ETV Bharat / state

मंगल ग्रह मकर राशि में करेंगे गोचर, सभी राशियों पर कैसा रहेगा प्रभाव, जानिए - मंगल मकर राशि में करेंगे गोचर

Mangal Gochar 2024 ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रह समय-समय पर अपनी उच्च राशि और नीच राशि में गोचर करते हैं. जिसका सीधा प्रभाव मानव जीवन और देश दुनिया पर पड़ता है. मंगल ग्रह के आशीर्वाद से सभी कार्यों में सफलता मिलेगी. मंगल ग्रह इस समय धनु राशि में विराजमान है. 5 फरवरी 2024 को मंगल ग्रह मकर राशि में प्रवेश करेंगे.

Mangal Gochar 2024
मंगल के मकर राशि में गोचर
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 3, 2024, 5:01 AM IST

Updated : Feb 4, 2024, 9:46 AM IST

मंगल के मकर राशि में गोचर

रायपुर: मंगल के मकर राशि में गोचर करने पर विभिन्न राशियों पर इसका अलग-अलग प्रभाव भी देखने को मिलेगा.साल 2024 में मंगल का पहला गोचर होगा. मंगल का गोचर लगभग 40 दिन के बाद होता है. मंगल का यह गोचर 5 फरवरी सोमवार की रात्रि को 9:07 पर होगा. इससे पहले 28 दिसंबर 2023 को धनु राशि में मंगल का गोचर हुआ था.

मंगल के मकर राशि में गोचर का विभिन्न राशियों पर प्रभाव:

मेष राशि: मंगल के गोचर से मेष राशि वाले जातकों राजभाव को बढ़ाएगा और सत्ता विकसित करेगा. मेष राशि वाले जातक काम अच्छा करेंगे. मेष राशि वाले जातकों के थोड़े बहुत अपने काम में उठा पटक देखने को मिल सकता है. मंगल का मकर राशि में गोचर करना मेष राशि वाले जातकों के लिए अच्छा रहने वाला है.

वृषभ राशि: मंगल गोचर से वृषभ राशि वाले जातकों के लिए जिंदगी में कुछ बड़े बदलाव आने की संकेत दे रहे हैं. वृषभ राशि वाले जातक दोस्तों के साथ मिलकर कुछ अच्छा करने वाले हैं. वृषभ राशि वाले जातकों के जीवन में कुछ बड़े परिवर्तन आने की संभावना है. वृषभ और मेष की बात करें तो मेष राशि वाले बहुत ज्यादा फायदे में रहने वाले हैं.

मिथुन राशि: मंगल का गोचर मिथुन राशि वाले जातकों के लिए थोड़ा चिंता का विषय है. पेट की तकलीफ और रूटीन में थोड़ा बहुत परेशानी आ सकती है. भागदौड़ अधिक करना पड़ सकता है, जो कि मिथुन राशि वाले जातकों के लिए पैनिक हो सकता है. उन्हें हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए.

कर्क राशि: मंगल का गोचर करना कर्क राशि वाले जातकों के लिए अच्छा रहेगा. दोस्तों के साथ मिलकर कुछ अच्छा कर सकते हैं. दोस्तों का अच्छा सहयोग भी मिलेगा. चित्त की एकाग्रता अच्छी रहेगी. वर्कप्लेस में दोस्तों का अच्छा साथ मिलेगा.

सिंह राशि: मंगल का गोचर सिंह राशि वाले जातकों के लिए लाभकारी रहने वाला है. भूमि, वाहन, मकान खरीदने के योग बनते नजर आ रहे हैं. लेकिन स्वास्थ्य को लेकर ध्यान रखने की जरूरत है. ऋण, रोग, व्याधि, शत्रुता बढ़ती दिखाई पड़ रही है. सिंह राशि वाले जातक को पेट की तकलीफ हो सकती है. सिंह राशि वाले जातक के शत्रु थोड़े हावी हो सकते हैं. इस राशि वाले जातक को 5 फरवरी के दिन दिया जलाकर 108 हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए.

कन्या राशि: मंगल गोचर से कन्या राशि वाले जातकों को संतान को लेकर थोड़ी चिंता हो सकती है. कन्या राशि वाले जातकों के मन थोड़े अशांत हो सकते हैं. ऐसे में कन्या राशि वाले जातकों को मंगल के मंत्रो का जाप करने के साथ ही गुड का दान करना चाहिए. हनुमान जी को चोला चढ़ाएं तो भी फायदा मिल सकता है.

तुला राशि: तुला राशि वाले जातकों को भूमि वाहन मकान का लाभ मिल सकता है. दोस्तों या फिर लाइफ पार्टनर के साथ काम की शुरुआत हो सकती हैं. परिवार के साथ अच्छा समय बिताने का मौका मिल सकता है. ऐसे में मंगल का गोचर तुला राशि वाले जातकों के लिए अच्छा माना जा सकता है.

वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि वाले जातकों को वाणी को संयमित रखना होगा. एनर्जी बहुत होगी, लेकिन एनर्जी को सही ढंग से उपयोग करें. ऋण रोग व्याधि को लेकर थोड़ी चिंता हो सकती है. इससे बचने के लिए वृश्चिक राशि वाले जातकों को गाय को गुड़ खिलाना चाहिए. मंगल के मंत्रो का जाप करना चाहिए. हनुमान जी का पाठ करना होगा.

धनु राशि: मंगल गोचर से धनु राशि वाले जातकों को संपत्ति के साथ ही कुछ अच्छी खबरें भी मिल सकती हैं. संतान को लेकर भी कुछ अच्छी खबरें मिल सकते हैं. धनु राशि वाले जातकों के लिए समय बहुत अच्छा है.

मकर राशि: मंगल गोचर से मकर राशि वाले जातकों के लिए भूमि वहां मकान के योग बनेंगे. आय के नए स्रोत बनेंगे.

कुंभ राशि: मंगल गोचर से कुंभ राशि वाले जातकों के लिए अकेलेपन से थोड़ी परेशानी हो सकती है. पेट की परेशानी या राज्य सत्ता से परेशानी हो सकती है. स्टेट गवर्नमेंट या सेंट्रल गवर्नमेंट के सरकारों से परेशानी हो सकती है. इसके साथ ही कानून और नीतियों से भी परेशानी हो सकती है. इस राशि वाले जातक को अपनी सेहत और इमोशंस को बचाकर रखना होगा.

मीन राशि: मीन राशि वाले जातकों को एनर्जी सरप्लस रहेगी, जिससे काफी अच्छा काम कर पाएंगे. एनर्जी अच्छी होने के कारण बहुत दिन से रुके हुए काम पूरे होंगे. इससे बहुत अधिक लाभ भी होने वाले हैं. संपत्ति से लाभ हो सकता है. आय बढ़ सकती है. टीनएजर्स गाड़ी चलाने के शौकीन होते हैं, उन्हें गाड़ी चलाते समय सावधानी बरतनी होगी.

मुख्यमंत्री साय का रायगढ़ दौरा, धान खरीदी केंद्र का किया निरीक्षण, कहा- 'किसानों को जल्द मिलेगी अंतर की राशि'
बालोद में फंदे से लटका मिला महिला और उसके दो मासूम बच्चों का शव
बिलासपुर हाईकोर्ट ने क्रिमिनल रिकॉर्ड वाले सांसद और विधायकों की मांगी लिस्ट

मंगल के मकर राशि में गोचर

रायपुर: मंगल के मकर राशि में गोचर करने पर विभिन्न राशियों पर इसका अलग-अलग प्रभाव भी देखने को मिलेगा.साल 2024 में मंगल का पहला गोचर होगा. मंगल का गोचर लगभग 40 दिन के बाद होता है. मंगल का यह गोचर 5 फरवरी सोमवार की रात्रि को 9:07 पर होगा. इससे पहले 28 दिसंबर 2023 को धनु राशि में मंगल का गोचर हुआ था.

मंगल के मकर राशि में गोचर का विभिन्न राशियों पर प्रभाव:

मेष राशि: मंगल के गोचर से मेष राशि वाले जातकों राजभाव को बढ़ाएगा और सत्ता विकसित करेगा. मेष राशि वाले जातक काम अच्छा करेंगे. मेष राशि वाले जातकों के थोड़े बहुत अपने काम में उठा पटक देखने को मिल सकता है. मंगल का मकर राशि में गोचर करना मेष राशि वाले जातकों के लिए अच्छा रहने वाला है.

वृषभ राशि: मंगल गोचर से वृषभ राशि वाले जातकों के लिए जिंदगी में कुछ बड़े बदलाव आने की संकेत दे रहे हैं. वृषभ राशि वाले जातक दोस्तों के साथ मिलकर कुछ अच्छा करने वाले हैं. वृषभ राशि वाले जातकों के जीवन में कुछ बड़े परिवर्तन आने की संभावना है. वृषभ और मेष की बात करें तो मेष राशि वाले बहुत ज्यादा फायदे में रहने वाले हैं.

मिथुन राशि: मंगल का गोचर मिथुन राशि वाले जातकों के लिए थोड़ा चिंता का विषय है. पेट की तकलीफ और रूटीन में थोड़ा बहुत परेशानी आ सकती है. भागदौड़ अधिक करना पड़ सकता है, जो कि मिथुन राशि वाले जातकों के लिए पैनिक हो सकता है. उन्हें हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए.

कर्क राशि: मंगल का गोचर करना कर्क राशि वाले जातकों के लिए अच्छा रहेगा. दोस्तों के साथ मिलकर कुछ अच्छा कर सकते हैं. दोस्तों का अच्छा सहयोग भी मिलेगा. चित्त की एकाग्रता अच्छी रहेगी. वर्कप्लेस में दोस्तों का अच्छा साथ मिलेगा.

सिंह राशि: मंगल का गोचर सिंह राशि वाले जातकों के लिए लाभकारी रहने वाला है. भूमि, वाहन, मकान खरीदने के योग बनते नजर आ रहे हैं. लेकिन स्वास्थ्य को लेकर ध्यान रखने की जरूरत है. ऋण, रोग, व्याधि, शत्रुता बढ़ती दिखाई पड़ रही है. सिंह राशि वाले जातक को पेट की तकलीफ हो सकती है. सिंह राशि वाले जातक के शत्रु थोड़े हावी हो सकते हैं. इस राशि वाले जातक को 5 फरवरी के दिन दिया जलाकर 108 हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए.

कन्या राशि: मंगल गोचर से कन्या राशि वाले जातकों को संतान को लेकर थोड़ी चिंता हो सकती है. कन्या राशि वाले जातकों के मन थोड़े अशांत हो सकते हैं. ऐसे में कन्या राशि वाले जातकों को मंगल के मंत्रो का जाप करने के साथ ही गुड का दान करना चाहिए. हनुमान जी को चोला चढ़ाएं तो भी फायदा मिल सकता है.

तुला राशि: तुला राशि वाले जातकों को भूमि वाहन मकान का लाभ मिल सकता है. दोस्तों या फिर लाइफ पार्टनर के साथ काम की शुरुआत हो सकती हैं. परिवार के साथ अच्छा समय बिताने का मौका मिल सकता है. ऐसे में मंगल का गोचर तुला राशि वाले जातकों के लिए अच्छा माना जा सकता है.

वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि वाले जातकों को वाणी को संयमित रखना होगा. एनर्जी बहुत होगी, लेकिन एनर्जी को सही ढंग से उपयोग करें. ऋण रोग व्याधि को लेकर थोड़ी चिंता हो सकती है. इससे बचने के लिए वृश्चिक राशि वाले जातकों को गाय को गुड़ खिलाना चाहिए. मंगल के मंत्रो का जाप करना चाहिए. हनुमान जी का पाठ करना होगा.

धनु राशि: मंगल गोचर से धनु राशि वाले जातकों को संपत्ति के साथ ही कुछ अच्छी खबरें भी मिल सकती हैं. संतान को लेकर भी कुछ अच्छी खबरें मिल सकते हैं. धनु राशि वाले जातकों के लिए समय बहुत अच्छा है.

मकर राशि: मंगल गोचर से मकर राशि वाले जातकों के लिए भूमि वहां मकान के योग बनेंगे. आय के नए स्रोत बनेंगे.

कुंभ राशि: मंगल गोचर से कुंभ राशि वाले जातकों के लिए अकेलेपन से थोड़ी परेशानी हो सकती है. पेट की परेशानी या राज्य सत्ता से परेशानी हो सकती है. स्टेट गवर्नमेंट या सेंट्रल गवर्नमेंट के सरकारों से परेशानी हो सकती है. इसके साथ ही कानून और नीतियों से भी परेशानी हो सकती है. इस राशि वाले जातक को अपनी सेहत और इमोशंस को बचाकर रखना होगा.

मीन राशि: मीन राशि वाले जातकों को एनर्जी सरप्लस रहेगी, जिससे काफी अच्छा काम कर पाएंगे. एनर्जी अच्छी होने के कारण बहुत दिन से रुके हुए काम पूरे होंगे. इससे बहुत अधिक लाभ भी होने वाले हैं. संपत्ति से लाभ हो सकता है. आय बढ़ सकती है. टीनएजर्स गाड़ी चलाने के शौकीन होते हैं, उन्हें गाड़ी चलाते समय सावधानी बरतनी होगी.

मुख्यमंत्री साय का रायगढ़ दौरा, धान खरीदी केंद्र का किया निरीक्षण, कहा- 'किसानों को जल्द मिलेगी अंतर की राशि'
बालोद में फंदे से लटका मिला महिला और उसके दो मासूम बच्चों का शव
बिलासपुर हाईकोर्ट ने क्रिमिनल रिकॉर्ड वाले सांसद और विधायकों की मांगी लिस्ट
Last Updated : Feb 4, 2024, 9:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.