ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने कांग्रेस में लगाई सेंध, 100 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को दिलाई सदस्यता

Congress Workers Join BJP in Haldwani उत्तराखंड में बीजेपी का कुनबा लगातार बढ़ रहा है. इस बार कांग्रेस के विधि प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश चंद्र भट्ट समेत 100 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन थामा है.

Congress Workers Join BJP in Haldwani
बीजेपी में शामिल कांग्रेसी
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 25, 2024, 6:03 PM IST

हल्द्वानी: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बीजेपी अपना कुनबा बढ़ा रही है. इतना ही नहीं बीजेपी लगातार कांग्रेस में सेंध लगा रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस के विधि प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश चंद्र भट्ट के नेतृत्व में दर्जनों अधिवक्ता समेत अनुसूचित समाज के 100 से ज्यादा लोग बीजेपी में शामिल हुए. जिन्हें पूर्व कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह बिष्ट ने बीजेपी की सदस्यता दिलाई.

बीजेपी प्रदेश संयोजक गोविंद सिंह बिष्ट ने बीजेपी कुमाऊं संभाग कार्यालय हल्द्वानी में सदस्यता दिलाते हुए कहा कि सभी का बीजेपी में स्वागत है. अब वो सबसे पार्टी बीजेपी के हिस्सा बन गए हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है. जो देश की सबसे बड़ी पार्टी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड में लगातार विकास हो रहा है. जिससे राज्य कई मुकाम हासिल कर रहा है. जिसका नतीजा है कि लोगों का बीजेपी से जुड़ाव हो रहा है.

Congress Workers Join BJP in Haldwani
कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल

इस मौके पर बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा ने सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी लोगों को बीजेपी की टोपी पहनाकर पार्टी में उनका स्वागत किया. इस दौरान कई लोगों को पार्टी में काम करने के लिए जिम्मेदारियां भी दी. साथ ही अपने बूथ पर काम कर उसे मजबूत करने को कहा गया. उन्होंने कहा कि बीजेपी का कार्यकर्ता अनुशासित कार्यकर्ता होता है. इसलिए अन्य राजनीतिक दलों की तुलना में बीजेपी कार्यकर्ता पहले देश फिर दल की भावना से काम करता है. बता दें कि उत्तराखंड में लगातार कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

हल्द्वानी: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बीजेपी अपना कुनबा बढ़ा रही है. इतना ही नहीं बीजेपी लगातार कांग्रेस में सेंध लगा रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस के विधि प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश चंद्र भट्ट के नेतृत्व में दर्जनों अधिवक्ता समेत अनुसूचित समाज के 100 से ज्यादा लोग बीजेपी में शामिल हुए. जिन्हें पूर्व कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह बिष्ट ने बीजेपी की सदस्यता दिलाई.

बीजेपी प्रदेश संयोजक गोविंद सिंह बिष्ट ने बीजेपी कुमाऊं संभाग कार्यालय हल्द्वानी में सदस्यता दिलाते हुए कहा कि सभी का बीजेपी में स्वागत है. अब वो सबसे पार्टी बीजेपी के हिस्सा बन गए हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है. जो देश की सबसे बड़ी पार्टी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड में लगातार विकास हो रहा है. जिससे राज्य कई मुकाम हासिल कर रहा है. जिसका नतीजा है कि लोगों का बीजेपी से जुड़ाव हो रहा है.

Congress Workers Join BJP in Haldwani
कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल

इस मौके पर बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा ने सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी लोगों को बीजेपी की टोपी पहनाकर पार्टी में उनका स्वागत किया. इस दौरान कई लोगों को पार्टी में काम करने के लिए जिम्मेदारियां भी दी. साथ ही अपने बूथ पर काम कर उसे मजबूत करने को कहा गया. उन्होंने कहा कि बीजेपी का कार्यकर्ता अनुशासित कार्यकर्ता होता है. इसलिए अन्य राजनीतिक दलों की तुलना में बीजेपी कार्यकर्ता पहले देश फिर दल की भावना से काम करता है. बता दें कि उत्तराखंड में लगातार कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.