ETV Bharat / state

आंगनबाड़ी केंद्र में परोसे गए भोजन में मिली छिपकली, 20 बच्चे बीमार, परिजनों ने रसोइया को बनाया बंधक - Lizard in food

आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को परोसे गए भोजन में कभी मृत छिपकली या कीड़ा मिलने की शिकायत अक्सर मिलती रहती है. इसके बाद भी प्रशासन की ओर से उचित व्यवस्था नहीं की जा रही है. नालंदा में आज एक आंगनबाड़ी केंद्र पर परोसे गये भोजन में मरी हुई छिपकली मिली. इसको खाने से 20 बच्चे बीमार हो गए. अभिभावकों ने हंगामा भी किया. पढ़ें, विस्तार से.

आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चे.
आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चे. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 18, 2024, 8:18 PM IST

नालंदा: नालंदा के रहुई थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को परोसे गए भोजन में मृत छिपकली मिलने से हड़कंप मच गया. भोजन करने के बाद 20 बच्चे बीमार हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना आंगनबाड़ी केंद्र की भोजन व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है. लोगों में आक्रोश है. उनका कहना है कि अक्सर इस तरह की घटना सामने आते रहती है.

क्या है मामलाः आंगनबाड़ी केंद्र देकपूरा में छोटे बच्चों को पढ़ाई के बाद दोपहर के भोजन में रसिया परोसा गया था. जैसे ही बच्चों ने खाना शुरू किया, उन्होंने थाली में एक मृत छिपकली देखी. इसके बाद भोजन खाने वाले सभी बच्चों को पेट दर्द और उल्टी की शिकायत होने लगी. बीमार बच्चों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रहुई में भर्ती कराया गया. डॉक्टर के अनुसार सभी बच्चे अब खतरे से बाहर हैं. उनकी स्थिति स्थिर है.

रसोइया को बंधक बनायाः इस घटना ने बच्चों को भयभीत कर दिया. उन्होंने तुरंत अपने परिजनों को सूचित किया. जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया. गुस्साए परिजन आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे और वहां मौजूद रसोइया और अन्य कर्मचारियों को बंधक बना लिया. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए डायल 112 पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. लोगों को समझाबुझाकर स्थिति को शांत कराया.

लोगों में आक्रोशः आक्रोशित लोगों का कहना था कि अक्सर ऐसी शिकायत मिलने के बाद भी प्रशासन कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है. यह घटना स्थानीय प्रशासन और आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन पर सवाल खड़े करती है. अब देखना यह है कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है और कैसे भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस उपाय किए जाते हैं.

इसे भी पढ़ेंः 'बीमार होने से बच गए सैंकड़ों बच्चे', औरंगाबाद में मिड-डे मील में छिपकली मिलने के बाद अभिभावकों का हंगामा - Lizard in mid day meal

इसे भी पढ़ेंः बच्चों को खराब मिड डे मील देने का आरोप, लोगों ने जमकर किया हंगामा - Mid Day Meal In Bihar

नालंदा: नालंदा के रहुई थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को परोसे गए भोजन में मृत छिपकली मिलने से हड़कंप मच गया. भोजन करने के बाद 20 बच्चे बीमार हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना आंगनबाड़ी केंद्र की भोजन व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है. लोगों में आक्रोश है. उनका कहना है कि अक्सर इस तरह की घटना सामने आते रहती है.

क्या है मामलाः आंगनबाड़ी केंद्र देकपूरा में छोटे बच्चों को पढ़ाई के बाद दोपहर के भोजन में रसिया परोसा गया था. जैसे ही बच्चों ने खाना शुरू किया, उन्होंने थाली में एक मृत छिपकली देखी. इसके बाद भोजन खाने वाले सभी बच्चों को पेट दर्द और उल्टी की शिकायत होने लगी. बीमार बच्चों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रहुई में भर्ती कराया गया. डॉक्टर के अनुसार सभी बच्चे अब खतरे से बाहर हैं. उनकी स्थिति स्थिर है.

रसोइया को बंधक बनायाः इस घटना ने बच्चों को भयभीत कर दिया. उन्होंने तुरंत अपने परिजनों को सूचित किया. जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया. गुस्साए परिजन आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे और वहां मौजूद रसोइया और अन्य कर्मचारियों को बंधक बना लिया. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए डायल 112 पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. लोगों को समझाबुझाकर स्थिति को शांत कराया.

लोगों में आक्रोशः आक्रोशित लोगों का कहना था कि अक्सर ऐसी शिकायत मिलने के बाद भी प्रशासन कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है. यह घटना स्थानीय प्रशासन और आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन पर सवाल खड़े करती है. अब देखना यह है कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है और कैसे भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस उपाय किए जाते हैं.

इसे भी पढ़ेंः 'बीमार होने से बच गए सैंकड़ों बच्चे', औरंगाबाद में मिड-डे मील में छिपकली मिलने के बाद अभिभावकों का हंगामा - Lizard in mid day meal

इसे भी पढ़ेंः बच्चों को खराब मिड डे मील देने का आरोप, लोगों ने जमकर किया हंगामा - Mid Day Meal In Bihar

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.