ETV Bharat / state

जहानाबाद में विदेशी पर्यटकों से भरी बस गड्ढे में पलटी, हादसे में 8 यात्री घायल - ROAD ACCIDENT IN JEHANABAD

जहानाबाद में विदेशी पर्यटकों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हाइवा ट्रक से टक्कर के बाद बस गड्ढे में जा गिरी.

Road Accident In Jehanabad
जहानाबाद में सड़क हादसा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 9, 2024, 9:02 AM IST

Updated : Oct 9, 2024, 9:42 AM IST

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में सड़क हादसा हुआ है. जहां विदेशी पर्यटन बस में हाइवा ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. जिस वजह से बस के ड्राइवर ने संतुलन खो दिया और बस सड़क के किनारे गड्ढे में जाकर पलट गई. इस हादसे में 8 पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये हादसा कडौना थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव स्थित गया-पटना एनएच 83 का है.

गया जा रहे थे विदेशी पर्यटक: पुलिस के मुताबिक 25-30 विदेशी पर्यटक ट्रैवल बस से पटना से गया जा रहे थे. इसी दौरान सलेमपुर गांव के पास एक हाइवा ट्रक ने इनकी बस को टक्कर मार दी. जिस वजह से बस असंतुलित होकर गड्ढे में जा गिरी. इस हादसे में 8-10 लोग घायल हुए हैं. सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जहानाबाद में सड़क हादसे में 8 विदेशी पर्यटक घायल (ETV Bharat)

आरोपी हाइवा चालक फरार: कडौना थाने के पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक्सीडेंट के बाद हाइवा चालक फरार हो गया है. वहीं घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. तीन पर्यटकों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है. हालांकि चिंता की बात नहीं है. उन्होंने बताया कि पहनावे से ये लोग बौद्ध भिक्षु लग रहे हैं. हालांकि भाषा के कारण बातचीत में दिक्कत हो रही है लेकिन पता चला है कि ये लोग पटना में होटल में ठहरे हुए हैं.

Road Accident In Jehanabad
जहानाबाद में बस पलटी (ETV Bharat)

"ये लोग ट्रेवल बस से आ रही थी, तभी ओवरटेक करने के दौरान हाइवा ने टक्कर मार दिया. जिस वजह से बस गड्ढे में जाकर पलट गई. 8-10 लोगों को चोटें आईं हैं. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये लोग पटना से गया जा रहे थे."- पुलिसकर्मी, कडौना थाना, जहानाबाद

ये भी पढ़ें: बिहार में बड़ा हादसा, रेलवे क्रॉसिंग पर अचानक बंद हो गई कार और उधर से आ गयी ट्रेन - Accident In Jehanabad

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में सड़क हादसा हुआ है. जहां विदेशी पर्यटन बस में हाइवा ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. जिस वजह से बस के ड्राइवर ने संतुलन खो दिया और बस सड़क के किनारे गड्ढे में जाकर पलट गई. इस हादसे में 8 पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये हादसा कडौना थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव स्थित गया-पटना एनएच 83 का है.

गया जा रहे थे विदेशी पर्यटक: पुलिस के मुताबिक 25-30 विदेशी पर्यटक ट्रैवल बस से पटना से गया जा रहे थे. इसी दौरान सलेमपुर गांव के पास एक हाइवा ट्रक ने इनकी बस को टक्कर मार दी. जिस वजह से बस असंतुलित होकर गड्ढे में जा गिरी. इस हादसे में 8-10 लोग घायल हुए हैं. सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जहानाबाद में सड़क हादसे में 8 विदेशी पर्यटक घायल (ETV Bharat)

आरोपी हाइवा चालक फरार: कडौना थाने के पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक्सीडेंट के बाद हाइवा चालक फरार हो गया है. वहीं घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. तीन पर्यटकों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है. हालांकि चिंता की बात नहीं है. उन्होंने बताया कि पहनावे से ये लोग बौद्ध भिक्षु लग रहे हैं. हालांकि भाषा के कारण बातचीत में दिक्कत हो रही है लेकिन पता चला है कि ये लोग पटना में होटल में ठहरे हुए हैं.

Road Accident In Jehanabad
जहानाबाद में बस पलटी (ETV Bharat)

"ये लोग ट्रेवल बस से आ रही थी, तभी ओवरटेक करने के दौरान हाइवा ने टक्कर मार दिया. जिस वजह से बस गड्ढे में जाकर पलट गई. 8-10 लोगों को चोटें आईं हैं. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये लोग पटना से गया जा रहे थे."- पुलिसकर्मी, कडौना थाना, जहानाबाद

ये भी पढ़ें: बिहार में बड़ा हादसा, रेलवे क्रॉसिंग पर अचानक बंद हो गई कार और उधर से आ गयी ट्रेन - Accident In Jehanabad

Last Updated : Oct 9, 2024, 9:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.