मंदसौर : जिला मंदसौर के नारायनगढ़ थाना क्षेत्र में एक नौकर ने महज 20 हजार रु के लिए अपने ही मालिक को मौत के घाट उतार दिया. घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने घटना के बाद से फरार आरोपी नौकर को गिरफ्तार कर लिया है. मामला जिले के नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के सिंदपन गांव का है.
पुलिस ने किया अंधे कत्ल का खुलासा
पिछले मंगलवार को ग्राम सिंदपन निवासी मांगीलाल बावरी का खून से लथपथ शव जब ग्रामीणों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी थी. प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हुआ, जिसके बाद पुलिस ने दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो चौंकाने वाली बात सामने आई. पुलिस को समझ आ गया था कि दुकानदार की हत्या उसके नौकर ने हीकी है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी नौकर को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ. पता चला कि इस मामले में होटल पर काम करने वाले नौकर ने महज 20 हजार रु के लिए अपने मालिक को मौत के घाट उतारा था.
आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
घटना के बाद से ही नारायणगढ़ थाना पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरु कर दी थी. पता चला कि आरोपी को घटना के कुछ दिन पहले ही मृतक ने अपनी दुकान पर काम करने के लिए रखा था. लेकिन उसे क्या पता था कि यह भरोसा उसकी मौत का कारण बन जाएगा. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर करीब एक सप्ताह बाद सोमवार को फरार आरोपी राजू उर्फ सुखलाल पिता रामलाल भील को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पुलिस को देख पहेड़ा खदान की और भागा और गिर गया. चोट लगने पर पुलिस आरोपी को नारायणगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर पहुंची और उपचार कराने के बाद उसे जेल भेज दिया है.