ETV Bharat / state

गिरिडीह के बगोदर में हैं कई पर्यटन स्थल, सैलानियों की उमड़ती है भीड़, कुदरत के खूबसूरत नजारे का उठाते हैं आनंद - PICNIC SPOTS IN GIRIDIH

गिरिडीह में भी कई एक पिकनिक स्पॉट्स हैं जहां साल भर और विशेषकर नव वर्ष के अवसर पर सैलानियों की भीड़ उमड़ती है.

PICNIC SPOTS IN GIRIDIH ON NEW YEAR
गिरिडीह में हैं कई पिकनिक स्पॉट्स (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 31, 2024, 4:39 PM IST

Updated : Dec 31, 2024, 4:56 PM IST

गिरिडीह: नव वर्ष के आगमन में अब कुछ घंटे ही शेष हैं. नव वर्ष में पिकनिक के साथ जश्न मनाने के लिए लोग विभिन्न पिकनिक स्पॉट पहुंचते हैं. गिरिडीह जिले की बात करें तो यहां भी कई पिकनिक स्पॉट हैं, जहां नव वर्ष के मौके पर लोगों की भीड़ जुटती है और वे पिकनिक के साथ जश्न मनाते हैं.

गिरिडीह में हैं कई पिकनिक स्पॉट्स (Etv Bharat)

इन पिकनिक स्पॉट में खंडोली डैम, उसरी वाटर फॉल, नौलखा डैम, खंभरा डैम, खटैया पहाड़, राजदाहधाम, खेडुआ नदी आदि शामिल हैं. इन पिकनिक स्पॉट्स में प्रकृति ने खूबसूरत छटा बिखेरी है तो कुछ जगहों का सौंदर्यीकरण कर उसे रमणीक स्थल के रुप में विकसित किया गया है.

खंडोली डैम और वाटर फॉल में नव वर्ष के मौके पर पिकनिक मनाने के लिए दूसरे जिले से भी लोग पहुंचते हैं. खंडोली डैम में बच्चों के लिए मनोरंजन के भी कई साधन उपलब्ध हैं. जबकि कुछ पिकनिक स्पॉट्स में कुदरत के द्वारा बिखेरा गया खूबसूरत नजारा ही देख के लोग आनंदित होते हैं. गिरिडीह के बगोदर प्रखंड में ऐसे कई पिकनिक स्पॉट हैं, जहां कुदरत का खूबसूरत नजारा लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है. इसमें खंभरा डैम, खटैया पहाड़, खेडुआ नदी, बरमसिया झरना आदि प्रमुख है.

बरमसिया झरना

देवराडीह पंचायत अंतर्गत करंबा गांव के अंतिम छोर में स्थित है बरमसिया झरना. यहां भी पिकनिक मनाने के लिए लोगों की भीड़ नव वर्ष पर जुटती है. यहां एक छोटा सा झरना है. जिसमें सालों भर पानी गिरता रहता है. इसकी विशेषता यह है कि ठंड के दिनों में गर्म और गर्मी के दिनों में ठंडा पानी झरना से गिरता है. करीब से होकर एक छोटी नदी भी गुजरती है और आसपास जंगल की हरियाली भी है.

खटैया पहाड़

प्रखंड के खटैया गांव में स्थित है एक पहाड़. इसे खटैया पहाड़ के नाम से जाना जाता है. हालांकि अब इसे प्राकृतिक धाम हनुमानगढ़ी के नाम से जाना जाता है. यहां भी नव वर्ष के मौके पर सैलानियों की भीड़ उमड़ती है. यह स्थल धार्मिक के साथ रमणीक भी है. पहाड़ के नीचे पानी से लबालब भरे तालाब में दिखने वाले पहाड़ का प्रतिबिंब मनमोहक होता है. यहां आपरूपी हनुमान जी की प्रतिमा प्रकट होने की बात कही जाती है. इसके अलावा यहां एक कुआं भी है जिसका पानी दुधिया रंग का होता है. खटैया पहाड़ में मनोरंजन के साधन भी उपलब्ध हैं.

खेडुआ नदी

बगोदर- अड़वारा मेन रोड से गुजरे खेडुआ नदी पिकनिक स्पॉट के रूप में चर्चित है. नदी में निकली चट्टानों में बैठकर सैलानियों के द्वारा पिकनिक मनाई जाती है. नदी के चारों ओर जंगल और हरियाली है. पानी की बहती कलकल धार लोगों को आकर्षित करती है.

लपसियाटांड/ तपोवन

बगोदर प्रखंड से सिरंय गांव जाने वाले रोड से थोड़ी दूरी में बीच जंगल में स्थित है लपसियाटांड. इस जगह को अब तपोवन के नाम से भी जाना जाता है. इसके बगल से होकर जमुनिया नदी गुजरी है. लपसियाटांड में भगवान भोले सहित अन्य देवी- देवताओं के मंदिर भी हैं. यहां भी पिकनिक मनाने के लिए बड़ी संख्या में सैलानियों की भीड़ उमड़ती है.

खंभरा डैम

बगोदर के खंभरा में स्थित है खंभरा डैम. जंगल से घिरा होने के कारण यहां का नजारा अद्भुत दिखाई देता है. ऐसे में नववर्ष के मौके पर सैलानियों की यहां भीड़ उमड़ती है. इस जगह को विकसित करने का कार्य इन दिनों चल रहा है.

इसे भी पढे़ं:

नए साल पर बासुकीनाथ मंदिर में भीड़ नियंत्रण को लेकर प्रशासन सतर्क, दिए गए विशेष निर्देश - PREPARATIONS AT BASUKINATH TEMPLE

खूबसूरत वादियों से भरपूर है बोकारो, सैलानियों को खूब लुभाते हैं यहां के पिकनिक स्पॉट - TOURIST PLACES OF BOKARO

खूंटी के पर्यटन स्थल सैलानियों से गुलजार, लोगों ने जमकर की मस्ती - TOURIST SPOTS

गिरिडीह: नव वर्ष के आगमन में अब कुछ घंटे ही शेष हैं. नव वर्ष में पिकनिक के साथ जश्न मनाने के लिए लोग विभिन्न पिकनिक स्पॉट पहुंचते हैं. गिरिडीह जिले की बात करें तो यहां भी कई पिकनिक स्पॉट हैं, जहां नव वर्ष के मौके पर लोगों की भीड़ जुटती है और वे पिकनिक के साथ जश्न मनाते हैं.

गिरिडीह में हैं कई पिकनिक स्पॉट्स (Etv Bharat)

इन पिकनिक स्पॉट में खंडोली डैम, उसरी वाटर फॉल, नौलखा डैम, खंभरा डैम, खटैया पहाड़, राजदाहधाम, खेडुआ नदी आदि शामिल हैं. इन पिकनिक स्पॉट्स में प्रकृति ने खूबसूरत छटा बिखेरी है तो कुछ जगहों का सौंदर्यीकरण कर उसे रमणीक स्थल के रुप में विकसित किया गया है.

खंडोली डैम और वाटर फॉल में नव वर्ष के मौके पर पिकनिक मनाने के लिए दूसरे जिले से भी लोग पहुंचते हैं. खंडोली डैम में बच्चों के लिए मनोरंजन के भी कई साधन उपलब्ध हैं. जबकि कुछ पिकनिक स्पॉट्स में कुदरत के द्वारा बिखेरा गया खूबसूरत नजारा ही देख के लोग आनंदित होते हैं. गिरिडीह के बगोदर प्रखंड में ऐसे कई पिकनिक स्पॉट हैं, जहां कुदरत का खूबसूरत नजारा लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है. इसमें खंभरा डैम, खटैया पहाड़, खेडुआ नदी, बरमसिया झरना आदि प्रमुख है.

बरमसिया झरना

देवराडीह पंचायत अंतर्गत करंबा गांव के अंतिम छोर में स्थित है बरमसिया झरना. यहां भी पिकनिक मनाने के लिए लोगों की भीड़ नव वर्ष पर जुटती है. यहां एक छोटा सा झरना है. जिसमें सालों भर पानी गिरता रहता है. इसकी विशेषता यह है कि ठंड के दिनों में गर्म और गर्मी के दिनों में ठंडा पानी झरना से गिरता है. करीब से होकर एक छोटी नदी भी गुजरती है और आसपास जंगल की हरियाली भी है.

खटैया पहाड़

प्रखंड के खटैया गांव में स्थित है एक पहाड़. इसे खटैया पहाड़ के नाम से जाना जाता है. हालांकि अब इसे प्राकृतिक धाम हनुमानगढ़ी के नाम से जाना जाता है. यहां भी नव वर्ष के मौके पर सैलानियों की भीड़ उमड़ती है. यह स्थल धार्मिक के साथ रमणीक भी है. पहाड़ के नीचे पानी से लबालब भरे तालाब में दिखने वाले पहाड़ का प्रतिबिंब मनमोहक होता है. यहां आपरूपी हनुमान जी की प्रतिमा प्रकट होने की बात कही जाती है. इसके अलावा यहां एक कुआं भी है जिसका पानी दुधिया रंग का होता है. खटैया पहाड़ में मनोरंजन के साधन भी उपलब्ध हैं.

खेडुआ नदी

बगोदर- अड़वारा मेन रोड से गुजरे खेडुआ नदी पिकनिक स्पॉट के रूप में चर्चित है. नदी में निकली चट्टानों में बैठकर सैलानियों के द्वारा पिकनिक मनाई जाती है. नदी के चारों ओर जंगल और हरियाली है. पानी की बहती कलकल धार लोगों को आकर्षित करती है.

लपसियाटांड/ तपोवन

बगोदर प्रखंड से सिरंय गांव जाने वाले रोड से थोड़ी दूरी में बीच जंगल में स्थित है लपसियाटांड. इस जगह को अब तपोवन के नाम से भी जाना जाता है. इसके बगल से होकर जमुनिया नदी गुजरी है. लपसियाटांड में भगवान भोले सहित अन्य देवी- देवताओं के मंदिर भी हैं. यहां भी पिकनिक मनाने के लिए बड़ी संख्या में सैलानियों की भीड़ उमड़ती है.

खंभरा डैम

बगोदर के खंभरा में स्थित है खंभरा डैम. जंगल से घिरा होने के कारण यहां का नजारा अद्भुत दिखाई देता है. ऐसे में नववर्ष के मौके पर सैलानियों की यहां भीड़ उमड़ती है. इस जगह को विकसित करने का कार्य इन दिनों चल रहा है.

इसे भी पढे़ं:

नए साल पर बासुकीनाथ मंदिर में भीड़ नियंत्रण को लेकर प्रशासन सतर्क, दिए गए विशेष निर्देश - PREPARATIONS AT BASUKINATH TEMPLE

खूबसूरत वादियों से भरपूर है बोकारो, सैलानियों को खूब लुभाते हैं यहां के पिकनिक स्पॉट - TOURIST PLACES OF BOKARO

खूंटी के पर्यटन स्थल सैलानियों से गुलजार, लोगों ने जमकर की मस्ती - TOURIST SPOTS

Last Updated : Dec 31, 2024, 4:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.