई लोगों ने महाशिवरात्रि के मौके पर फलाहार के तौर पर कुट्टू के आटे से बने पकवान खाए. जिसके बाद बड़ी संख्या में लोगों ने तबीयत बिगड़ने की शिकायत की. सभी ने एक ही ब्रांड के कुट्टू का आटा खरीदा था. विक्रेता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है.

कुट्टू का आटा खाने से कई लोग लोग बीमार
कुट्टू का आटा खाने से कई लोग लोग बीमार
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 9, 2024, 5:26 PM IST

कुट्टू का आटा खाने से कई लोग लोग बीमार

नई दिल्ली/नोएडा : आमतौर पर महाशिवरात्रि के मौके पर बहुत लोग व्रत रखते हैं और फलाहार करते है. आमतौर पर लोग कुट्टू के आटे से बने पकवान खाते हैं. नोएडा के थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के बरौला में भी शिवरात्रि के मौके पर लोगों ने कुट्टू के आटे से बना फलाहार ग्रहण किया. इस फलाहार के बाद ही कई लोगों ने मिचली, पेट दर्द, चक्कर और सिर दर्द की शिकायत की. नोएडा के थाना सेक्टर 49 और थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में करीब एक दर्जन से अधिक लोगों ने इस तरह के फूड प्वाइजनिंग की शिकायत पर जिला अस्पताल में भर्ती किए गए. भर्ती होने वालों में बड़ों के साथ ही मासूम बच्चे भी शामिल हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

नोएडा के थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के बरौला में रहने वाले और सेक्टर 39 क्षेत्र के लोग कुट्टू का आटा खाने से बीमार पड़ गए. उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां सभी का इलाज चल रहा है. आठ अन्य के संबंध में बताया जा रहा है कि उनकी तबीयत बिगड़ी और जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. इस संबंध में बीमार होने वाले लोगों के परिजनों की तरफ से पुलिस से लिखित शिकायत की गई है.

ये भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा में हॉस्‍टल का खाना खाने के बाद बीमार पड़े करीब 100 छात्र, इलाज जारी

बरौला के रहने वाले अजय शर्मा और विशाल चौहान ने बताया कि इन्होनें पड़ोस की दुकान से कुट्टू का आटा खरीदा था. उसे रात में घर के लोगों द्वारा व्रत में खाया गया. आटा खाने के कुछ ही देर बाद ही सबको चक्कर और उल्टी शुरू हो गई. लोगों की बिगड़ती हालत को देखकर आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल सभी का इलाज चल रहा है. वहीं परिजनों ने यह भी बताया कि पुलिस से दुकानदार के खिलाफ लिखित शिकायत की गई है और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग भी हम लोगों ने की है. सभी बीमार लोग फिलहाल डॉक्टर के अनुसार खतरे के बाहर हैं.

ये भी पढ़ें : महाराष्ट्र: ठाणे के स्कूल में फूड प्वाइजनिंग मामले में 4 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

कुट्टू का आटा खाने से कई लोग लोग बीमार

नई दिल्ली/नोएडा : आमतौर पर महाशिवरात्रि के मौके पर बहुत लोग व्रत रखते हैं और फलाहार करते है. आमतौर पर लोग कुट्टू के आटे से बने पकवान खाते हैं. नोएडा के थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के बरौला में भी शिवरात्रि के मौके पर लोगों ने कुट्टू के आटे से बना फलाहार ग्रहण किया. इस फलाहार के बाद ही कई लोगों ने मिचली, पेट दर्द, चक्कर और सिर दर्द की शिकायत की. नोएडा के थाना सेक्टर 49 और थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में करीब एक दर्जन से अधिक लोगों ने इस तरह के फूड प्वाइजनिंग की शिकायत पर जिला अस्पताल में भर्ती किए गए. भर्ती होने वालों में बड़ों के साथ ही मासूम बच्चे भी शामिल हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

नोएडा के थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के बरौला में रहने वाले और सेक्टर 39 क्षेत्र के लोग कुट्टू का आटा खाने से बीमार पड़ गए. उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां सभी का इलाज चल रहा है. आठ अन्य के संबंध में बताया जा रहा है कि उनकी तबीयत बिगड़ी और जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. इस संबंध में बीमार होने वाले लोगों के परिजनों की तरफ से पुलिस से लिखित शिकायत की गई है.

ये भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा में हॉस्‍टल का खाना खाने के बाद बीमार पड़े करीब 100 छात्र, इलाज जारी

बरौला के रहने वाले अजय शर्मा और विशाल चौहान ने बताया कि इन्होनें पड़ोस की दुकान से कुट्टू का आटा खरीदा था. उसे रात में घर के लोगों द्वारा व्रत में खाया गया. आटा खाने के कुछ ही देर बाद ही सबको चक्कर और उल्टी शुरू हो गई. लोगों की बिगड़ती हालत को देखकर आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल सभी का इलाज चल रहा है. वहीं परिजनों ने यह भी बताया कि पुलिस से दुकानदार के खिलाफ लिखित शिकायत की गई है और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग भी हम लोगों ने की है. सभी बीमार लोग फिलहाल डॉक्टर के अनुसार खतरे के बाहर हैं.

ये भी पढ़ें : महाराष्ट्र: ठाणे के स्कूल में फूड प्वाइजनिंग मामले में 4 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.