पटना : जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पार्टी संगठन को लेकर बड़ा फैसला लिया है. 9 जुलाई को शामिल हुए मनीष वर्मा को जेडीयू का नया राष्ट्रीय महासचिव बनाया है. पार्टी के महासचिव और बिहार विधान परिषद के सदस्य अफाक अहमद खान का लेटर इस संबंध में जारी हुआ है.
मनीष वर्मा बने JDU के राष्ट्रीय महासचिव : पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बनाए जाने पर मनीष वर्मा ने नीतीश कुमार का आभार जताया है. बता दें कि मनीष वर्मा ओडिशा कैडर के आईएएस अधिकारी रहे हैं. हालांकि वीआरएस लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ लगातार जुड़े रहे हैं. मुख्यमंत्री के सचिव भी बने और फिर मुख्यमंत्री ने उन्हें अतिरिक्त परामर्शी भी बनाया. पिछले 12 सालों से मुख्यमंत्री के साथ मनीष वर्मा जुड़े हुए हैं. पटना और पूर्णिया के डीएम भी रह चुके हैं.
''सीएम नीतीश ने मेरे ऊपर विश्वास किया. विधानसभा चुनाव में जीतना लक्ष्य है. पार्टी को दूसरे प्रदेशों में विस्तार करेंगे. जेडीयू को आगे बढ़ाने के लिए काम करूंगा. नेताओं के साथ मिलकर अपनी जिम्मेदारी को पूरी तरह निभाऊंगा.''- मनीष वर्मा, जेडीयू महासचिव
नीतीश कुमार के करीबी है मनीष वर्मा : जेडीयू में शामिल होने के बाद अब मनीष वर्मा को संगठन में उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी गई है, जिसकी लगातार चर्चा हो रही थी. मनीष वर्मा नालंदा बिहार शरीफ के रहने वाले हैं. स्कूली शिक्षा वहीं से पूरी की है. नीतीश कुमार के स्वजातीय भी हैं. अब नीतीश कुमार के साथ उनकी पार्टी में राजनीति पारी खेलेंगे.
ओडिशा जाने के बदले लिया वीआरएस : मनीष वर्मा ने दिल्ली आईआईटी से पढ़ाई की है. उसके बाद 2000 में यूपीएससी की परीक्षा पास की. 2012 तक ओडिशा में ही सेवा देते रहे, लेकिन 2012 में 5 साल के डेपुटेशन पर बिहार पहुंचे. जब फिर से उन्हें वापस ओडिशा जाना था तो उन्होंने वीआरएस ले लिया.
RCP सिंह को भी मिला था बड़ा मौका : यहां यह बताना भी जरूरी है कि आरसीपी सिंह को भी नीतीश कुमार ने पहले पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बनाया था. उन्हें संगठन की जिम्मेदारी दी थी. बाद में उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष भी बनाया और केंद्र में मंत्री भी बने. हालांकि विवाद होने के बाद उन्हें पार्टी से बाहर भी जाना पड़ा. आरसीपी सिंह भी नालंदा के रहने वाले हैं और नीतीश कुमार के ही जाति से आते हैं. अब मनीष वर्मा दूसरे ऐसे अधिकारी हैं जिन्हें नीतीश कुमार ने मौका दिया है.
ये भी पढ़ें :-