बांका: बिहार के बांका में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. इसमें आधा दर्जन बकरियां जिंदा जल गई और धु-धुकर 8 घर जलकर तबाह हो गए. जिसमें 15 लाख से अधिक की संपत्ति जलकर नष्ट हुई है. 8 किसानों ने अपना सबकुछ इस घटना में गवा दिया है. आग बुझाने का दौरान एक शख्स भी झुलस गया है. सूचना के बाद मौके पर स्थानीय प्रशासन पहुंची लेकिन आग बुझाने में सभी असफल रहे. आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है.
15 लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख: रजौन प्रखंड अंतर्गत बरौनी गांव में लगी भीषण आग में 8 घर से करीब 15 लाख से अधिक की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई है. जानकारी के अनुसार बरौनी गांव निवासी ललन सिंह के घर में आग लगने के बाद देखते ही देखते आग शंकर सिंह, ओंकार सिंह, पंकज सिंह, जयशंकर सिंह, राजगीर सिंह, धर्मवीर सिंह और चंदन सिंह के घर में लग गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा प्रशासन एवं फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. पुलिस आनन-फानन में पहुंची तब तक आग ने काफी विकराल रूप ले लिया था.
8 घर पूरी तरह जलकर राख: स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन असफल रहे. मौके पर बिजली कट जाने से पानी की व्यवस्था नहीं हो पाई और आग ने कई घरों को अपने चपेट में ले लिया. किसानों ने बताया कि सूचना के आधे घंटे बाद बाराहाट से फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची लेकिन तब तक 8 घर पूरी तरह से जलकर नष्ट हो चुके थे. रजौन अंचलाअधिकारी कुमारी सुषमा ने बताया कि "सभी पीड़ित परिवार को सरकार की ओर से मिलने वाली सहायता राशि दी जाएगी. कर्मचारी द्वारा घटना स्तर पर पहुंच कर जांच की जा रही है."
"इस आग लगी में आठ किसानों के घर में रखें धान, गेहूं और चना सहित अन्य अनाज जलकर राख हो गए. 15 लाख से अधिक की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई है. सभी किसान खुले छत के नीचे रहने के लिए मजबूर हो गए हैं."- पीड़ित किसान
पढ़ें : घर में आग लगने से गिरा छप्पर, दबकर झुलसने से 3 बच्चों की मौत