ETV Bharat / state

बलरामपुर में सड़क पर भालुओं की अठखेलियां, वन विभाग ने कहा, लोग रहें अलर्ट - MANY BEARS SEEN IN BALRAMPUR

बलरामपुर के रास्तों पर इन दिनों भालुओं के दिखने का वीडियो वायरल हो रहा है. वन विभाग इसके बाद सतर्क हो गया है.

MANY BEARS SEEN IN BALRAMPUR
बलरामपुर रामानुजगंज वन क्षेत्र (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 8, 2024, 10:14 PM IST

Updated : Dec 9, 2024, 8:47 AM IST

बलरामपुर: बलरामपुर छत्तीसगढ़ का ऐसा जिला जो जंगलों से सटा हुआ है. इस जिले के साथ झारखंड की सीमा भी लगती है. झारखंड का जंगल और छत्तीसगढ़ का जंगल दोनों इस जिले की खूबसूरती को बढ़ाती है. बीते कई दिनों से बलरामपुर के जंगली इलाकों से निकलकर भालुओं की टोली सड़कों पर मंडराते हुए दिख रही है. भालुओं की अठखेलियां और मौज मस्ती देख लोग भी दंग हो रहे हैं.

सेंदूर नदी के पास दिखे भालू: सेंदूर नदी के पास शनिवार को कुछ ग्रामीणों ने भालुओं की टोली को आते देखा. तीन चार भालू सड़क पार कर रहे थे. ग्रामीण एक साथ भालुओं को देखकर चौंक गए. भालुओं का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस घटना के बाद लोगों ने वन विभाग को सूचना दी. लोगों की तरफ से जानकारी मिलने के बाद इलाके में वन विभाग ने बीट गार्ड और अन्य कर्मियों को अलर्ट किया है. वन विभाग भालुओं की निगरानी में जुटा हुआ है.

भालुओं के विचरण करने की सूचना मिलने पर हमने अपनी टीम को इसकी जानकारी दे दी है. घना वन क्षेत्र होने के कारण यहां वन्य जीव विचरण करते रहते हैं. लोगों से अपील है कि सतर्क रहें साथ ही वन्य प्राणियों के नजदीक न जाएं-संतोष पांडेय, रेंजर, रामानुजगंज

वन विभाग ने लोगों से की अपील: इस घटना के बाद वन विभाग ने लोगों को कहा है कि वह भालू विचरण क्षेत्र वाले इलाके में न जाएं. मितगई विजयनगर मार्ग पर सेंदूर नदी के इलाके में भालू घूम रहे हैं. इसलिए जब भी इस रास्ते से कोई वाहन लेकर जाए तो सतर्क रहें. इस इलाके में बिना बात के घूमने न जाएं. जब भी यहां जांए तो अलर्ट रहें और रात के समय में इन इलाकों में बिल्कुल भी न जाएं.

बलरामपुर आत्मानंद स्कूल में बवाल, टीचर पर चार छात्रों की पिटाई का आरोप

गरियाबंद में हाथी के शावक की मौत, पोटाश बम से हुआ था घायल

मनेंद्रगढ़ में भालू का आतंक, दहशत में ग्रामीण

बलरामपुर: बलरामपुर छत्तीसगढ़ का ऐसा जिला जो जंगलों से सटा हुआ है. इस जिले के साथ झारखंड की सीमा भी लगती है. झारखंड का जंगल और छत्तीसगढ़ का जंगल दोनों इस जिले की खूबसूरती को बढ़ाती है. बीते कई दिनों से बलरामपुर के जंगली इलाकों से निकलकर भालुओं की टोली सड़कों पर मंडराते हुए दिख रही है. भालुओं की अठखेलियां और मौज मस्ती देख लोग भी दंग हो रहे हैं.

सेंदूर नदी के पास दिखे भालू: सेंदूर नदी के पास शनिवार को कुछ ग्रामीणों ने भालुओं की टोली को आते देखा. तीन चार भालू सड़क पार कर रहे थे. ग्रामीण एक साथ भालुओं को देखकर चौंक गए. भालुओं का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस घटना के बाद लोगों ने वन विभाग को सूचना दी. लोगों की तरफ से जानकारी मिलने के बाद इलाके में वन विभाग ने बीट गार्ड और अन्य कर्मियों को अलर्ट किया है. वन विभाग भालुओं की निगरानी में जुटा हुआ है.

भालुओं के विचरण करने की सूचना मिलने पर हमने अपनी टीम को इसकी जानकारी दे दी है. घना वन क्षेत्र होने के कारण यहां वन्य जीव विचरण करते रहते हैं. लोगों से अपील है कि सतर्क रहें साथ ही वन्य प्राणियों के नजदीक न जाएं-संतोष पांडेय, रेंजर, रामानुजगंज

वन विभाग ने लोगों से की अपील: इस घटना के बाद वन विभाग ने लोगों को कहा है कि वह भालू विचरण क्षेत्र वाले इलाके में न जाएं. मितगई विजयनगर मार्ग पर सेंदूर नदी के इलाके में भालू घूम रहे हैं. इसलिए जब भी इस रास्ते से कोई वाहन लेकर जाए तो सतर्क रहें. इस इलाके में बिना बात के घूमने न जाएं. जब भी यहां जांए तो अलर्ट रहें और रात के समय में इन इलाकों में बिल्कुल भी न जाएं.

बलरामपुर आत्मानंद स्कूल में बवाल, टीचर पर चार छात्रों की पिटाई का आरोप

गरियाबंद में हाथी के शावक की मौत, पोटाश बम से हुआ था घायल

मनेंद्रगढ़ में भालू का आतंक, दहशत में ग्रामीण

Last Updated : Dec 9, 2024, 8:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.