ETV Bharat / state

लातेहार में बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, 10 से अधिक यात्री घायल - COLLISION BETWEEN BUS AND TRUCK

लातेहार में एक यात्री बस और कोयला लदे ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में 10 से अधिक यात्री घायल हो गए.

10-passengers-injured-in-collision-between-bus-and-truck-in-latehar
घटना की तस्वीर (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 6 hours ago

लातेहार: सदर थाना क्षेत्र के उदयपुरा के पास एनएच 75 पर शुक्रवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई. यहां यात्री बस और ट्रक के बीच सीधी टक्कर हो गई, जिसमें 10 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी का इलाज लातेहार सदर अस्पताल में चल रहा है. घायलों में चार यात्रियों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

दरअसल, लातेहार से हजारीबाग की ओर एक यात्री बस जा रही थी. इसी दौरान उदयपुरा से थोड़ी दूर पहले यात्री बस और कोयला से लदे ट्रक के बीच सीधी टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. बस में सवार यात्रियों के अलावा बस और ट्रक के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए.

जानकारी देते यात्री और अंचल अधिकारी (ETV BHARAT)

इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद लातेहार अंचल अधिकारी अरविंद देवाशीष टोप्पो और पुलिस इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिन्हा दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जहां सभी घायल यात्रियों को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. घायलों में लातेहार निवासी नीतू कुमारी, ललिता मिंज, देवलाल राम, फैजान अंसारी, रीता देवी, निक्कू कुमार, बालूमाथ निवासी रितु कुमारी, परी कुमारी, लोहरदगा निवासी मेराज मियां आदि शामिल हैं.

टक्कर के कारण सड़क पर बनी जाम की स्थिति

इधर, दो गाड़ियों की टक्कर होने के बाद रांची लातेहार मार्ग पर जाम की स्थिति बन गई. बाद में पुलिस और प्रशासन के द्वारा जेसीबी की मदद से दुर्घटनाग्रस्त बस को सड़क से हटाया गया और यातायात को सुचारू किया गया. इस संबंध में अंचल अधिकारी अरविंद देवाशीष टोप्पो ने बताया कि सभी घायल यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया गया है. फिलहाल सभी का इलाज चल रहा है. साथ ही घटना के बाद यातायात को सुचारू कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: बोकारो में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत, तीन घायल

ये भी पढ़ें: हजारीबाग में भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की दर्दनाक मौत, 12 की स्थिति गंभीर

लातेहार: सदर थाना क्षेत्र के उदयपुरा के पास एनएच 75 पर शुक्रवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई. यहां यात्री बस और ट्रक के बीच सीधी टक्कर हो गई, जिसमें 10 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी का इलाज लातेहार सदर अस्पताल में चल रहा है. घायलों में चार यात्रियों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

दरअसल, लातेहार से हजारीबाग की ओर एक यात्री बस जा रही थी. इसी दौरान उदयपुरा से थोड़ी दूर पहले यात्री बस और कोयला से लदे ट्रक के बीच सीधी टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. बस में सवार यात्रियों के अलावा बस और ट्रक के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए.

जानकारी देते यात्री और अंचल अधिकारी (ETV BHARAT)

इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद लातेहार अंचल अधिकारी अरविंद देवाशीष टोप्पो और पुलिस इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिन्हा दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जहां सभी घायल यात्रियों को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. घायलों में लातेहार निवासी नीतू कुमारी, ललिता मिंज, देवलाल राम, फैजान अंसारी, रीता देवी, निक्कू कुमार, बालूमाथ निवासी रितु कुमारी, परी कुमारी, लोहरदगा निवासी मेराज मियां आदि शामिल हैं.

टक्कर के कारण सड़क पर बनी जाम की स्थिति

इधर, दो गाड़ियों की टक्कर होने के बाद रांची लातेहार मार्ग पर जाम की स्थिति बन गई. बाद में पुलिस और प्रशासन के द्वारा जेसीबी की मदद से दुर्घटनाग्रस्त बस को सड़क से हटाया गया और यातायात को सुचारू किया गया. इस संबंध में अंचल अधिकारी अरविंद देवाशीष टोप्पो ने बताया कि सभी घायल यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया गया है. फिलहाल सभी का इलाज चल रहा है. साथ ही घटना के बाद यातायात को सुचारू कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: बोकारो में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत, तीन घायल

ये भी पढ़ें: हजारीबाग में भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की दर्दनाक मौत, 12 की स्थिति गंभीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.