फरीदाबाद: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल के प्रत्याशी प्रचार प्रसार कर रहे हैं. यही वजह है कि सभी पार्टियों के स्टार प्रचारक फरीदाबाद जिले के साथ-साथ हरियाणा में चुनावी माहौल को देखते हुए चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इसी कड़ी में बीजेपी के दिल्ली के सांसद और पूर्वांचल का बड़ा चेहरा सिंगर और एक्टर मनोज तिवारी फरीदाबाद में कई चुनावी रैली को संबोधित किया. इसी कड़ी में तिगांव विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के प्रत्याशी राजेश नागर के पक्ष में उन्होंने एक जनसभा को संबोधित भी किया. इस दौरान सांसद मनोज तिवारी ने हिंदी के साथ-साथ भोजपुरी में भी अपना भाषण दिया और पूर्वांचल के लोगों से बातचीत भी की.
'बीजेपी सबका साथ, सबका विकास लेकर चलती है': इस दौरान मनोज तिवारी ने मंच से अपने संबोधन में कहा कि पूर्वांचल के लोगों के लिए मैं हमेशा खड़ा हूं और मेरे साथ मेरा भाई राजेश नागर भी खड़ा है. जब भी राजेश नागर की बात होती है. तब पूर्वांचल लोगों का जिक्र जरूर होता है. यही वजह है कि मैं यहां पर आया हूं. पूर्वांचल लोग पूरे हरियाणा में है और जब भी पूर्वांचल लोगों के लिए कोई भी समस्या आएगी. राजेश नागर के साथ-साथ मैं भी यहां पर मौजूद रहूंगा. बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जो पूर्वांचल वासियों के लिए सोचती है. यही वजह है कि पूर्वांचल प्रकोष्ठ भी बनाया गया है. ताकि पूर्वांचल वासियों की आवाज को कोई दाबा न सके.
कांग्रेस पर साधा निशाना: पूर्वांचल वासी देश के हर कोने में रहते हैं और अपने वोटो के माध्यम से अपना मजबूत नेता चुनते हैं. इस दौरान मंच के माध्यम से सांसद मनोज तिवारी ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा मनोज तिवारी ने कहा कि यहां पर जब कांग्रेस की सरकार थी तो पर्ची और खर्ची का जिक्र जरूर होता था. पैसे लेकर नौकरी दी जाती थी. लेकिन बीजेपी ने टैलेंट के आधार पर युवाओं को नौकरी की है. इसके अलावा, मनोज तिवारी ने धारा 370 का भी जिक्र किया और कहा कि कांग्रेस कभी भी धारा 370 के पक्ष में नहीं रही कांग्रेस कहती है. जब भी हम सरकार में आएंगे.सबसे पहले धारा 370 को हटाएंगे यह छोटी सोच की मानसिकता दर्शाती है कि हम अपना वोट देश और राष्ट्र के निर्माण में दें और बीजेपी को ही दें.
'बीजेपी की जीत पर होगा कार्यक्रम': हालांकि, मनोज तिवारी को देखने के लिए और सुनने के लिए पूर्वांचल के हजारों की तादाद में लोग मौजूद थे. उसे दौरान एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था. जिसके तहत पंजाबी सिंगर से लेकर भोजपुरी सिंगर तक में अपनी प्रस्तुति दी. वहीं, मनोज तिवारी ने कहा कि राजेश नगर अगर जीत जाते हैं. तो इसी तरह से एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमें कोई भी राजनीतिक बात नहीं होगी, बल्कि भोजपुरी के कई दिग्गज कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे.
ये भी पढ़ें: 'हरियाणा में 5 जनसभाएं करेंगी मायावती', अभय चौटाला बोले- इनेलो बसपा गठबंधन की बनेगी सरकार - Abhay Chautala In Sirsa