ETV Bharat / state

बिहार के गया में खुलेआम बिक रही थी 'मौत', नकली ड्रग रैकेट गैंग का भंडाफोड़.. 50 लाख का माल जब्त - Duplicate medicines in Gaya

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 21, 2024, 11:07 PM IST

Duplicate cosmetics in Gaya : गया में लोगों की जान से खिलवाड़ हो रहा है. यहां एक नहीं, बल्कि दर्जनों नकली दवा-कास्मेटिक बनाने वाले गिरोह सक्रिय हैं. दवा के रूप में मौत बेचने वाले इस गिरोह का स्थानीय पुलिस-प्रशासन को भनक तक नहीं. औसतन हर महीने इस तरह की अवैध फैक्ट्री का खुलासा होता रहा है, लेकिन यह सिलसिला चल रहा है. बड़ा सवाल यह है कि आखिर इसे कौन संरक्षण दे रहा है?

गया में नकली फैक्ट्री का भांडाफोड़.
गया में नकली फैक्ट्री का भांडाफोड़. (ETV Bharat)

गया : बिहार के गया में जान के साथ खिलवाड़ हो रहा है. मानपुर के क्षेत्र में नकली दवाइयां और कॉस्मेटिक व अन्य सामग्री बड़े पैमाने पर तैयार की जा रही है. यहां से तैयार नकली दवाएं और कॉस्मेटिक बिहार के कई जिलों में सप्लाई किया जा रहे हैं. एक बार फिर से करीब 50 लख रुपए की नकली दवाइयां-कास्मेटिक मिली है. इतने बड़े पैमाने पर नकली दवाइयां की बरामदगी पुलिस प्रशासन के लिए एक बड़ा सवाल है.

एक भी गिरफ्तारी नहीं : जानकारी के अनुसार, गया जिले के मानपुर प्रखंड अंतर्गत मुफस्सिल थाना क्षेत्र में मुफस्सिल पुलिस और ब्रांड प्रोडक्शन कंपनी की संयुक्त छापेमारी हुई. इस दौरान पुलिस ने करीब 40 से 50 लख रुपए मूल्य के नकली दवाइयां और कॉस्मेटिक के सामान जप्त किए हैं. हालांकि इस मामले में एक भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी. पुलिस का कहना है कि आरोपी फरार हो गए हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी हो रही है.

''कंपनी की सूचना पर छापेमारी की गई, जहां से तकरीबन चल 40 से 50 लख रुपए मूल्य के अवैध नामी कंपनियों के दवा और कॉस्मेटिक की बरामदगी हुई है. इस मामले को लेकर केस दर्ज किया गया है. आरोपित फरार हैं. पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.''- रघुनाथ प्रसाद, मुफस्सिल थानाध्यक्ष

ब्रांड प्रोटेक्शन टीम ने दी थी सूचना : मुफस्सिल थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद के अनुसार ब्रांड प्रोटेक्शन कंपनी पटना के कर्मियों ने सूचना दी थी कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भूसंडा में एक मकान में नकली दवा का कारोबार चल रहा है. पुलिस ने छापेमारी की, तो वहां से ब्रांडेड कंपनियों की भारी मात्रा में नकली दवा व कॉस्मेटिक बरामद किए गए हैं. इसकी पूरी विवरणी तैयार की जा रही है.

कार्रवाई के बाद भी कैसे धंधा फल-फूल रहा? : वहीं ब्रांड प्रोटेक्शन कंपनी के डायरेक्टर के अनुसार, गया में बड़े स्तर पर नकली दवा-कॉस्मेटिक तैयार करने का धंधा संचालित किया जा रहा है. पहले भी कंपनी ने इस तरह की सूचना मुफस्सिल थाना को दी है और सफलता भी मिली है. विडंबना इस बात की है कि यह सिलसिला रुक नहीं रहा है. कंपनी के डायरेक्टर के अनुसार गया से दूसरे कई जिलों में नकली दवाइयां और कॉस्मेटिक की सप्लाई बड़े पैमाने पर हो रही है.

गया : बिहार के गया में जान के साथ खिलवाड़ हो रहा है. मानपुर के क्षेत्र में नकली दवाइयां और कॉस्मेटिक व अन्य सामग्री बड़े पैमाने पर तैयार की जा रही है. यहां से तैयार नकली दवाएं और कॉस्मेटिक बिहार के कई जिलों में सप्लाई किया जा रहे हैं. एक बार फिर से करीब 50 लख रुपए की नकली दवाइयां-कास्मेटिक मिली है. इतने बड़े पैमाने पर नकली दवाइयां की बरामदगी पुलिस प्रशासन के लिए एक बड़ा सवाल है.

एक भी गिरफ्तारी नहीं : जानकारी के अनुसार, गया जिले के मानपुर प्रखंड अंतर्गत मुफस्सिल थाना क्षेत्र में मुफस्सिल पुलिस और ब्रांड प्रोडक्शन कंपनी की संयुक्त छापेमारी हुई. इस दौरान पुलिस ने करीब 40 से 50 लख रुपए मूल्य के नकली दवाइयां और कॉस्मेटिक के सामान जप्त किए हैं. हालांकि इस मामले में एक भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी. पुलिस का कहना है कि आरोपी फरार हो गए हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी हो रही है.

''कंपनी की सूचना पर छापेमारी की गई, जहां से तकरीबन चल 40 से 50 लख रुपए मूल्य के अवैध नामी कंपनियों के दवा और कॉस्मेटिक की बरामदगी हुई है. इस मामले को लेकर केस दर्ज किया गया है. आरोपित फरार हैं. पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.''- रघुनाथ प्रसाद, मुफस्सिल थानाध्यक्ष

ब्रांड प्रोटेक्शन टीम ने दी थी सूचना : मुफस्सिल थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद के अनुसार ब्रांड प्रोटेक्शन कंपनी पटना के कर्मियों ने सूचना दी थी कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भूसंडा में एक मकान में नकली दवा का कारोबार चल रहा है. पुलिस ने छापेमारी की, तो वहां से ब्रांडेड कंपनियों की भारी मात्रा में नकली दवा व कॉस्मेटिक बरामद किए गए हैं. इसकी पूरी विवरणी तैयार की जा रही है.

कार्रवाई के बाद भी कैसे धंधा फल-फूल रहा? : वहीं ब्रांड प्रोटेक्शन कंपनी के डायरेक्टर के अनुसार, गया में बड़े स्तर पर नकली दवा-कॉस्मेटिक तैयार करने का धंधा संचालित किया जा रहा है. पहले भी कंपनी ने इस तरह की सूचना मुफस्सिल थाना को दी है और सफलता भी मिली है. विडंबना इस बात की है कि यह सिलसिला रुक नहीं रहा है. कंपनी के डायरेक्टर के अनुसार गया से दूसरे कई जिलों में नकली दवाइयां और कॉस्मेटिक की सप्लाई बड़े पैमाने पर हो रही है.

ये भी पढ़ें :-

सावधान! कहीं आप जहर वाला पनीर तो नहीं खा रहे थे, यहां बेचा जा रहा था - Fake paneer factory

नवादा में नकली सोना खपाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा, नकली सोना देख ज्वेलरी शॉप वाले भी रह गए भौंचक - Nawada Police

छपरा में नकली नोट छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश, फेक करेंसी के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार - Fake Currency Printing In Chapra

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.