ETV Bharat / state

GST चोरी का मामला: रिमांड पर आए आरोपी की निशानदेही पर कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद

15 thousand crore GST theft case: फर्जी कंपनी बनाकर 15 हजार करोड़ रुपये से अधिक के जीएसटी फर्जीवाड़े में आरोपी कुणाल मेहता की निशानदेही पर कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए गए हैं. इसके अलावा कई पुलिस को कई अन्य जानकारी भी मिली है.

15 thousand crore GST theft case
15 thousand crore GST theft case
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 15, 2024, 10:51 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: कागजों पर 3500 से अधिक फर्जी कंपनी और फर्म बनाकर 15 हजार करोड़ रुपये से अधिक के जीएसटी फर्जीवाड़े में शामिल कुणाल मेहता की दो दिन की रिमांड शुक्रवार शाम 4 बजे समाप्त हो गई. रिमांड के दौरान उसकी निशानदेही पर पुलिस को जीएसटी फर्जीवाड़े से संबंधित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए हैं. इस दौरान 25 हजार के इनामी हिसार निवासी कुणाल मेहता उर्फ गोल्डी ने कई ठिकानों के बारे में भी जानकारी दी. उसे दिल्ली समेत अन्य ठिकानों पर ले भी जाया गया. पुलिस को फर्जीवाड़े में शामिल कई अन्य आरोपियों के बारे में भी जानकारी मिली है. आरोपी से पूछताछ कर धोखाधड़ी के नेटवर्क से जुड़े लोगों के बारे में पूरी जानकारी 48 घंटे की रिमांड के दौरान इकट्ठा की.

थाना सेक्टर-20 के थाना प्रभारी डीपी शुक्ला ने बताया कि जीएसटी फर्जीवाड़े में फरार चल रहे कुणाल मेहता उर्फ गोल्डी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था. पुलिस की घेराबंदी बढ़ती देख उसने चार मार्च को सूरजपुर स्थित अदालत में चार मार्च को आत्मसमर्पण कर दिया था. इसकी जानकारी होने पर मामले की जांच कर रही नोएडा पुलिस ने अदालत से उसकी पुलिस कस्टडी रिमांड मांगी थी. इस पर अदालत ने उसे 48 घंटे के लिए पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश दिए थे.

इसके बाद गुरुवार को पुलिस ने उसे रिमांड पर लिया. कुणाल हिसार में सेकेंड हैंड कारों की खरीद और ब्रिकी का कारोबार करता थी. करीब एक साल पहले वह अपने गांव के पास के रहने वाले एक युवक के संपर्क में आया. वह जीएसटी फर्जीवाड़े के गिरोह में शामिल होकर फर्जी फर्म खोलकर सरकार के राजस्व को नुकसान पहुंचा रहा था. कुणाल उसके इशारे पर रुपये और दस्तावेजों को ठिकानों तक पहुंचाने का काम करता था. वह कई बार गिरोह के सदस्यों के कहने पर नोएडा आया था.

यह भी पढ़ें-15 हजार करोड़ के GST चोरी मामले में नोएडा पुलिस ने आरोपी कुनाल मेहता को रिमांड पर लिया

कुणाल और उसके साथी देश के विभिन्न जगहों पर रहने वाले लाखों लोगों के पैन कार्ड और आधार कार्ड का डाटा हासिल करके उसके आधार पर फर्जी कंपनी खोलते थे. इसके बाद जीएसटी नंबर लेकर फर्जी बिल बनाते थे और जीएसटी रिफंड प्राप्त कर सरकार को करोड़ों का नुकसान पहुंचाते थे. जांच में पता चला कि जालसाज, फर्जी कंपनियों को जीएसटी नंबर के साथ ऑन डिमांड बेच देते थे. इन कंपनियों के नाम पर पैसे जमा कर काले धन को सफेद किया जाता था. इस फर्जीवाड़े में अब तक 30 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं 12 अन्य की तलाश में पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं.

यह भी पढ़ें-जीएसटी धोखाधड़ी मामला: एक और आरोपी की संपत्ति की गई कुर्क, अन्य की तलाश जारी

नई दिल्ली/नोएडा: कागजों पर 3500 से अधिक फर्जी कंपनी और फर्म बनाकर 15 हजार करोड़ रुपये से अधिक के जीएसटी फर्जीवाड़े में शामिल कुणाल मेहता की दो दिन की रिमांड शुक्रवार शाम 4 बजे समाप्त हो गई. रिमांड के दौरान उसकी निशानदेही पर पुलिस को जीएसटी फर्जीवाड़े से संबंधित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए हैं. इस दौरान 25 हजार के इनामी हिसार निवासी कुणाल मेहता उर्फ गोल्डी ने कई ठिकानों के बारे में भी जानकारी दी. उसे दिल्ली समेत अन्य ठिकानों पर ले भी जाया गया. पुलिस को फर्जीवाड़े में शामिल कई अन्य आरोपियों के बारे में भी जानकारी मिली है. आरोपी से पूछताछ कर धोखाधड़ी के नेटवर्क से जुड़े लोगों के बारे में पूरी जानकारी 48 घंटे की रिमांड के दौरान इकट्ठा की.

थाना सेक्टर-20 के थाना प्रभारी डीपी शुक्ला ने बताया कि जीएसटी फर्जीवाड़े में फरार चल रहे कुणाल मेहता उर्फ गोल्डी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था. पुलिस की घेराबंदी बढ़ती देख उसने चार मार्च को सूरजपुर स्थित अदालत में चार मार्च को आत्मसमर्पण कर दिया था. इसकी जानकारी होने पर मामले की जांच कर रही नोएडा पुलिस ने अदालत से उसकी पुलिस कस्टडी रिमांड मांगी थी. इस पर अदालत ने उसे 48 घंटे के लिए पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश दिए थे.

इसके बाद गुरुवार को पुलिस ने उसे रिमांड पर लिया. कुणाल हिसार में सेकेंड हैंड कारों की खरीद और ब्रिकी का कारोबार करता थी. करीब एक साल पहले वह अपने गांव के पास के रहने वाले एक युवक के संपर्क में आया. वह जीएसटी फर्जीवाड़े के गिरोह में शामिल होकर फर्जी फर्म खोलकर सरकार के राजस्व को नुकसान पहुंचा रहा था. कुणाल उसके इशारे पर रुपये और दस्तावेजों को ठिकानों तक पहुंचाने का काम करता था. वह कई बार गिरोह के सदस्यों के कहने पर नोएडा आया था.

यह भी पढ़ें-15 हजार करोड़ के GST चोरी मामले में नोएडा पुलिस ने आरोपी कुनाल मेहता को रिमांड पर लिया

कुणाल और उसके साथी देश के विभिन्न जगहों पर रहने वाले लाखों लोगों के पैन कार्ड और आधार कार्ड का डाटा हासिल करके उसके आधार पर फर्जी कंपनी खोलते थे. इसके बाद जीएसटी नंबर लेकर फर्जी बिल बनाते थे और जीएसटी रिफंड प्राप्त कर सरकार को करोड़ों का नुकसान पहुंचाते थे. जांच में पता चला कि जालसाज, फर्जी कंपनियों को जीएसटी नंबर के साथ ऑन डिमांड बेच देते थे. इन कंपनियों के नाम पर पैसे जमा कर काले धन को सफेद किया जाता था. इस फर्जीवाड़े में अब तक 30 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं 12 अन्य की तलाश में पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं.

यह भी पढ़ें-जीएसटी धोखाधड़ी मामला: एक और आरोपी की संपत्ति की गई कुर्क, अन्य की तलाश जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.