पटना: लोकसभा का चुनाव समाप्त हो चुका है और चार जून को रिजल्ट आना है. चुनाव का रिजल्ट से पहले एग्जिट पोल के आंकड़े जारी हो रहे हैं तो दूसरी ओर इसको लेकर बयानबाजी भी हो रही है. आरजेडी सांसद मनोज झा ने एग्जिट पोल के आंकड़ों को लेकर कहा है कि चार जून का इंतजार किया जाए. उन्होंने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने रोजगार के मुद्दे पर कुछ नहीं बोले जबकि तेजस्वी यादव ने इसी को मुद्दा बनाया.
मनोज झा ने पीएम मोदी को घेरा: मनोज झा ने कहा कि तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री का डट कर सामना किया. चुनावी मैदान में मोदी को रोजगार के मुद्दे पर प्रहार करते रहे. वहीं प्रधानमंत्री रोजगार पर नहीं बोले और तेजस्वी यादव बोलते रहे. पीएम मोदी लोकसभा चुनाव में मंगलसूत्र और मुजरा पर बोलते रहे. अगर इसके बाद भी वो (नरेंद्र मोदी) फिर से प्रधानमंत्री बनते हैं तो मुझे तो चिंता होगी कि लोकतंत्र मेरा उतना स्वस्थ नहीं है जितना हम सोचते हैं.
"इंडिया गठबंधन ने जनता के नब्ज और मिजाज को टटोलने की कोशिश नहीं की. आज प्रधानमंत्री मोदी के प्रति जो आस्था और विश्वास देश की जनता ने व्यक्त किया है. यह दर्शाता है कि विपक्ष की साख अब देश में नहीं बची है." -गिरिराज सिंह केंद्रीय मंत्री
"इंडिया गठबंधन दिल्ली में बैठक आयोजित करना और निष्कर्ष में सिर्फ यह कहना कि गठबंधन को 295 सीटें मिलेगी. यह दिखाता है कि इन्होंने अपनी हार स्वीकार कर ली है. ये नेतृत्वकर्ता भी तय नहीं कर पाए. 4 जून को स्पष्ट हो जाएगा कि PM मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार NDA की सरकार बनेगी."- नीरज कुमार, जदयू नेता
मनोज झा ने एग्जिट पोल पर कसा तंज: वहीं दूसरी ओर आरजेडी सांसद मनोज झा एग्जिट पोल पर तंज कसते हुए कहा कि एग्जिट पोल में बड़े लोगों का खर्च होता है. उनको उनके खर्च का सेलिब्रेशन मनाने में हमें कोई दिक्कत नहीं है. हमलोगों को चार जून का इंतजार किया जाए. एग्जिट पोल क्या होता है? बिहार के संबंध में दो बार देखा है, उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. इतना जान लीजिए 4 जून को उसी तरह कुछ होगा.
ये भी पढ़ें
8 लोग जिंदा जल गये, सरकार पर बरसे मनोज झा, बोले-मुआवजे की राशि तुरंत करे घोषणा - Fire in Patna hotel