धनबाद: जिले के मधुबन थाना अंतर्गत 9 जनवरी को हुई गोलीबारी, बमबाजी और आगजनी की घटना में शामिल सात अन्य आरोपियों को धनबाद पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य आरोपी कारू यादव का भाई वीरेंद्र यादव उर्फ बिल्लू भी शामिल है. छह को बोकारो और एक आरोपी को धनबाद से गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से एक देसी कट्टा, पांच जिंदा गोली, एक कॉटन बम और तीन मोबाइल भी बरामद किया गया है.
ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि घटना में शामिल कुल 14 आरोपियों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है. कुल 9 अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है. 100 से अधिक नामजद आरोपी बनाए गए हैं. इस मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है. लगातार छापेमारी चल रही है. पुलिस ने जल्द ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है.
आपको बता दें कि 9 जनवरी को मधुबन थाना क्षेत्र के हिल टॉप आउटसोर्सिंग में रैयत और कंपनी प्रबंधन के गुर्गों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. जिसमें गोलीबारी, बमबाजी और पथराव की घटनाएं हुईं. साथ ही गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के कार्यालय में आग लगा दी गई.
घटना के तुरंत बाद बाघमारा एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह अपनी टीम के साथ मुख्य आरोपी कारू यादव को गिरफ्तार करने पहुंचे. इस दौरान कारू यादव के समर्थकों ने पुलिस पर हमला कर दिया. पुलिस पर पथराव किया गया. इस घटना में बाघमारा एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. फिलहाल उनका इलाज दुर्गापुर मिशन अस्पताल में चल रहा है.
यह भी पढ़ें:
धनबाद हिंसक झड़प मामले में एक्शन में एसएसपी, कहा- जिसने भी ऐसा किया है उसे छोड़ेंगे नहीं
जेएमएम नेता की गिरफ्तारी के लिए आशाकोठी में धनबाद पुलिस का छापा, मौके से 300 टन अवैध कोयला जब्त
धनबाद झड़प मामले में पुलिस की दबिशः झामुमो नेता के घर छापा, सर्च में मिले दो जिंदा बम और हथियार