ETV Bharat / state

समस्तीपुर में 3 बच्चों की डूबने से मौत, गंडक नदी में नहाने गए थे सभी - Children Drowned In Samastipur - CHILDREN DROWNED IN SAMASTIPUR

Children Died By Drowning In Samastipur: समस्तीपुर में बड़ा हादसा हुआ है. नहाने के दौरान गंडक नदी में 8 बच्चे डूब गए. इस हादसे में तीन बच्चों की मौत हो गई.

Children Drowned In Samastipur
समस्तीपुर में तीन बच्चे डूबे (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 6, 2024, 10:30 PM IST

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में नहाने के दौरान तीन बच्चों की डूबकर मौत हो गई. पुनास पंचायत स्थित गंडक नदी में आठ बच्चे नहाने के लिए गए थे. जिसमें पांच बच्चे डूब गए. हालंकि स्थानीय लोगों की मदद से 2 बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया, जबकि तीन की मौत हो गई. बाद में एसडीआरएफ की मदद से तीनों के शवों को बाहर निकाला गया.

तीन बच्चों की डूबकर मौत: कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के पुनास पंचायत स्थित बूढ़ी गंडक नदी में नहाने के दौरान तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में हाहाकार मच गया. घटना की जानकारी स्थानीय जिला प्रशासन को दी गई. इसके बाद एसडीआरएफ टीम की मदद से नदी में नहाने के दौरान लापता हुए बच्चों के शव को देर शाम निकाला गया.

नहाने गए थे सभी बच्चे: मृत बच्चों की पहचान कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के छोटी जगतसिंहपुर के रानी टोल वार्ड नंबर 3 निवासी सर्वेश कुमार राय के पुत्र आशकंद राज (11 वर्ष), हरपुर सिंघिया वार्ड 8 के टुनटुन राम के पुत्र शिवम कुमार (15 वर्ष) और उमेश राम के पुत्र विक्की कुमार (13 वर्ष) के रूप में हुई है. पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

क्या बोले थानाध्यक्ष?: इस मामले को लेकर करपुरीग्राम थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया, 'कई बच्चों की डूबने की सूचना मिली थी. स्थानीय गोताखोर और एसडीआरएफ की मदद से तीनों बच्चों के शवों को नदी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है. दो बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया है.'

ये भी पढ़ें: बगहा में डूबने से चार बच्चों की मौत, मृतकों में तीन लड़कियां शामिल - Death due to drowning in Gandak

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में नहाने के दौरान तीन बच्चों की डूबकर मौत हो गई. पुनास पंचायत स्थित गंडक नदी में आठ बच्चे नहाने के लिए गए थे. जिसमें पांच बच्चे डूब गए. हालंकि स्थानीय लोगों की मदद से 2 बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया, जबकि तीन की मौत हो गई. बाद में एसडीआरएफ की मदद से तीनों के शवों को बाहर निकाला गया.

तीन बच्चों की डूबकर मौत: कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के पुनास पंचायत स्थित बूढ़ी गंडक नदी में नहाने के दौरान तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में हाहाकार मच गया. घटना की जानकारी स्थानीय जिला प्रशासन को दी गई. इसके बाद एसडीआरएफ टीम की मदद से नदी में नहाने के दौरान लापता हुए बच्चों के शव को देर शाम निकाला गया.

नहाने गए थे सभी बच्चे: मृत बच्चों की पहचान कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के छोटी जगतसिंहपुर के रानी टोल वार्ड नंबर 3 निवासी सर्वेश कुमार राय के पुत्र आशकंद राज (11 वर्ष), हरपुर सिंघिया वार्ड 8 के टुनटुन राम के पुत्र शिवम कुमार (15 वर्ष) और उमेश राम के पुत्र विक्की कुमार (13 वर्ष) के रूप में हुई है. पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

क्या बोले थानाध्यक्ष?: इस मामले को लेकर करपुरीग्राम थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया, 'कई बच्चों की डूबने की सूचना मिली थी. स्थानीय गोताखोर और एसडीआरएफ की मदद से तीनों बच्चों के शवों को नदी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है. दो बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया है.'

ये भी पढ़ें: बगहा में डूबने से चार बच्चों की मौत, मृतकों में तीन लड़कियां शामिल - Death due to drowning in Gandak

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.