ETV Bharat / state

हरियाणा में बारिश ना होने से बढ़ा पारा, 37 डिग्री तक पहुंचा अधिकतम तापमान, जानें कब होगी बारिश - Monsoon in Haryana - MONSOON IN HARYANA

Monsoon in Haryana: हरियाणा में मानसून अब दम तोड़ता नजर आ रहा है. बीते 4 दिन से हरियाणा में बारिश नहीं हुई है. जिसके चलते दिन का तापमान बढ़ा है.

Mansoon In Haryana
Mansoon In Haryana (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 24, 2024, 9:48 AM IST

Updated : Sep 24, 2024, 12:54 PM IST

चंडीगढ़: बीते 4 दिनों से हरियाणा में बारिश नहीं हो रही है. जिसके चलते दिन के तापमान में 0.4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. सोमवार को हरियाणा का अधिकतम तापमान कुरुक्षेत्र में 37.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा न्यूनतम तापमान हिसार में 24.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा में मानसून की विदाई जल्द हो सकती है.

हरियाणा में बारिश की संभावना नहीं: मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दो दिनों में भी बारिश के कोई असार नही हैं. 24 और 25 सितंबर 2024 को हरियाणा का मौसम शुष्क रहेगा. जिसके चलते वातावरण में नमी की मात्रा में गिरावट हो सकती है. 25 सितंबर के बाद एक बार हरियाणा में बारिश की संभावना है.

29 सिंतबर के बाद बदलेगा मौसम: हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (HAU) के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन लाल खीचड़ ने बताया कि हरियाणा में अभी मानसून की 2 दिन वापसी नहीं होगी. 29 सितंबर तक मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील रहने की संभावना है.

हरियाणा मौसम अपडेट: मौसम विभाग के मुताबिक 29 सिंतबर के बाद से मानसून हवाओं की सक्रियता बढ़ सकती है. जिसके चलते प्रदेश के अधिकांश जिलों में तेज हवाएं चलने तथा गरज के साथ छींटे पड़ सकते है. इसके साथ कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. बारिश के बाद दिन के तापमान में हल्की गिरावट तथा वातावरण में नमी की मात्रा में वृद्धि होने की भी संभावना है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में इस दिन से फिर एक्टिव होगा मानसून, बारिश न होने से 5 डिग्री तक चढ़ा पारा, जानें अपने शहर का मौसम अपडेट - Haryana Weather Report

चंडीगढ़: बीते 4 दिनों से हरियाणा में बारिश नहीं हो रही है. जिसके चलते दिन के तापमान में 0.4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. सोमवार को हरियाणा का अधिकतम तापमान कुरुक्षेत्र में 37.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा न्यूनतम तापमान हिसार में 24.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा में मानसून की विदाई जल्द हो सकती है.

हरियाणा में बारिश की संभावना नहीं: मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दो दिनों में भी बारिश के कोई असार नही हैं. 24 और 25 सितंबर 2024 को हरियाणा का मौसम शुष्क रहेगा. जिसके चलते वातावरण में नमी की मात्रा में गिरावट हो सकती है. 25 सितंबर के बाद एक बार हरियाणा में बारिश की संभावना है.

29 सिंतबर के बाद बदलेगा मौसम: हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (HAU) के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन लाल खीचड़ ने बताया कि हरियाणा में अभी मानसून की 2 दिन वापसी नहीं होगी. 29 सितंबर तक मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील रहने की संभावना है.

हरियाणा मौसम अपडेट: मौसम विभाग के मुताबिक 29 सिंतबर के बाद से मानसून हवाओं की सक्रियता बढ़ सकती है. जिसके चलते प्रदेश के अधिकांश जिलों में तेज हवाएं चलने तथा गरज के साथ छींटे पड़ सकते है. इसके साथ कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. बारिश के बाद दिन के तापमान में हल्की गिरावट तथा वातावरण में नमी की मात्रा में वृद्धि होने की भी संभावना है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में इस दिन से फिर एक्टिव होगा मानसून, बारिश न होने से 5 डिग्री तक चढ़ा पारा, जानें अपने शहर का मौसम अपडेट - Haryana Weather Report

Last Updated : Sep 24, 2024, 12:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.