हजारीबागः झारखंड में विधानसभा चुनाव का आहट शुरू हो चुका है. नेताओं का दावेदारी का सिलसिला भी तेज हो चुका है. हजारीबाग में भाजपा का उम्मीदवार कौन होगा इसे लेकर चर्चा खास हो रहा है. क्योंकि हजारीबाग से सदर विधायक मनीष जायसवाल अब सांसद निर्वाचित हो चुके हैं. उनकी जगह कौन होगा उम्मीदवार इसे लेकर राजनीति भी तेज हो चुकी है. जिला में लगभग एक दर्जन से अधिक नेता खुद को भाजपा का सशक्त उम्मीदवार के रूप में देख रहे हैं. उनकी दावेदारी कुछ इस कदर हो रही है कि चर्चा मोहल्ले गली चौक चौराहे तक सुनने को मिल रहा है.
भारतीय जनता पार्टी से हजारीबाग सदर विधायक का उम्मीदवार को लेकर चार-पांच नाम ऐसे हैं जो बेहद चर्चा में है. पहला नाम भैया अभिमन्यु प्रसाद का आ रहा है, उनके साथ ही प्रदीप प्रसाद अमित सिन्हा, टोनी जैन और सैफाली गुप्ता भी रेस में शामिल हैं. सभी जनसंपर्क अभियान तेज कर दिए हैं तो कई ऐसे नेता है जिनके यहां भाजपा के वरिष्ठ नेता और मंत्रियों का आने का सिलसिला भी तेज हो चुका है. पिछले दिनों हजारीबाग से भाजपा नेता भैया अभिमन्यु प्रसाद के घर पर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी के स्वागत में रात्रि भोजन का आयोजन किया गया. जिसमें पार्टी के कई नेता जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए. जिसमें अन्नपूर्णा देवी के अलावा मनीष जायसवाल, नीरा यादव रामगढ़ जिला अध्यक्ष समेत एक दर्जन से अधिक भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित हुए. यह बात आग की तरह फैल गई की भैया अभिमन्यु प्रसाद एक प्रबल दावेदार के रूप में आ रहे हैं.
प्रदीप प्रसाद भी भाजपा के प्रबल उम्मीदवार के रूप में देखे जा रहे हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान भी उनकी सक्रियता काफी अधिक रही. इन्होंने अपने ही कार्यालय में विधानसभा का दफ्तर भी खोला. यही नहीं हाल के दिनों में इन्होंने कई ऐसे काम किए हैं जिससे आम जनता से संपर्क बड़ा है. वो भी कहते हैं कि अगर पार्टी मौका देगी तो अवश्य चुनाव लड़ूंगा और जीत का अंतर भी हजारीबाग में सबसे अधिक रहेगा. प्रदीप प्रसाद पहले भी निर्दलीय चुनाव लड़ चुके हैं. उन्होंने हजारीबाग में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई थी.
शेफाली गुप्ता भी इन दोनों हजारीबाग में काफी सुर्खियों में है. वो भी खुद को भाजपा की प्रबल दावेदार सदर विधानसभा से मान रही है. उनका कहना है कि पिछले 15 सालों से सामाजिक कार्य कर रही है. भाजपा अगर उम्मीदवार बनाएगी तो चुनाव लडूंगी. वहीं एक नया नाम अमित सिन्हा का भी सामने आ रहा है जो भुरकुंडा के रहने वाले हैं. हाल दिनों में हजारीबाग पहुंचकर उन्होंने भी कहा कि भाजपा अगर उम्मीदवार बनाती है तो चुनाव अवश्य लडूंगा.
इसके अलावा भी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव, जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह और सुबोध सिंह शिवगीत को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है. क्योंकि हजारीबाग भारतीय जनता पार्टी की सबसे सुरक्षित सीट मानी जाती है.
इसे भी पढ़ें- जुगसलाई विधानसभा सीट से भाजपा उतारेगी अपना उम्मीदवार, अमर बाउरी ने ठोका दावा - Jugsalai assembly seat