ETV Bharat / state

उत्तराखंड बजट सत्र के तीसरे दिन नंदा गौरा योजना के साथ उठे कई मुद्दे, मंत्री रेखा आर्य ने दिए ये जवाब

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 28, 2024, 12:29 PM IST

Nanda Gaura Yojana, Uttarakhand budget session उत्तराखंड बजट सत्र का आज तीसरा दिन है. तीसरे दिन सत्र की कार्यवाही के दौरान कई मुद्दे उठे उठाये गये. इनमें नन्दा गौरा योजना, राशन कार्ड यूनिट मामला उठाया गया. जिस पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने जवाब दिया.

Etv Bharat
उत्तराखंड बजट सत्र का तीसरा दिन

देहरादून: उत्तराखंड विधान सभा में बजट सत्र के तीसरे दिन सदन में नन्दा गौरा योजना का मुद्दा उठा. भाजपा विधायक प्रीतम पंवार ने इस मुद्दे को उठाया. महिला विकास मंत्री रेखा आर्य ने सदन में प्रीतम पंवार का जवाब दिया. जिसमें उन्होंने बताया कि 2021- 22 तक का भुगतान हो चुका है. साल 2022- 23 और 2023- 24 का भी जल्द भुगतान किया जाएगा.

उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने सदन में प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाली लड़कियों को शामिल नहीं करने पर इस योजना को लेकर सवाल उठाया. जिस पर रेखा आर्य ने कहा जिन लड़कियों के प्राइवेट स्कूलों में आरटीई के तहत एडमिशन हुए हैं, उनको इस योजना का लाभ मिल रहा है.

राशन कार्ड में यूनिट दर्ज न हो पाने का मामला भी सदन में उठा. विधायक प्रमोद नैनवाल ने सदन में इस मामले को उठाया. उन्होंने कहा पर्वतीय क्षेत्रों में लोग इससे परेशान हैं. जिस पर मंत्री रेखा आर्य ने सदन में जानकारी दी. उन्होंने कहा राष्ट्रीय सुरक्षा खाद्य योजना के तहत केंद्र ने यूनिट फिक्स की है. अंत्योदय और प्राथमिक परिवार कार्ड धारकों के लिए यूनिट फिक्स है. प्रदेश में यूनिट का टारगेट फुल चल रहा है. इसके चलते नई यूनिट दर्ज नहीं हो रही हैं.

विधानसभा सत्र का आज तीसरा दिन है. आज सदन के पटल पर कई विधेयक रखे जाएंगे. इसके बाद 29 फरवरी को बजट पर चर्चा की जाएगी. साथ ही राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव भी पारित किया जाएगा.

पढ़ें- उत्तराखंड बजट सत्र 2024: धामी सरकार को घेरने के लिए तैयार विपक्ष, सदन में लाएगा 'भ्रष्टाचार पर काम रोको' प्रस्ताव

पढ़ें- करण माहरा ने उत्तराखंड के बजट को बताया दिशाहीन, बोले- महंगाई के साथ बढ़ेगी बेरोजगारी

देहरादून: उत्तराखंड विधान सभा में बजट सत्र के तीसरे दिन सदन में नन्दा गौरा योजना का मुद्दा उठा. भाजपा विधायक प्रीतम पंवार ने इस मुद्दे को उठाया. महिला विकास मंत्री रेखा आर्य ने सदन में प्रीतम पंवार का जवाब दिया. जिसमें उन्होंने बताया कि 2021- 22 तक का भुगतान हो चुका है. साल 2022- 23 और 2023- 24 का भी जल्द भुगतान किया जाएगा.

उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने सदन में प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाली लड़कियों को शामिल नहीं करने पर इस योजना को लेकर सवाल उठाया. जिस पर रेखा आर्य ने कहा जिन लड़कियों के प्राइवेट स्कूलों में आरटीई के तहत एडमिशन हुए हैं, उनको इस योजना का लाभ मिल रहा है.

राशन कार्ड में यूनिट दर्ज न हो पाने का मामला भी सदन में उठा. विधायक प्रमोद नैनवाल ने सदन में इस मामले को उठाया. उन्होंने कहा पर्वतीय क्षेत्रों में लोग इससे परेशान हैं. जिस पर मंत्री रेखा आर्य ने सदन में जानकारी दी. उन्होंने कहा राष्ट्रीय सुरक्षा खाद्य योजना के तहत केंद्र ने यूनिट फिक्स की है. अंत्योदय और प्राथमिक परिवार कार्ड धारकों के लिए यूनिट फिक्स है. प्रदेश में यूनिट का टारगेट फुल चल रहा है. इसके चलते नई यूनिट दर्ज नहीं हो रही हैं.

विधानसभा सत्र का आज तीसरा दिन है. आज सदन के पटल पर कई विधेयक रखे जाएंगे. इसके बाद 29 फरवरी को बजट पर चर्चा की जाएगी. साथ ही राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव भी पारित किया जाएगा.

पढ़ें- उत्तराखंड बजट सत्र 2024: धामी सरकार को घेरने के लिए तैयार विपक्ष, सदन में लाएगा 'भ्रष्टाचार पर काम रोको' प्रस्ताव

पढ़ें- करण माहरा ने उत्तराखंड के बजट को बताया दिशाहीन, बोले- महंगाई के साथ बढ़ेगी बेरोजगारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.