ETV Bharat / state

'आंसर शीट के लिए 70000 में हुई थी बात', सिपाही भर्ती परीक्षा से पहले खगड़िया में पुलिस की दबिश, 7 गिरफ्तार - BIHAR SIPAHI BHARTI EXAM - BIHAR SIPAHI BHARTI EXAM

Sipahi Bharti Exam In Khagaria: बिहार में सिपाही भर्ती की पुनर्परीक्षा से ठीक पहले खगड़िया में नकली प्रश्न पत्र सामने आया है. हालांकि पुलिस ने त्वरित करते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. मामले में लगातार छापेमारी की जा रही है.

Sipahi Bharti Exam In Khagaria
बिहार सिपाही बहाली परीक्षा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 7, 2024, 9:24 AM IST

Updated : Aug 7, 2024, 11:54 AM IST

खगड़िया में फर्जी आंसर शीट के साथ 7 लोग गिरफ्तार (ETV Bharat)

खगड़िया: आज से बिहार सिपाही बहाली परीक्षा शुरू हो रही है. 21391 पदों के लिए राज्य में 545 सेंटर बनाएं गए हैं. वहीं परीक्षा शुरू होने से पहले खगड़िया में नकली प्रश्न पत्र की बरामदगी हुई है. परबता पुलिस ने एक विवाह भवन में छापेमारी की है. जहां 90 से अधिक सिपाही भर्ती के परीक्षार्थी एक साथ जमा थे. उनके पास से कुछ ओएमआर शीट और आंसर शीट भी मिले हैं.

बिहार सिपाही भर्ती का फर्जी आंसर शीट: एसपी चंदन कुशवाहा ने बताया कि जो 90 छात्र एक जगह जमा थे, उनमें अलग-अलग जिलों के परीक्षार्थी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि सभी परीक्षार्थी को परीक्षा देने के लिए जांच के बाद छोड़ दिया गया है. फिलहाल 9 लोगों को हिरासत में लेकर मामले की छानबीन की जा रही है. पेपर लीक जैसी कोई बात नहीं है.

Sipahi Bharti Exam In Khagaria
खगड़िया में नकली आंसर शीट बरामद (ETV Bharat)

"सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने की कोशिश के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. परीक्षार्थी से रुपये ठगने के लिए उनको नकली आंसर शीट दिया गया था. परबता थाना की पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है."- चंदन कुमार कुशवाहा, पुलिस अधीक्षक, खगड़िया

'आंसर शीट के लिए 70 हजार दिया': पूछताछ के दौरान वहां मौजूद लोगों ने स्पष्ट तौर पर तो पेपर लीक के बारे में कुछ नहीं बोला लेकिन उन्होंने ये जरूर माना कि 70,000 रुपये में आंसर शीट उपलब्ध कराने की बात जरूरी स्वीकारी. वहां मौजूद एक स्थानीय शिक्षक प्रिंस ने कहा कि नवादा के कुछ लोगों ने मुझे कहा था कि पेपर का आंसर भेजवा देंगे. पेमेंट करने के बाद भी आंसर शीट नहीं आया.

Sipahi Bharti Exam In Khagaria
खगड़िया में पुलिस का छापा (ETV Bharat)

"हमलोगों का 2-4 बच्चा था. दिवाकर सर ने कहा था कि सुबह 3-4 बजे क्वेश्चन आएगा लेकिन नहीं आया. हम तो गार्डियन बनकर आए हैं. ज्यादा बात हम नहीं जानते हैं. किसी कोचिंग में पढ़ाते हैं दिवाकर सर. उन्हीं से पेपर के लिए बात हो रही थी. "- शंभू कुमार, अभिभावक

28 अगस्त तक चलेगी परीक्षा: केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से सिपाही भर्ती की पुनर्परीक्षा आयोजित की जा रही है. 21391 पदों के लिए 7, 11, 18, 21, 25 और 28 अगस्त को परीक्षा का आयोजन होगा. एक ही पाली में 12 बजे से 2 बजे तक सभी 38 जिलों के 545 परीक्षा केंद्रों पर एग्जाम लिए जाएंगे. आपको बताएं कि इससे पहले 1 अक्टूबर 2023 को पेपर लीक के कारण बिहार सिपाही बहाली परीक्षा को रद्द कर दिया गया था.

नोट : बिहार पुलिस सिपाही परीक्षा को लेकर जितेन्द्र कुमार, अध्यक्ष, केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने अभ्यर्थियों से अपील की है.

ये भी पढ़ें: पेपर लीक के बाद आज से सिपाही भर्ती की पुनर्परीक्षा, 545 सेंटर पर एग्जाम का होगा आयोजन - Bihar Constable Recruitment Exam

खगड़िया में फर्जी आंसर शीट के साथ 7 लोग गिरफ्तार (ETV Bharat)

खगड़िया: आज से बिहार सिपाही बहाली परीक्षा शुरू हो रही है. 21391 पदों के लिए राज्य में 545 सेंटर बनाएं गए हैं. वहीं परीक्षा शुरू होने से पहले खगड़िया में नकली प्रश्न पत्र की बरामदगी हुई है. परबता पुलिस ने एक विवाह भवन में छापेमारी की है. जहां 90 से अधिक सिपाही भर्ती के परीक्षार्थी एक साथ जमा थे. उनके पास से कुछ ओएमआर शीट और आंसर शीट भी मिले हैं.

बिहार सिपाही भर्ती का फर्जी आंसर शीट: एसपी चंदन कुशवाहा ने बताया कि जो 90 छात्र एक जगह जमा थे, उनमें अलग-अलग जिलों के परीक्षार्थी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि सभी परीक्षार्थी को परीक्षा देने के लिए जांच के बाद छोड़ दिया गया है. फिलहाल 9 लोगों को हिरासत में लेकर मामले की छानबीन की जा रही है. पेपर लीक जैसी कोई बात नहीं है.

Sipahi Bharti Exam In Khagaria
खगड़िया में नकली आंसर शीट बरामद (ETV Bharat)

"सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने की कोशिश के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. परीक्षार्थी से रुपये ठगने के लिए उनको नकली आंसर शीट दिया गया था. परबता थाना की पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है."- चंदन कुमार कुशवाहा, पुलिस अधीक्षक, खगड़िया

'आंसर शीट के लिए 70 हजार दिया': पूछताछ के दौरान वहां मौजूद लोगों ने स्पष्ट तौर पर तो पेपर लीक के बारे में कुछ नहीं बोला लेकिन उन्होंने ये जरूर माना कि 70,000 रुपये में आंसर शीट उपलब्ध कराने की बात जरूरी स्वीकारी. वहां मौजूद एक स्थानीय शिक्षक प्रिंस ने कहा कि नवादा के कुछ लोगों ने मुझे कहा था कि पेपर का आंसर भेजवा देंगे. पेमेंट करने के बाद भी आंसर शीट नहीं आया.

Sipahi Bharti Exam In Khagaria
खगड़िया में पुलिस का छापा (ETV Bharat)

"हमलोगों का 2-4 बच्चा था. दिवाकर सर ने कहा था कि सुबह 3-4 बजे क्वेश्चन आएगा लेकिन नहीं आया. हम तो गार्डियन बनकर आए हैं. ज्यादा बात हम नहीं जानते हैं. किसी कोचिंग में पढ़ाते हैं दिवाकर सर. उन्हीं से पेपर के लिए बात हो रही थी. "- शंभू कुमार, अभिभावक

28 अगस्त तक चलेगी परीक्षा: केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से सिपाही भर्ती की पुनर्परीक्षा आयोजित की जा रही है. 21391 पदों के लिए 7, 11, 18, 21, 25 और 28 अगस्त को परीक्षा का आयोजन होगा. एक ही पाली में 12 बजे से 2 बजे तक सभी 38 जिलों के 545 परीक्षा केंद्रों पर एग्जाम लिए जाएंगे. आपको बताएं कि इससे पहले 1 अक्टूबर 2023 को पेपर लीक के कारण बिहार सिपाही बहाली परीक्षा को रद्द कर दिया गया था.

नोट : बिहार पुलिस सिपाही परीक्षा को लेकर जितेन्द्र कुमार, अध्यक्ष, केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने अभ्यर्थियों से अपील की है.

ये भी पढ़ें: पेपर लीक के बाद आज से सिपाही भर्ती की पुनर्परीक्षा, 545 सेंटर पर एग्जाम का होगा आयोजन - Bihar Constable Recruitment Exam

Last Updated : Aug 7, 2024, 11:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.