नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नवरात्रि में अपना घर बदलने जा रहे हैं. वहीं, दूसरे नंबर के नेता मनीष सिसोदिया भी अब आतिशी को आवंटित सरकारी आवास में नहीं रहेंगे. वह AAP के राज्यसभा सदस्य और क्रिकेटर हरभजन सिंह को आवंटित सरकारी आवास में रहेंगे. नवरात्रि के पहले दिन हवन-पूजा कराया गया है. शुक्रवार को सिसोदिया परिवार के साथ यहां रहने लगेंगे.
हरभजन सिंह को नई दिल्ली में राजेंद्र प्रसाद रोड पर बंगला नंबर 32 मिला है. इससे पहले आज सुबह ही केजरीवाल ने सिविल लाइन्स स्थित सरकारी आवास खाली करने और पार्टी के सांसद अशोक मित्तल को बतौर सांसद मिले सरकारी आवास में रहने की जानकारी साझा की.
आतिशी को आवंटित सरकारी आवास में रह रहे थे सिसोदियाः फिलहाल सिसोदिया परिवार के साथ आतिशी को आवंटित सरकारी आवास में रह रहे हैं. दिल्ली शराब घोटाले में गिरफ्तारी के बाद सिसोदिया ने उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. तब वह मथुरा रोड स्थित जिस सरकारी आवास में रहते थे वह आवास मंत्री बनी आतिशी को आवंटित कर दिया गया था. हालांकि, आतिशी के आग्रह पर सिसोदिया का परिवार उनके साथ ही रहता था. सिसोदिया जब जमानत के बाहर आए तब भी आतिशी के सरकारी आवास में ही रह रहे थे. लेकिन अब वह पार्टी के सांसद हरभजन सिंह को मिले सरकारी बंगले में शिफ्ट हो जाएंगे.
यह भी पढ़ें- दिल्ली जलबोर्ड में कथित भ्रष्टाचार पर मुख्य सचिव ने शुरू की कार्रवाई, जांच के लिए दस्तावेज सौंपे
सिविल लाइन में नवनिर्मित सरकारी आवास में कौन रहेगा अभी तय नहींः अरविंद केजरीवाल अभी तक सिविल लाइंस स्थित जिस सरकारी आवास में रहते थे, वह बीते दो वर्षों से विवादों में है. दिल्ली में पूर्ण बहुमत से दूसरी बार जब आम आदमी पार्टी की सरकार बनी थी, तब अरविंद केजरीवाल ने अपने रहने के लिए यह सरकारी घर चुना था. कुछ समय बाद ही इसके दायरे को बढ़ा दिया गया. एक मंजिला सरकारी आवास की ऊंचाई भी बढ़ा दी गई. इसके सौंदर्यीकरण पर तकरीबन 50 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं, उसकी सीबीआई जांच चल रही है. इस आवास में लगे टाइल्स, पत्थर से लेकर टॉयलेट शीट और पर्दे तक की दरों को लेकर विपक्ष निशान साधता रहा है. अब इस आवास में कौन रहेगा यह अभी तय नहीं हो पाया है.
यह भा पढ़ें- दिल्ली से हटाई गई धारा 163, मंत्री सौरभ भारद्वाज ने LG पर कसा तंज