नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने पदयात्रा के दूसरे दिन अपनी विधानसभा क्षेत्र पटपड़गंज विधानसभा में पदयात्रा किया. पदयात्रा की शुरुआत सिसोदिया के कैंप कार्यालय से शुरू हुई जो विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग इलाके में गई. इस दौरान कार्यकर्ता और क्षेत्र के लोगों ने मनीष सिसोदिया को फूल माला पहनकर स्वागत किया. हाथों में पोस्टर बैनर लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए नजर आए.
— AAP (@AamAadmiParty) August 17, 2024
मनीष सिसोदिया पदयात्रा के दौरान क्षेत्र के लोगों से मिलते जुलते और उनसे आशीर्वाद लेते हुए नजर आए. पद यात्रा के दौरान सिसोदिया ने कहा कि "लोगों के बीच आकर बहुत अच्छा लग रहा है.लोग पूछ रहे हैं कि आप कैसे हो, आपकी सेहत कैसी है, हमें आपकी चिंता थी. लोग सरकार के कामकाज से बहुत खुश हैं, जल्द ही केजरीवाल भी आ जाएंगे तो सब ठीक हो जाएगा. मैं हर विधानसभा में जाऊंगा, लोगों से मिलूंगा"
📍West Vinod Nagar, Delhi@msisodia जी के जेल से बाहर आने से दिल्लीवालों में ख़ुशी की लहर उमड़ पड़ी है।#DelhiWelcomesManishSisodia pic.twitter.com/xdPaanoU78
— AAP (@AamAadmiParty) August 17, 2024
"आज दिल्ली की जनता का प्यार देख मुझे यक़ीन हो गया हैं कि अगर तानाशाह मुझे 17 महीनों की बजाय 17 साल भी क़ैद रखता तब भी जनता मुझे इसी तरह प्यार करती. मैं ईश्वर का आभारी हूं, जो मुझे दिल्ली की जनता के रूप में इतना ख़ूबसूरत परिवार दिया. इस प्यार का कर्ज मैं इस जन्म में शायद ही चुका पाऊं."- मनीष सिसोदिया, AAP नेता
"मनीष सिसोदिया के जेल से बाहर आने के बाद आप कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है. BJP द्वारा फैलाए गए झूठ का सच सुप्रीम कोर्ट की बदौलत उजागर हो गया है. अब सिसोदिया जी लोगों के बीच जा रहे हैं और अपने समर्थकों से मिल रहे हैं."
📍West Vinod Nagar, Delhi
— AAP (@AamAadmiParty) August 17, 2024
अपने भाई @msisodia को देख भावुक हुई महिला ♥️
“प्राइवेट स्कूलों में उतनी अच्छी शिक्षा नहीं मिलती है, जितनी सरकारी स्कूलों में मिलती है, आपके साथ गलत हुआ लेकिन आखिर सच्चाई की जीत हुई भैया।" #DelhiWelcomesManishSisodia pic.twitter.com/9TvtygcBpPकुलदीप कुमार, नेता, आम आदमी पार्टी
बता दें, कथित शराब घोटाले के आरोपों में 17 महीने बाद जेल से रिहा होकर मनीष सिसोदिया बाहर आए. जेल से बाहर आते ही सिसोदिया जनता से सीधे जुड़ने के लिए पदयात्रा शुरू की. माना जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए उन्होंने पदयात्रा करने का फैसला लिया है. आम आदमी पार्टी का कहना है कि सिसोदिया दिल्ली की सभी 70 विधानसभा में पदयात्रा करेंगे. जिसकी शुरुआत उन्होंने गुरुवार को ग्रेटर कैलाश विधानसभा से की है.