मंदसौर. सोमवार को एक पक्ष के धार्मिक जुलूस के दौरान घटी इस घटना के बाद बड़ी संख्या में दोनों पक्षों के लोग मौके पर जमा हो गए. मंदसौर पुलिस ने तत्काल मोर्चा संभालते हुए भीड़ को नियंत्रित किया है. मंदसौर पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने वीडियो जारी कर घटना के बारे में भ्रामक जानकारी नहीं फैलाने और अफवाहों पर ध्यान ना देकर शांति बनाए रखने की अपील की.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, मंदसौर में नेहरू बस स्टैंड के पास किसी बात पर दोनों पक्षों के लोग आपस में उलझ गए. कथित तौर पर जुलूस में कुछ असामाजित तत्वों ने माहौल बिगाड़ने के लिए एक धार्मिक स्थल पर पत्थर फेंक दिया, जिससे बाद बड़ी संख्या में दूसरे पक्ष के लोग जमा हो गए और नारेबाजी करने लगे. तनाव पूर्ण स्थिति बनते ही पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद आला अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और भीड़ को नियंत्रित किया. एसपी अभिषेक आनंद ने कहा, '' दोनों पक्षों की ओर से कुछ शिकायतें सामने आई हैं, जिस पर पुलिस संज्ञान लेकर जांच कर रही है. स्थिति नियंत्रण में है औऱ सभी पक्षों से अपील करूंगा कि भ्रामक जानकारी ना फैलाएं और शांति बनाए रखें, अफवाहों पर ध्यान न दें.''
गौरतलब है कि इस घटना के बाद मंदसौर पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लेते हुए संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस फोर्स की तैनाती की है.