जयपुर : शहर के सीतापुर में आयोजित हो रही राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर दिया है, लेकिन कार्यक्रम से पहले इस समिट में भाग लेने पहुंचे बीजेपी के कई विधायकों और अन्य प्रतिनिधियों को एंट्री ही नहीं दी गई. इसके बाद वह गेट से ही वापस लौट गए.
इन नेताओं को नहीं मिली एंट्री : तिजारा विधायक बाबा बालकनाथ, विधायक सुभाष मील, विधायक जीवाराम चौधरी और विधायक जेठाराम व्यास को समिट में एंट्री नहीं मिली. इसी बीच बाबा बालकनाथ और सुभाष मील नाराज होकर गेट से ही लौट गए. बताया जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी के प्रोटोकॉल के कारण इन विधायकों को एंट्री नहीं दी गई. इन विधायकों से कहा गया कि पीएम मोदी के वापस जाने के बाद ही आपको एंट्री दी जाएगी. इसके बाद कुछ विधायक नाराज होकर लौट गए. इसके अलावा सलूंबर से नवनिर्वाचित विधायक शांता देवी और मेड़ता सिटी विधायक लक्ष्मण दास को भी एंट्री नहीं दी गई.
इसे भी पढ़ें- 'राजस्थान राइजिंग है तो रिलायबल भी है और समय के साथ रिफाइंड करना जानता है'- PM मोदी
डेलिगेट्स को भी रोका : कार्यक्रम के पहले दिन काफी अवस्थाएं देखने को मिलीं. समिट शुरू होने से पहले ही पुलिस कर्मियों ने कार्यक्रम स्थल के दरवाजे बंद कर दिए. इसके बाद एंट्री गेट पर लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. इससे पहले कार्यक्रम के आयोजन स्थल के आसपास स्थित फैक्ट्री में जाने वाले मजदूरों को भी रोक दिया गया था. इस आयोजन में व्यवस्था के कारण आम जनता को भी काफी परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है