गढ़वा/बोकारो/गिरिडीह/सिमडेगा/कोडरमा/धनबाद/जामताड़ा: आज दो दिग्गजों ने नामांकन दाखिल किया. गढ़वा विधानसभा से सपा प्रत्याशी गिरिनाथ सिंह ने जबकि भाजपा पार्टी प्रत्याशी के रूप में भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से भानू प्रताप साही ने नामांकन किया. गढ़वा अनुमंडल कार्यालय में गढ़वा विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी गिरिनाथ सिंह ने आज अनुमंडल कार्यालय पहुंच कर निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम के समक्ष एक सेट मे अपना नामांकन दाखिल किया. मौके पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र में भ्रष्टाचार को मिटाना है, इसलिए आज जनता के आह्वान पर हम नामांकन कर रहे हैं.
यहां आज मुद्दा है पलायन रोकने का, भ्रष्टाचार रोकने का, लेकिन लोग आज सेवार्थ कम मेवार्थ पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. इस बार की लड़ाई हम नहीं बल्कि जनता लड़ रही है. वहीं भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा पार्टी के प्रत्याशी भानू प्रताप साही ने श्रीबंशीधर नगर अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम के समक्ष दो सेट मे अपना नामांकन दाखिल किया.
मौके पर प्रत्याशी ने बताया कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा है. आज हमको उस पार्टी का प्रत्याशी बनाया गया है. इस सरकार के भ्रष्टाचार, घूसखोरी, नौकरी में युवाओं को ठगना, ट्रांसफर पोस्टिंग का खेल जिस तरह से बालू को यहां सोना बनाया गया है, इससे जनता ऊब चुकी है. इसलिए जनता ने यह तय कर लिया है अब इस भ्रष्टाचारी सरकार को हटाना है और साफ सुथरी और विकास करने वाली सरकार को बैठना है.
चंदनकियारी के जेएमएम कैंडिडेट उमाकांत रजक ने गुरुवार को मंगल कार्यालय में पहुंचकर भूमि सुधार उपसमाहर्ता सह निर्वाची पदाधिकारी प्रभाष दत्ता के पास नामांकन किया. नामांकन के बाद जेएमएम प्रत्याशी उमाकांत रजक ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि तीर कमान श्रीराम का प्रतीक है और इसी तीर धनुष से रावण का वध हुआ था. यही तीर धनुष राज्य में बीजेपी की अराजकताओं को समाप्त करेगा और विकास की लहर लाएगा.
जमुआ विधानसभा सीट के लिए भाजपा की डॉ मंजू कुमारी ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. गुरुवार को डॉ मंजू ने अपर समाहर्ता दीपक सिंह बिरुआ के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान छतीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा, मंजू के पिता पूर्व विधायक सुकर रविदास, भाजपा नेता कामेश्वर पासवान समेत कई मौजूद थे.
इसी तरह झामुमो की टिकट पर जमुआ से केदार हाजरा ने नामांकन पत्र दाखिल किया. गुरुवार को केदार ने अपर समाहर्ता दीपक सिंह बिरुआ के समक्ष पर्चा दाखिल किया. इस दौरान मंत्री हफिजूल अंसारी, गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन, राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद भी मौजूद थे.
दल बदल के कारण चर्चा में है सीट
वैसे इस बार जमुआ सीट दल बदल के कारण चर्चा में है. इस सीट के सिटिंग विधायक केदार हाजरा भाजपा छोड़कर झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थाम चुके हैं. झामुमो ने यहां से इन्हें उम्मीदवार बनाया है. जबकि पिछले चुनाव में कांग्रेस की टिकट पर लड़कर दूसरे स्थान पर रही मंजू कुमारी ने भी कांग्रेस छोड़ दिया. कांग्रेस छोड़ने के बाद बीजेपी का दामन इन्होंने थामा तो भाजपा ने इन्हें उम्मीदवार बना दिया. इस सीट और दोनों के बीच ही टक्कर होने की संभावना है.
केदार पर मौकापरस्त का आरोप
नामांकन के बाद मौके पर मौजूद छतीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने झामुमो प्रत्याशी केदार हाजरा पर मौकापरस्त होने का आरोप लगाया. कहा कि भाजपा ने केदार को तीन बार विधायक बनाया लेकिन इन्होंने पार्टी को धोखा दिया. प्रत्याशी की घोषणा से पहले केदार ने जेएमएम जॉइन कर लिया. इस बार जनता केदार हाजरा को सबक सिखाएगी.
सिमडेगा में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज भाजपा के प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज सिमडेगा विधानसभा सीट से श्रद्धानंद बेसरा और कोलेबिरा विधानसभा सीट से सुजान जोजो मुंडा ने नॉमिनेशन किया. नॉमिनेशन से पहले शहर के अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में भाजपा ने सभा की. जिसमें पूरे जिले के हरेक मंडल से भाजपा के हजारों कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा. नामांकन करवाने के लिए छत्तीसगढ़ के मंत्री केदार कश्यप और सिमडेगा के बीजेपी प्रभारी बबन गुप्ता शामिल रहे. भाजपा के दोनों प्रत्याशी और छत्तीसगढ़ के मंत्री ने सिमडेगा और कोलेबिरा दोनों विधानसभा सीट पर इस बार जीत का दावा किया है.
सूबे की हॉट सीट में से एक गांडेय से भाजपा ने जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी को उम्मीदवार बनाया है. गुरुवार को मुनिया देवी ने इस सीट पर नामांकन किया. छतीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा, भाजपा नेता दिनेश यादव, पूर्व विधायक लक्ष्मण स्वर्णकार, प्रवीण चौधरी के साथ मुनिया देवी गांडेय के निर्वाची पदाधिकारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी के समक्ष पहुंची और नामांकन पत्र दाखिल किया.
बता दें कि मुनिया देवी दो बार जिला परिषद की अध्यक्ष रही हैं. गांडेय में इनका मायका है और भाजपा ने इन्हें उम्मीदवार बनाया है. मुनिया देवी इस सीट पर झामुमो की उम्मीदवार वर्तमान विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन को चुनौती देगी. यहां बता दें कि इस सीट पर इसी वर्ष 2024 में उपचुनाव हुआ था. इस उपचुनाव में जेएमएम की टिकट पर कल्पना सोरेन खड़ी हुई थी. जबकि कल्पना के खिलाफ भाजपा ने दिलीप वर्मा को उम्मीदवार बनाया था. उपचुनाव में कल्पना ने दिलीप को हराया था. इस हार देखते हुए भाजपा ने इस बार महिला प्रत्याशी के तौर पर मुनिया देवी को उतारा है.
नामांकन से पहले सभा
गुरुवार को नामांकन से पहले मुनिया देवी के पक्ष में एक सभा का आयोजन आमबागान में किया गया. यहां कई वक्ताओं ने सभा को संबोधित किया. इस दौरान कई नेता मौजूद थे.
बीजेपी ने तीसरी दफा अपने सीटिंग विधायक नीरा यादव पर भरोसा जताते हुए उन्हें कोडरमा से चुनावी मैदान में उतारा है. नीरा यादव ने आज अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह के समक्ष अपना नॉमिनेशन दाखिल कर दिया है.नीरा यादव अपने समर्थकों के साथ घर से निकली और सबसे पहले ध्वजाधारी पहाड़ आश्रम में बाबा भोले को मत्था टेका और भगवान भोले का आशीर्वाद लिया. जिसके बाद उन्होंने दो सेट में अपना नॉमिनेशन फ़ाइल किया.
ईटीवी भारत संवाददाता से खास बातचीत में कहा कि उन्होंने कोडरमा में जो विकास के काम किए हैं. उसका फायदा उन्हें मिलेगा, साथ ही उन्होंने कहा कि जो विकास के काम अधूरे रह गए हैं उनको पूरा करना अब उनकी पहली प्राथमिकता होगी. नीरा यादव ने माना कि कोडरमा में रोजगार की कमी है, इसलिए कोडरमा के लोगों के लिए रोजगार मुहैया कैसे हो इसके लिए वो प्रयासरत रहीं हैं और कोडरमा के लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना उनकी जिम्मेवारी होगी.
इंडिया गठबंधन के टुंडी से जेएमएम प्रत्याशी मथुरा महतो ने आज जिला समाहरणालय में नामांकन किया है. 2019 चुनाव में भी उन्होंने ने इस सीट से जीत हासिल की थी. इस बार भी वह अपने जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त है. जनता का स्नेह और प्यार मिलने की बात उन्होंने कही है.
नाला विधानसभा से झामुमो प्रत्याशी झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने आज अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. हजारों की संख्या में समर्थकों के साथ रवींद्रनाथ महतो नामांकन करने पहुंचे और अपना नामांकन दाखिल किया. राज्य में फिर से हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री बनने और सरकार बनाने का दावा किया.
ये भी पढ़ेंः
कल्पना सोरेन ने गांडेय से भरा नामांकन पर्चा, दूसरी दफा मैदान में