नई दिल्ली: द्वारका के डाबड़ी इलाके में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है, बताया जा रहा है कि युवक का सड़ा गला शव उसके घर से बरामद हुआ जिसके बाद हत्या की खुलासा हुआ.
दरअसल पुलिस को मंगलवार देर रात जानकारी मिली कि डाबड़ी के एक बंद घर से बदबू आ रही है जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा तो अंदर एक व्यक्ति का शव मिला. इस मामले में आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या की गई. हत्या का शक युवक की पत्नी पर जताया जा रहा है. पुलिस का ये भी मानना है कि घरेलू हिंसा में हत्या का मामला हो सकता है.
#WATCH | Delhi: A decomposed body of a man namely Sachin was found in the Dwarka district's Dabri area. Police said that prima facie it appears that the person was murdered by his wife Kavya on the intervening night of 17-18 August, reason behind the murder appears to be domestic… pic.twitter.com/OpfehSRO64
— ANI (@ANI) August 20, 2024
द्वारका के डाबरी थाना इलाके में मंगलवार देर रात एक घर के भीतर से जब बदबू फैलने लगी तो आसपास के लोगों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी और फिर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा घर का दरवाजा तोड़ा गया दरअसल दरवाजे पर ताला लगा हुआ था, लेकिन जैसे ही दरवाजा तोड़ा गया अंदर के हालात देखकर पुलिस भी हैरान हो गई. अंदर एक व्यक्ति का शव था. जिसकी पहचान 32 वर्षीय सचिन के रूप में हुई है. शव सड़ने की अवस्था में पाया गया.
चश्मदीदों ने बताया
जब आसपास के लोगों से मामले में पूछताछ की गई तो मालूम चला कि सचिन ने कुछ वक्त पहले ही इस मकान को किराए पर लिया था और वो अपनी पत्नी के साथ रह रहा था, साथ ही लोगों ने ये भी बताया कि कुछ दिन पहले पत्नी को ताला लगा कर जाते हुए देखा गया था. उसके बाद से सचिन को किसी ने नहीं देखा. मौके पर पुलिस द्वारा फॉरेंसिक और क्राइम टीम को बुलवाकर भी सारे साक्ष्य उठाए गए और जांच की जा रही है. इसके अलावा सचिन के रिश्तेदारों के बारे में भी पुलिस पता लग रही है ताकि पुलिस को जानकारी मिल सके कि सचिन का अपनी पत्नी के साथ कोई झगड़ा चल रहा था क्या.
फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के पिछले कुछ दिनों के फुटेज को चेक कर रही है ताकि उसकी पत्नी का पता लगाया जा सके.
ये भी पढ़ें- गोविंदपुरी इलाके में चाकू घोंप कर युवक की हत्या, बचाने आए दो युवक की हालत गंभीर
ये भी पढ़ें- 2012 में हत्या के तीन आरोपी बरी, कोर्ट ने आरोपी के कबूलनामे को साक्ष्य नहीं माना