ETV Bharat / state

मनेन्द्रगढ़ में बड़ी लापरवाही, जान जोखिम में डाल उफनती नदी पार कर रहे बच्चे - Manendragarh News

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 7, 2024, 10:47 PM IST

मनेन्द्रगढ़ के चौघडा गांव में बुधवार को एक बड़ी लापरवाही सामने आई. स्कूल की छुट्टी के बाद कई बच्चे बाइक और स्कूटी से पुल के ऊपर से बह रही नदी को पार करते दिखे. वहां मौजूद लोगों ने बच्चों को पुल पार करने से रोक, लेकिन बच्चों ने किसी की नहीं सुनी और नदी पार किया. गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.

CHILDREN CROSSING SWOLLEN RIVER
चौघडा गांव का बोरा नदी उफान पर (ETV Bharat)
उफनती नदी पार कर रहे लोग (ETV Bharat)

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : प्रदेश के कई जिलों में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त है. बारी बारिश के चलते सभी नदी-नाले उफान पर हैं. जलस्तर इतना बढ़ा हुआ है कि छोटे पुलों के उपर से पानी बहने लगा है. इस दौरान मनेन्द्रगढ़ के चौघडा गांव में बुधवार को बड़ी लापरवाही सामने आई. कुछ स्कूली बच्चे जान जोखिम में डालकर उफनती नदी पार करते दिखे.

स्कूली बच्चों ने पार की उफनती नदी : बुधवार को भारी बारिश की वजह से चौघडा गांव में बोरा नदी उफान पर थी. नदी का पानी पुल के ऊपर से बह रहा था. जिसे देखने के लिए काफी लोग भी वहां इकट्ठे हुए थे और पुल से पानी उतरने का इंतजार कर रहे थे. इस दौरान नदी के पार स्थित स्कूल की छुट्टी होने के बाद कई बच्चे बाइक और स्कूटी से पुल के ऊपर से बह रही नदी को पार करते दिखे. वहां मौजूद लोगों ने बच्चों को जान जोखिम में डालकर पुल पार करने से मना भी किया, लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी. उल्टे बच्चे मजे से उफनती नदी को पार करते दिखे. गनीमत रही कि इस दौरान कोई हादसा नहीं हुआ. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि पुलिस ने खतरे को देखते हुए पुल पर पुलिस क्यों तैनात नहीं किया था.

2 माह में 598.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज : मसीबी जिले में 01 जून से 06 अगस्त तक 598.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है. कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख शाखा से मिली जानकारी के मुताबिक, 1 जून से अब तक सर्वाधिक वर्षा 702.2 मिमी मनेन्द्रगढ़ तहसील में हुई. जबकि न्यूनतम बारिश 452.4 मिमी कोटाडोल तहसील में दर्ज की गई है. इसके अलावा तहसील केल्हारी में 648.2 मिमी, चिरमिरी तहसील में 632.6 मिमी, खड़गवां में 547.1 मिमी, भरतपुर में 606.3 मिमी और कोटाडोल में 452.4 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई है.

बुधवार सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी है. बारिश की वजह से मनेंद्रगढ़ में बुधवार बाजार भी फीका रहा. दोपहर तक सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. जब शाम को बारिश थोड़ी कम हुई तो लोग शहर से होकर बहने वाली नदियों का जलस्तर देखने के लिए उमड़ पड़े.

हथकरघा दिवस 2024, जांजगीर में बुनकरों के बनाए पोशाकों से स्टूडेंट्स का रैंप वॉक, लोगों का जीता दिल - National Handloom Day
ट्रैफिक नियम तोड़ा तो अब खैर नहीं, लोगों का ड्राइविंग लाइसेंस किया जा रहा रद्द - Balodabazar News
लौट रहे BSNL के अच्छे दिन, एक महीने में छत्तीसगढ़ के अंदर 80 हजार नए कस्टमर जुड़े - New customers joined BSNL

उफनती नदी पार कर रहे लोग (ETV Bharat)

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : प्रदेश के कई जिलों में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त है. बारी बारिश के चलते सभी नदी-नाले उफान पर हैं. जलस्तर इतना बढ़ा हुआ है कि छोटे पुलों के उपर से पानी बहने लगा है. इस दौरान मनेन्द्रगढ़ के चौघडा गांव में बुधवार को बड़ी लापरवाही सामने आई. कुछ स्कूली बच्चे जान जोखिम में डालकर उफनती नदी पार करते दिखे.

स्कूली बच्चों ने पार की उफनती नदी : बुधवार को भारी बारिश की वजह से चौघडा गांव में बोरा नदी उफान पर थी. नदी का पानी पुल के ऊपर से बह रहा था. जिसे देखने के लिए काफी लोग भी वहां इकट्ठे हुए थे और पुल से पानी उतरने का इंतजार कर रहे थे. इस दौरान नदी के पार स्थित स्कूल की छुट्टी होने के बाद कई बच्चे बाइक और स्कूटी से पुल के ऊपर से बह रही नदी को पार करते दिखे. वहां मौजूद लोगों ने बच्चों को जान जोखिम में डालकर पुल पार करने से मना भी किया, लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी. उल्टे बच्चे मजे से उफनती नदी को पार करते दिखे. गनीमत रही कि इस दौरान कोई हादसा नहीं हुआ. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि पुलिस ने खतरे को देखते हुए पुल पर पुलिस क्यों तैनात नहीं किया था.

2 माह में 598.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज : मसीबी जिले में 01 जून से 06 अगस्त तक 598.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है. कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख शाखा से मिली जानकारी के मुताबिक, 1 जून से अब तक सर्वाधिक वर्षा 702.2 मिमी मनेन्द्रगढ़ तहसील में हुई. जबकि न्यूनतम बारिश 452.4 मिमी कोटाडोल तहसील में दर्ज की गई है. इसके अलावा तहसील केल्हारी में 648.2 मिमी, चिरमिरी तहसील में 632.6 मिमी, खड़गवां में 547.1 मिमी, भरतपुर में 606.3 मिमी और कोटाडोल में 452.4 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई है.

बुधवार सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी है. बारिश की वजह से मनेंद्रगढ़ में बुधवार बाजार भी फीका रहा. दोपहर तक सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. जब शाम को बारिश थोड़ी कम हुई तो लोग शहर से होकर बहने वाली नदियों का जलस्तर देखने के लिए उमड़ पड़े.

हथकरघा दिवस 2024, जांजगीर में बुनकरों के बनाए पोशाकों से स्टूडेंट्स का रैंप वॉक, लोगों का जीता दिल - National Handloom Day
ट्रैफिक नियम तोड़ा तो अब खैर नहीं, लोगों का ड्राइविंग लाइसेंस किया जा रहा रद्द - Balodabazar News
लौट रहे BSNL के अच्छे दिन, एक महीने में छत्तीसगढ़ के अंदर 80 हजार नए कस्टमर जुड़े - New customers joined BSNL
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.