ETV Bharat / state

रोहतक में अपराधियों और पुलिस के बीच मुठभेड़, दो अपराधियों को लगी गोली, इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती - MANJEET MURDER CASE

मनजीत हत्याकांड के आरोपियों की पुलिस से मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में दो आरोपी घायल हुए. एक की हालत गंभीर है.

MANJEET MURDER CASE
रोहतक पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 9, 2024, 1:32 PM IST

रोहतक: मनजीत दिघल हत्याकांड को अंजाम देने वाले दो बदमाशों और पुलिस के बीच सोमवार सुबह मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में दोनों बदमाश घायल हो गए. एक बदमाश की हालत गंभीर बनी हुई है. घायल बदमाशों को रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया.

दो बदमाश एनकाउंटर में घायल: दरअसल पुलिस को मुखबिरों से सूचना मिली थी कि गोहाना रोड पर कृष्ण डेरी के पास मनजीत के हत्यारे हैं. सूचना के बाद अपराध जांच शाखा नंबर एक की टीम ने बदमाशों को मौके पर जाकर घेर लिया. बदमाशों से पुलिस ने सरेंडर करने के लिए कहा. हालांकि उन्होंने फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग किया. फायरिंग के दौरान दोनों बदमाशों को गोली लग गई. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल दोनों का इलाज जारी है.

मनजीत हत्याकांड के आरोपियों की पुलिस से मुठभेड़ (ETV Bharat)

मनजीत हत्याकांड से जुड़े हैं तार: सूत्रों की मानें तो दोनों बदमाशों ने ही बैंक्वेट हॉल में घुसकर मनजीत को गोली मारी थी. झज्जर के डीघल गांव निवासी मनजीत के चचेरे भाई की बरात शुक्रवार को रोहतक के किलोई गांव में गई थी. शादी में मनजीत और उसके दोस्त खाना खा रहे थे. इसी दौरान बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया और हत्या कर दी. प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक हत्यारे काफी देर पहले से ही घात लगाकर बैठे हुए थे और मौका मिलने पर वारदात को अंजाम दिए.

मुठभेड़ के दौरान चली 20-22 गोलियां: पुलिस के मुताबिक सोमवार हुए मुठभेड़ में बदमाशों की गोली एसटीएफ और सीआईए 1 की टीम को भी लगी थी. हालांकि उन्होंने बुलेट प्रूफ जैकेट पहनी हुई थी, इस वजह से बाल बाल बच गए. दो गोली पुलिस की गाड़ियों में भी लगी है. मुठभेड़ के दौरान दोनों की ओर से 20-22 गोलियां चली थी. फायरिंग के दौरान बदमाशों को भी तीन-चार गोलियां लगी है. बता दें कि मनजीत की हत्या के पीछे हिमांशु भाऊ और नीरज फरीदपुरिया का नाम सामने आया है. दोनों ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर हत्या की जिम्मेदारी ली है थी.

ये भी पढ़ें:सीसीटीवी फुटेज से खुला फतेहाबाद में धर्मकांटा संचालक की मौत का राज, दोस्त ही निकला हत्यारा

रोहतक: मनजीत दिघल हत्याकांड को अंजाम देने वाले दो बदमाशों और पुलिस के बीच सोमवार सुबह मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में दोनों बदमाश घायल हो गए. एक बदमाश की हालत गंभीर बनी हुई है. घायल बदमाशों को रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया.

दो बदमाश एनकाउंटर में घायल: दरअसल पुलिस को मुखबिरों से सूचना मिली थी कि गोहाना रोड पर कृष्ण डेरी के पास मनजीत के हत्यारे हैं. सूचना के बाद अपराध जांच शाखा नंबर एक की टीम ने बदमाशों को मौके पर जाकर घेर लिया. बदमाशों से पुलिस ने सरेंडर करने के लिए कहा. हालांकि उन्होंने फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग किया. फायरिंग के दौरान दोनों बदमाशों को गोली लग गई. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल दोनों का इलाज जारी है.

मनजीत हत्याकांड के आरोपियों की पुलिस से मुठभेड़ (ETV Bharat)

मनजीत हत्याकांड से जुड़े हैं तार: सूत्रों की मानें तो दोनों बदमाशों ने ही बैंक्वेट हॉल में घुसकर मनजीत को गोली मारी थी. झज्जर के डीघल गांव निवासी मनजीत के चचेरे भाई की बरात शुक्रवार को रोहतक के किलोई गांव में गई थी. शादी में मनजीत और उसके दोस्त खाना खा रहे थे. इसी दौरान बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया और हत्या कर दी. प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक हत्यारे काफी देर पहले से ही घात लगाकर बैठे हुए थे और मौका मिलने पर वारदात को अंजाम दिए.

मुठभेड़ के दौरान चली 20-22 गोलियां: पुलिस के मुताबिक सोमवार हुए मुठभेड़ में बदमाशों की गोली एसटीएफ और सीआईए 1 की टीम को भी लगी थी. हालांकि उन्होंने बुलेट प्रूफ जैकेट पहनी हुई थी, इस वजह से बाल बाल बच गए. दो गोली पुलिस की गाड़ियों में भी लगी है. मुठभेड़ के दौरान दोनों की ओर से 20-22 गोलियां चली थी. फायरिंग के दौरान बदमाशों को भी तीन-चार गोलियां लगी है. बता दें कि मनजीत की हत्या के पीछे हिमांशु भाऊ और नीरज फरीदपुरिया का नाम सामने आया है. दोनों ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर हत्या की जिम्मेदारी ली है थी.

ये भी पढ़ें:सीसीटीवी फुटेज से खुला फतेहाबाद में धर्मकांटा संचालक की मौत का राज, दोस्त ही निकला हत्यारा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.