ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव के लिए एक ही सीट पर कई नेताओं ने की दावेदारी, करन माहरा बोले- फीडबैक के बाद हाईकमान को भेजी जाएगी रिपोर्ट - लोकसभा चुनाव 2024

Lok Sabha Elections 2024 सूबे में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. प्रदेश के कई लोकसभा सीटों पर काफी दावेदार सामने आ रहे हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का कहना है कि तमाम नेताओं का फीडबैक लिया जा रहा है, उसके बाद हाईकमान को भेजा जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 12, 2024, 11:51 AM IST

लोकसभा चुनाव के लिए एक ही सीट पर कई कांग्रेस नेताओं ने की दावेदारी

देहरादून: लोकसभा चुनाव नजदीक हैं और लोकसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस पार्टी भी एक्शन मोड में आ गई है. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा के समक्ष कुछ पार्टी नेताओं ने लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा व्यक्त की है. कुमारी शैलजा पार्टी नेताओं के साथ अलग-अलग मुलाकात भी की और रिपोर्ट शीर्ष नेतृत्व को सौंपेगी. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है और प्रत्येक लोकसभा सीट के कई लोग दावेदारी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि पीसीसी के पास चुनाव लड़ने के इच्छुक कई दावेदारों ने अपनी दावेदारी जताई है.

उन्होंने कहा कि लेकिन पार्टी अपने स्तर से उन नेताओं का फीडबैक भी ले रही है और उन नेताओं का सर्वे भी कर रही है. उन्होंने बताया कि संगठन के लोगों से वन टू वन मिलने का मतलब यही है कि पार्टी रायशुमारी कर ले, उसके बाद रायशुमारी को हाईकमान तक पहुंचाया जाएगा, ताकि पार्टी लोकसभा चुनाव को देखते हुए सही उम्मीदवार का चयन कर सके. गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने बारी-बारी से पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं, विधायकों, पूर्व विधायकों, 2022 के विधानसभा प्रत्याशियों, पूर्व सांसदों, पूर्व मंत्रियों, लोकसभा क्षेत्र के कोऑर्डिनेटरों,अनुषांगिक संगठनों के अध्यक्षों से मुलाकात की और फीडबैक लिया.
पढ़ें-जूम मीटिंग में जुड़े कांग्रेस के जिला और महानगर अध्यक्ष, करन माहरा ने दिये निर्देश

सभी नेताओं से चर्चा करने के बाद कुमारी शैलजा का दो दिवसीय उत्तराखंड दौरा संपन्न हुआ. इसके बाद कांग्रेस पार्टी की प्रदेश प्रभारी शीर्ष नेतृत्व को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. बता दें कि कुमारी शैलजा से मिलने वालों में पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पौड़ी लोकसभा सीट से दावेदारी कर रहे मनीष खंडूड़ी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, टिहरी लोकसभा सीट के कोऑर्डिनेटर पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य प्रमुख रूप से शामिल रहे.

लोकसभा चुनाव के लिए एक ही सीट पर कई कांग्रेस नेताओं ने की दावेदारी

देहरादून: लोकसभा चुनाव नजदीक हैं और लोकसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस पार्टी भी एक्शन मोड में आ गई है. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा के समक्ष कुछ पार्टी नेताओं ने लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा व्यक्त की है. कुमारी शैलजा पार्टी नेताओं के साथ अलग-अलग मुलाकात भी की और रिपोर्ट शीर्ष नेतृत्व को सौंपेगी. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है और प्रत्येक लोकसभा सीट के कई लोग दावेदारी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि पीसीसी के पास चुनाव लड़ने के इच्छुक कई दावेदारों ने अपनी दावेदारी जताई है.

उन्होंने कहा कि लेकिन पार्टी अपने स्तर से उन नेताओं का फीडबैक भी ले रही है और उन नेताओं का सर्वे भी कर रही है. उन्होंने बताया कि संगठन के लोगों से वन टू वन मिलने का मतलब यही है कि पार्टी रायशुमारी कर ले, उसके बाद रायशुमारी को हाईकमान तक पहुंचाया जाएगा, ताकि पार्टी लोकसभा चुनाव को देखते हुए सही उम्मीदवार का चयन कर सके. गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने बारी-बारी से पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं, विधायकों, पूर्व विधायकों, 2022 के विधानसभा प्रत्याशियों, पूर्व सांसदों, पूर्व मंत्रियों, लोकसभा क्षेत्र के कोऑर्डिनेटरों,अनुषांगिक संगठनों के अध्यक्षों से मुलाकात की और फीडबैक लिया.
पढ़ें-जूम मीटिंग में जुड़े कांग्रेस के जिला और महानगर अध्यक्ष, करन माहरा ने दिये निर्देश

सभी नेताओं से चर्चा करने के बाद कुमारी शैलजा का दो दिवसीय उत्तराखंड दौरा संपन्न हुआ. इसके बाद कांग्रेस पार्टी की प्रदेश प्रभारी शीर्ष नेतृत्व को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. बता दें कि कुमारी शैलजा से मिलने वालों में पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पौड़ी लोकसभा सीट से दावेदारी कर रहे मनीष खंडूड़ी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, टिहरी लोकसभा सीट के कोऑर्डिनेटर पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य प्रमुख रूप से शामिल रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.