लखनऊः इंडिगो एयरलाइंस का सर्वर डाउन होने का असर लखनऊ एयरपोर्ट पर भी पड़ा है. चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पर आने और जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस की कई फ्लाइट देरी से पहुंची और उड़ान भरीं. जिसकी वजह से एयरपोर्ट पर यात्रियों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ा. काफी देर तक यात्रियों को कोई सूचना नहीं दी गई, जिससे लोग इधर-उधर भटकते रहे. इंडिगो एयरलाइंस की ओर से सोशल मीडिया एक के माध्यम से एडवाइजरी भी जारी की गई है.
सर्वर डाउन होने से इंडिगो की वेबसाइट पर टिकट बुकिंग करने में भी लोगों काफी दिक्कतें उठानी पड़ी हैं. लखनऊ एयरपोर्ट पर चेक इन करने के लिए लंबी-लंबी लाइन लगी हुई है. जिसके वजह से काफी विमान लेट हुई हैं. इंडिगो ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि आईटी टीम लगातार परेशानी को दूर करने का प्रयास कर रही है. फिलहाल लखनऊ एयरपोर्ट सहित देश के तमाम एयरपोर्ट पर इस परेशानी के कारण यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
लखनऊ एयरपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, अहमदाबाद जाने वाली इंडिगो की विमान संख्या 6ई8279 अपने निर्धारित समय 13:25 के बजाय 14:38 पर उड़ान भर सकी. इसी तरह मुंबई जाने वाली फ्लाइट 6e 5302 13:30 के बजाय 15:16 पर उड़ान भर सकी. दिल्ली जाने वाली फ्लाइट 13:35 की बजाय 15:03, गोवा जाने वाली फ्लाइट संख्या 6399 अपने निर्धारित समय 14:35 के बजाय 15:35 पर उड़ान भर पाई. इसी तरह देहरादून जाने वाली फ्लाइट 6e 515 अपने निर्धारित समय 14:40 के बजाय 15:30 पर उड़ान भर सकी.
इंडिगो एयरलाइंस की दिल्ली से आने वाली उड़ान संख्या 6e 2113 अपने निर्धारित समय 14:05 के बजाय 14:53 पर लखनऊ एयरपोर्ट पहुंची. इसी तरह चेन्नई से आने वाली विमान संख्या 6e 515 अपने निर्धारित समय 14 मिनट के बजाय 15:00 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंची. वहीं बेंगलुरु से लखनऊ आने वाली 6e 196 अपने निर्धारित में 15:55 के बजाय 17:03 पर आने की संभावना है.