मंदसौर: जिले में धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है. एक महिला ने अपने 2 बच्चों के साथ इस्लाम धर्म छोड़ हिंदू धर्म स्वीकार कर लिया. तीनों ने पूरे नियम-कानून और विधि- विधान से अपना धर्म परिवर्तन किया. मेहनाज से मीनाक्षी बनी महिला के अनुसार उसे अपने परिजन के व्यवहार से समस्या थी लिहाजा हिंदू धर्म अपना वो नए सिरे से जिंदगी को शुरु करना चाहती है. उसने धर्म परिवर्तन के बाद अपने ससुराल और मायके से सारे रिश्ते खत्म कर दिए.
'अपमान और मारपीट से तंग आकर किया धर्म परिवर्तन'
मामला मंदसौर के धमनार गांव का है. मेहनाज ने अपने दो बेटों मोहम्मद फैजान शेख और फरहान शेख के साथ हिंदू धर्म स्वीकार कर लिया. तीनों को बुधवार को मंदिर में पूरे विधि-विधान के साथ सनातन धर्म में शामिल कराया गया. धर्म परिवर्तन के बाद महिला का नाम मीनाक्षी हो गया जबकि उसके दोनों बेटों का नाम लव और कुश हो गया. मीनाक्षी ने बताया कि, " उसे अपने पुराने धर्म से कोई समस्या नहीं थी. मगर उसका खुद के घर में बहुत अपमान होता था, उन्हें और उनके बच्चों को इज्जत नहीं मिलती थी. उन्हें हर तरह से प्रताड़ित किया जाता था. इस मामले में उसके मायके पक्ष के लोग भी खुलकर साथ नहीं दे पाए लिहाजा उसने नई दुनिया बसाने के सोची और हिंदू धर्म स्वीकार कर लिया."
'हिंदू धर्म में महिलाओं का सम्मान किया जाता है'
मीनाक्षी ने बताया कि, "मेरी शादी को करीब 15 साल हो गए हैं. पति मारता पीटता था, मुझसे दुर्व्यवहार करता था, सम्मान नहीं करता था. वहीं, दूसरी तरफ मैंने देखा कि हिंदू धर्म में महिलाओं का सम्मान किया जाता है. इन सब से मैं काफी प्रभावित हुई. इसलिए मैंने सनातन धर्म स्वीकार किया. अब मेरा, मेरे ससुराल और मायके वालों से कोई संबंध नहीं है." इस दौरान हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष चैतन्य सिंह राजपूत और कई लोग मौजूद रहें.
यह भी पढ़ें: मुंबई से बैतूल पहुंचे 2 लोगों पर धर्मांतरण का आरोप, पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ दर्ज किया मामला मुंडन कराया मंत्र पढ़े, फैजान रिजवी से अंगद सनातनी बन घर वापसी, यह है धर्म परिवर्तन की वजह |
पूरी कानूनी प्रक्रिया से हुआ धर्मांतरण
चैतन्य सिंह राजपूत ने बताया कि, "करीब 2-3 महीने पहले मेहनाज ने धर्म परिवर्तन के लिए संपर्क किया था. जिसके बाद मध्य प्रदेश की धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 की धारा 10 के अनुसार सारी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी करते हुए धर्मांतरण कराया गया. इसके लिए पहले कलेक्टर के यहां आवेदन दिलवाया था, फिर अब गायत्री मंत्र का पाठ करके महिला और उसके बच्चों का शुद्धिकरण कराकर सनातन धर्म में शामिल कराया गया." चैतन्य सिंह राजपूत ने बताया, "वह अभी तक 47 लोगों का धर्म परिवर्तन कराकर हिंदू धर्म में शामिल करा चुके हैं. इसमें से 40 महिलाएं है. सभी मेरे संपर्क में हैं और सभी खुश हैं."