धनबाद: जिले के घनुवाडीह ओपी क्षेत्र में संचालित एटी देव प्रभा आउटसोर्सिंग द्वारा की जा रही हैवी ब्लास्टिंग में कई घर क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. लोगों का आरोप है कि आउटसोर्सिंग कंपनी डीजीएमएस के नियमों की अनदेखी कर हैवी ब्लास्टिंग कर रही है. घटना के बाद जब स्थानीय ग्रामीणों ने हैवी ब्लास्टिंग का विरोध किया तो आउटसोर्सिंग के गुंडों ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया और करीब 5 से 6 राउंड फायरिंग की. जिसमें एक स्थानीय व्यक्ति जगदीश भुइयां उर्फ जागो भुइयां घायल हो गए. उनका इलाज धनबाद एसएनएमएमसीएच अस्पताल में चल रहा है. घायलों से मिलने भाजपा नेत्री रागिनी सिंह अस्पताल पहुंची. उन्होंने घायलों और अन्य लोगों से घटना की जानकारी ली.
घटना से आक्रोशित लोगों ने झरिया बलियापुर मुख्य मार्ग को आगजनी कर जाम कर दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. झरिया कांग्रेस विधायक कुंभनाथ सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठ गईं. मौके पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. मौके पर पुलिस के जवान तैनात हैं और नजर रख रहे हैं.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि घनुवाडीह ओपी क्षेत्र में संचालित एटी देव प्रभा आउटसोर्सिंग मैनेजर लगातार वहां रह रहे लोगों पर परियोजना के विस्तारीकरण के लिए दूसरे स्थान पर जाने का दबाव बना रहा था. आज भी आउटसोर्सिंग मैनेजर ने हमेशा की तरह कोयला खनन के लिए ब्लास्टिंग की. ब्लास्टिंग के बाद आउटसोर्सिंग से बड़े-बड़े पत्थर उड़कर घरों में जा गिरे, जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए और कई घरों में रखे सामान क्षतिग्रस्त हो गए.
स्थानीय ग्रामीणों ने जब इसका विरोध किया तो आउटसोर्सिंग के गुर्गों ने गोलीबारी और लाठीचार्ज कर दिया. जिसके बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने झरिया बलियापुर मुख्य मार्ग को आगजनी कर जाम कर दिया. घायलों व अन्य लोगों ने बताया कि आउटसोर्सिंग कंपनी के मालिक एलबी सिंह व कुंभनाथ सिंह हमेशा मनमानी करते हैं. विरोध करने पर लोगों के साथ मारपीट की जाती है. आज विरोध करने पर फायरिंग व लाठीचार्ज किया गया. जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं.
भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने कहा कि आउटसोर्सिंग कंपनी संचालक लगातार मनमानी कर रहे हैं. हैवी ब्लास्टिंग गलत है. विरोध करने पर लाठीचार्ज व फायरिंग की गई. पुलिस प्रशासन निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करे. बीसीसीएल जिला प्रशासन सभी लोगों को सुरक्षित स्थान पर बसाने की पहल करे. अगर निष्पक्ष जांच नहीं हुई तो वह ग्रामीणों के साथ मिलकर आंदोलन करेंगी.
यह भी पढ़ें: बीसीसीएल की आउटसोर्सिंग मनमाने तरीके से कर रही हैवी ब्लास्टिंग, दहशत में हैं आसपास के लोग
यह भी पढ़ें: धनबाद में हैवी ब्लास्टिंग से एक बच्चा समेत तीन घायल, आक्रोशित लोगों ने कर दी अधिकारी की पिटाई
यह भी पढ़ें: Dhanbad News: बीसीसीएल की हैवी ब्लास्टिंग से हिलने लगी घरें, गुस्साए लोगों ने परियोजना का काम कराया बंद