ETV Bharat / state

झोरा समुदाय के एक ही परिवार के लोगों पर हमला, दो की मौत, दो गंभीर रूप से घायल, जांच में जुटी पुलिस - Attack on Jhora family

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 13, 2024, 11:01 AM IST

Updated : Jul 13, 2024, 1:58 PM IST

Attack on Jhora family in Khunti. खूंटी के रनिया में झोरा समुदाय के एक परिवार के चार सदस्यों पर हमला किया गया. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

Attack on Jhora family in Khunti
रनिया थाना (ईटीवी भारत)

खूंटी : जिले के रनिया में झोरा समुदाय के एक परिवार के चार सदस्यों पर उनके पड़ोसी ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिसमें दो की मौत हो गई जबकि इस हमले में दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घटना रनिया थाना क्षेत्र के कोयनारा गांव के मलहा टोली में हुई. घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है. पारिवारिक विवाद के चलते यह हत्या की गई. इस हत्या को अंजाम देने वाले आरोपी लूटो मलहा को पुलिस ने शनिवार को मौके से गिरफ्तार कर लिया है.

रनिया थाना क्षेत्र के कोयनारा मलहा टोली में शुक्रवार देर रात लूटो मलहा नामक व्यक्ति ने अपने चचेरे भाई 48 वर्षीय सुकरा मलहा और भाभी 45 वर्षीय बिरसमनी मलहा की टांगी से काटकर हत्या कर दी. लूटो ने एक साथ चार लोगों पर जान से मारने की नीयत से हमला किया. जिसमें मृतक सुकरा की मां 70 वर्षीय मंगरी मलहा और मृतक का 25 वर्षीय बेटा राजो मलहा गंभीर रूप से घायल हो गए.

घटना के बाद डीएसपी तोरपा क्रिस्टोफर केरकेट्टा, सर्किल इंस्पेक्टर अशोक सिंह, थाना प्रभारी रनिया विकास जायसवाल दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायल राजो व मंगरी को इलाज के लिए तोरपा रेफरल अस्पताल भेजा. साथ ही मृतक के परिजनों से घटना की जानकारी लेने के बाद हत्यारोपी लूटो को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के दूसरे दिन पुलिस एफएसएल टीम के साथ कोयनारा पहुंची और घटनास्थल पर घटना के बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है. पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने की तैयारी शुरू कर दी है.

परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की रात बिरसमनी घर के बाहर आंगन में खाना बना रही थी. रात में खाने के लिए चूल्हे पर चिकन पकाया जा रहा था. चिकन पकने के बाद सभी ने एक साथ बैठकर चिकन चावल व नशीले पदार्थ का सेवन किया. इसी दौरान किसी बात को लेकर आपस में कहासुनी हो गई. कहासुनी इतनी बढ़ गई कि लूटो मल्हा ने घर में रखे टांगी व लाठी से सभी पर हमला कर दिया. इस हमले में दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग टांगी से बुरी तरह कट गए. इसके बाद आरोपी टांगी लेकर दूसरे घर में चला गया.

घटना के दूसरे दिन शनिवार को ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई. ग्रामीणों की सूचना पर झामुमो नेता सुदीप गुड़िया ने पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद झामुमो नेता व रनिया पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है. रनिया थाना प्रभारी विकास जायसवाल ने बताया कि आपसी विवाद के कारण यह घटना हुई है. आरोपी से पूछताछ के बाद घटना के कारणों का खुलासा हो सकेगा.

खूंटी : जिले के रनिया में झोरा समुदाय के एक परिवार के चार सदस्यों पर उनके पड़ोसी ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिसमें दो की मौत हो गई जबकि इस हमले में दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घटना रनिया थाना क्षेत्र के कोयनारा गांव के मलहा टोली में हुई. घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है. पारिवारिक विवाद के चलते यह हत्या की गई. इस हत्या को अंजाम देने वाले आरोपी लूटो मलहा को पुलिस ने शनिवार को मौके से गिरफ्तार कर लिया है.

रनिया थाना क्षेत्र के कोयनारा मलहा टोली में शुक्रवार देर रात लूटो मलहा नामक व्यक्ति ने अपने चचेरे भाई 48 वर्षीय सुकरा मलहा और भाभी 45 वर्षीय बिरसमनी मलहा की टांगी से काटकर हत्या कर दी. लूटो ने एक साथ चार लोगों पर जान से मारने की नीयत से हमला किया. जिसमें मृतक सुकरा की मां 70 वर्षीय मंगरी मलहा और मृतक का 25 वर्षीय बेटा राजो मलहा गंभीर रूप से घायल हो गए.

घटना के बाद डीएसपी तोरपा क्रिस्टोफर केरकेट्टा, सर्किल इंस्पेक्टर अशोक सिंह, थाना प्रभारी रनिया विकास जायसवाल दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायल राजो व मंगरी को इलाज के लिए तोरपा रेफरल अस्पताल भेजा. साथ ही मृतक के परिजनों से घटना की जानकारी लेने के बाद हत्यारोपी लूटो को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के दूसरे दिन पुलिस एफएसएल टीम के साथ कोयनारा पहुंची और घटनास्थल पर घटना के बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है. पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने की तैयारी शुरू कर दी है.

परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की रात बिरसमनी घर के बाहर आंगन में खाना बना रही थी. रात में खाने के लिए चूल्हे पर चिकन पकाया जा रहा था. चिकन पकने के बाद सभी ने एक साथ बैठकर चिकन चावल व नशीले पदार्थ का सेवन किया. इसी दौरान किसी बात को लेकर आपस में कहासुनी हो गई. कहासुनी इतनी बढ़ गई कि लूटो मल्हा ने घर में रखे टांगी व लाठी से सभी पर हमला कर दिया. इस हमले में दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग टांगी से बुरी तरह कट गए. इसके बाद आरोपी टांगी लेकर दूसरे घर में चला गया.

घटना के दूसरे दिन शनिवार को ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई. ग्रामीणों की सूचना पर झामुमो नेता सुदीप गुड़िया ने पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद झामुमो नेता व रनिया पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है. रनिया थाना प्रभारी विकास जायसवाल ने बताया कि आपसी विवाद के कारण यह घटना हुई है. आरोपी से पूछताछ के बाद घटना के कारणों का खुलासा हो सकेगा.

यह भी पढ़ें:

नक्सलियों का आतंकः साप्ताहिक हाट में युवक को उतारा मौत के घाट - Naxalites in jharkhand

महिला ने पति की मौत के बाद पूरी की उसकी ख्वाहिश, साढ़े चार करोड़ रुपये किए दान, बनवाया अस्पताल - Andhra Pradesh

पलामू में गर्मी के बाद अब बरसात भी जानलेवा, आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत - Lightning in Palamu

Last Updated : Jul 13, 2024, 1:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.